अपनी वेबसाइट पर परचेज़ इवेंट सेट अप करके और उन्हें Merchant Center से लिंक करके, सभी कन्वर्ज़न को ट्रैक किया जा सकता है. इस लेख में, वेबसाइट पर परचेज़ इवेंट सेट अप करने का तरीका बताया गया है.
शुरू करने से पहले
कन्वर्ज़न ट्रैक करने के लिए, पक्का करें कि Google टैग को आपकी वेबसाइट पर जोड़ा गया हो. अगर आपने पहले से कोई Google टैग नहीं जोड़ा है, तो नया Google टैग बनाएं और उसे अपनी वेबसाइट पर इस्तेमाल करें. Google टैग (gtag.js) इंस्टॉल करने का तरीका जानें.
यह कैसे काम करता है
कन्वर्ज़न डेटा इकट्ठा करने के लिए, आपको अपनी वेबसाइट पर परचेज़ इवेंट ट्रैक करने होंगे. इसके लिए, अपनी वेबसाइट पर इन इवेंट की जानकारी दें.
यहां दो उदाहरण दिए गए हैं. इनमें बताया गया है कि वेबसाइट से परचेज़ इवेंट कैसे भेजा जा सकता है.
पहला उदाहरण: वेबसाइट का पेज खुलने पर परचेज़ इवेंट भेजना
आपको अपनी वेबसाइट के उस पेज पर परचेज़ इवेंट जोड़ना चाहिए जिस पर कोई व्यक्ति खरीदारी की प्रोसेस को पूरा करता है. उदाहरण के लिए, इवेंट को खरीदारी की पुष्टि करने वाले पेज पर जोड़ा जा सकता है. यह पेज तब दिखता है, जब कोई व्यक्ति खरीदारी की प्रोसेस को पूरा कर रहा होता है. इस ट्यूटोरियल में, उस पेज पर इवेंट जोड़ने का तरीका बताया गया है जिस पर कोई व्यक्ति "खरीदें" बटन पर क्लिक करता है.
इवेंट को, <body> टैग के आखिर में <script> टैग में जोड़ें. इवेंट को सीधे तौर पर <script> टैग में जोड़ने से, पेज लोड होने पर इवेंट ट्रिगर होता है.
सैंपल कोड
दूसरा उदाहरण: वेबसाइट पर मौजूद किसी बटन पर खरीदार के क्लिक करने के बाद परचेज़ इवेंट भेजना
परचेज़ इवेंट को अलग-अलग तरीकों से सेट अप किया जा सकता है. ऐसा करने से, "खरीदें" बटन पर किसी व्यक्ति के क्लिक करने पर इवेंट ट्रिगर होता है. इवेंट सेट अप करने का एक तरीका यह है कि "खरीदें" बटन पर आईडी जोड़ें. इसके बाद, इवेंट लिसनर में इवेंट कोड जोड़ें. यहां दिए गए उदाहरण में, इवेंट सिर्फ़ तब भेजा जाएगा, जब कोई व्यक्ति ऐसे बटन पर क्लिक करेगा जिसके साथ आईडी के तौर पर purchase को जोड़ा गया हो.
सैंपल कोड
Merchant Center में परचेज़ इवेंट जोड़ना
कन्वर्ज़न के सोर्स इस्तेमाल करके, Merchant Center में परचेज़ इवेंट जोड़े जा सकते हैं.
Merchant Center में कन्वर्ज़न के सोर्स जोड़ने का तरीका जानें.