सूचना

इस सहायता केंद्र में, Merchant Center Next से जुड़े लेख दिखते हैं. अपग्रेड करने के बारे में ज़्यादा जानें और अक्सर पूछे जाने वाले सवालों के जवाब पाएं.

Merchant Center में अपनी सोशल प्रोफ़ाइल जोड़ना (सिर्फ़ अमेरिका के लिए)

Google के अलग-अलग प्लैटफ़ॉर्म पर अपना ब्रैंड दिखाने और खरीदारों को अपनी कम्यूनिटी से जोड़ने के लिए, Merchant Center में अपनी सोशल प्रोफ़ाइल शेयर करें. हम आपकी सोशल प्रोफ़ाइल को Google के सभी प्लैटफ़ॉर्म पर नॉलेज पैनल और लिस्टिंग में दिखा सकते हैं.

आपके पास एक बार में चार सोशल प्रोफ़ाइलें जोड़ने की सुविधा होती है.


फ़ायदे

सोशल हैंडल की मदद से, Merchant Center में अपनी सोशल मीडिया प्रोफ़ाइलें जोड़ी जा सकती हैं. इनमें दिए गए डेटा की पुष्टि की जाएगी और उसे कारोबारी या कंपनी वाले पैनल में दिखाया जाएगा. इससे कारोबारी या कंपनियां, Google पर अपनी सोशल प्रोफ़ाइलें दिखा पाएंगी. इससे आपको सोशल मीडिया में मौजूद जानकारी के आधार पर खरीदारी करने वाले लोगों का भरोसा जीतने में मदद मिलेगी.


निर्देश

यह पक्का करें कि आपने सोशल प्रोफ़ाइल की वेबसाइट का सही पता डाला हो. Google इस बात की पुष्टि नहीं करता कि सोशल प्रोफ़ाइल आपके कारोबार के बारे में है या नहीं.

Merchant Center के क्लासिक वर्शन के लिए, अपनी सोशल प्रोफ़ाइल की जानकारी जोड़ना

  1. अपने Merchant Center खाते में जाकर, टूल और सेटिंग आइकॉन टूल और सेटिंग मेन्यू का आइकॉन [Gear] पर क्लिक करें.
  2. "टूल" मेन्यू में जाकर, कारोबार की जानकारी पर क्लिक करें.
  3. “सोशल प्रोफ़ाइलें” सेक्शन में, सोशल मीडिया ड्रॉप डाउन मेन्यू पर क्लिक करें.
  4. जिस सोशल मीडिया प्रोफ़ाइल को जोड़ना है उसके आइकॉन पर क्लिक करें.
  5. “वेबसाइट का पता” सेक्शन में, अपनी सोशल प्रोफ़ाइल की वेबसाइट का पता डालें.
  6. ज़्यादा सोशल प्रोफ़ाइलें जोड़ने के लिए, सोशल प्रोफ़ाइल जोड़ें पर क्लिक करें.
  7. सेव करें पर क्लिक करें.

Merchant Center Next के लिए, अपनी सोशल प्रोफ़ाइल की जानकारी जोड़ना

  1. अपने Merchant Center खाते में जाकर, बाएं पैनल में मौजूद कारोबार की जानकारी पर क्लिक करें.
  2. “कारोबार की जानकारी” कार्ड पर, कारोबार की जानकारी में बदलाव करें पर क्लिक करें.
  3. “सोशल प्रोफ़ाइलें” सेक्शन में, सोशल मीडिया ड्रॉप डाउन मेन्यू पर क्लिक करें.
  4. जिस सोशल मीडिया प्रोफ़ाइल को जोड़ना है उसके आइकॉन को चुनें.
  5. “वेबसाइट का पता” फ़ील्ड में, अपनी सोशल प्रोफ़ाइल का यूआरएल डालें.
  6. एक से ज़्यादा सोशल प्रोफ़ाइल जोड़ने के लिए, सोशल प्रोफ़ाइल जोड़ें बटन पर क्लिक करें.
  7. सेव करें पर क्लिक करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12926676463690399555
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false