सूचना

इस सहायता केंद्र पर Merchant Center Next और Merchant Center के क्लासिक वर्शन, दोनों का कॉन्टेंट उपलब्ध है. हर लेख में सबसे ऊपर दिए गए लोगो को देखें. इससे पता चलेगा कि क्या आपको Merchant Center के उसी वर्शन का लेख दिख रहा है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है. 

Business Profile में मौजूद अपने स्टोर की प्रोफ़ाइल की परफ़ॉर्मेंस को Merchant Center में ट्रैक करना

Merchant Center Next के लेखों के लिए उपयोगकर्ता की पसंद का आइकॉन

Merchant Center की मदद से, Google Search और Maps पर Business Profile में मौजूद अपने स्टोर की प्रोफ़ाइल की परफ़ॉर्मेंस पर नज़र रखी जा सकती है. इसके लिए, किसी दी हुई समयावधि में अलग-अलग तरह की मेट्रिक को ट्रैक करें. Google Business Profile में मौजूद अपने स्टोर की प्रोफ़ाइल को Merchant Center से जोड़ने का तरीका जानें.

इस पेज पर मौजूद जानकारी


Business Profile में मौजूद अपने स्टोर की प्रोफ़ाइल की परफ़ॉर्मेंस मेट्रिक को Merchant Center में कैसे देखें?

  1. Merchant Center में साइन इन करके, परफ़ॉर्मेंस > स्टोर को चुनें
  2. कोई समयावधि और अपनी पसंद की मेट्रिक को चुनें

क्या आपका स्टोर नहीं है या आपको अपने ऑनलाइन स्टोर पर मौजूद प्रॉडक्ट की परफ़ॉर्मेंस को ट्रैक करना है? Merchant Center में अपने प्रॉडक्ट की परफ़ॉर्मेंस को ट्रैक करने का तरीका जानें.


Business Profile की कौनसी मेट्रिक उपलब्ध हैं?

यहां पर Business Profile के उन इंटरैक्शन मेट्रिक की पूरी सूची दी गई है जिन्हें ट्रैक किया जा सकता है. इंटरैक्शन मेट्रिक की रिपोर्ट, हर दिन के डेटा के हिसाब से तैयार की जाती है. हालांकि, नतीजे जारी होने में तीन से चार दिन लग सकते हैं. तारीख वाले सभी इवेंट, Business Profile में मौजूद आपके स्टोर की प्रोफ़ाइल के टाइम ज़ोन के हिसाब से रिपोर्ट किए जाते हैं.

सभी इंटरैक्शन

जानें कि Business Profile की मदद से Google Search और Maps पर दिखाई गई, आपके स्टोर की प्रोफ़ाइल का इस्तेमाल करके कितनी बार लोगों ने आपको काॅल किया, मैसेज किया, स्टोर तक पहुंचने के निर्देशों का अनुरोध किया या आपकी वेबसाइट पर क्लिक किया.

वेबसाइट क्लिक

जानें कि Business Profile की मदद से Google Search और Maps पर दिखाई गई, आपके स्टोर की प्रोफ़ाइल का इस्तेमाल करके कितनी बार लोगों ने आपकी वेबसाइट पर क्लिक किया.

कॉल

जानें कि Business Profile की मदद से Google Search और Maps पर दिखाई गई, आपके स्टोर की प्रोफ़ाइल का इस्तेमाल करके कितनी बार लोगों ने आपको कॉल किया.

मैसेज

जानें कि Business Profile की मदद से Google Search और Maps पर दिखाई गई, आपके स्टोर की प्रोफ़ाइल का इस्तेमाल करके कितनी बार लोगों ने आपको मैसेज भेजा.

निर्देश

जानें कि Business Profile की मदद से Google Search और Maps पर दिखाई गई, आपके स्टोर की प्रोफ़ाइल का इस्तेमाल करके कितनी बार लोगों ने स्टोर तक पहुंचने के लिए निर्देशों का अनुरोध किया.


Business Profile में मौजूद अपनी प्रोफ़ाइल की परफ़ॉर्मेंस मेट्रिक को कैसे समझें?

परफ़ॉर्मेंस ग्राफ़

इसकी मदद से, समय के साथ परफ़ॉर्मेंस मेट्रिक में हुए बदलाव को देखा जा सकता है.

  • लंबी या छोटी समयावधि का डेटा देखने के लिए, तारीख चुनने वाले टूल का इस्तेमाल करें.
  • छोटी समयावधि का इस्तेमाल, किसी खास समय में प्रॉडक्ट की परफ़ॉर्मेंस पर फ़ोकस करने के लिए किया जा सकता है. उदाहरण के लिए, छुट्टियों के सीज़न में.
  • तारीख चुनने वाले टूल में लंबी समयावधि सेट करने से, संभावित खरीदारों के बीच चल रहे साइक्लिकल ट्रेंड का पता चलता है.
  • तारीख चुनने वाले टूल से “तुलना करें” टॉगल को चालू करने पर, टाइम सीरीज़ ग्राफ़ के लिए भी तुलनाएं दिखती हैं. डिफ़ॉल्ट रूप से, स्कोरकार्ड में मौजूद मेट्रिक में आपको चुनी गई पिछली समयावधि के साथ, नए डेटा की तुलना करके दिखाया जाता है. भले ही, 'तुलना करें' टॉगल बंद ही क्यों न हो.
ध्यान दें: पूरी जानकारी देखने के लिए, यह पक्का करें कि आपने सभी स्टोर की पुष्टि की हो.
  • अगर एक से ज़्यादा स्टोर जोड़े गए हैं और उनमें से कुछ स्टोर की पुष्टि नहीं की गई है, तो एक चेतावनी वाला बैनर दिखता है और उन स्टोर की पुष्टि करने के लिए स्टोर पेज पर रीडायरेक्ट कर दिया जाता है.
  • अगर सिर्फ़ एक स्टोर जोड़ा गया है और उसकी पुष्टि नहीं की गई है, तो यह टैब आपको स्टोर की पुष्टि करने के लिए रीडायरेक्ट कर देगा.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17641692441804189336
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false