सूचना

इस सहायता केंद्र पर Merchant Center Next और Merchant Center के क्लासिक वर्शन, दोनों का कॉन्टेंट उपलब्ध है. हर लेख में सबसे ऊपर दिए गए लोगो को देखें. इससे पता चलेगा कि क्या आपको Merchant Center के उसी वर्शन का लेख दिख रहा है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है. 

लॉयल्टी प्रोग्राम [loyalty_program]

Merchant Center के क्लासिक वर्शन पर लेख के हेडर के लिए पसंद का आइकॉन.

लॉयल्टी प्रोग्राम [loyalty_program] एट्रिब्यूट की मदद से, Merchant Center खाते में सदस्यों के लिए तय की गई कीमतें और लॉयल्टी पॉइंट सेट अप किए जा सकते हैं. इस एट्रिब्यूट को जोड़ने पर, Google आपके लॉयल्टी प्रोग्राम के फ़ायदे सभी Google प्रॉपर्टीज़ पर बेहतर तरीके से दिखा पाता है.

इस पेज पर मौजूद जानकारी


कब इस्तेमाल करें

Optional ज़रूरी नहीं है

लॉयल्टी प्रोग्राम [loyalty_program], एक ग्रुप एट्रिब्यूट है. इसका इस्तेमाल करना सभी प्रॉडक्ट के लिए ज़रूरी नहीं है. इसका इस्तेमाल, Merchant Center में सेटअप किए गए लॉयल्टी प्रोग्राम के सदस्यों के लिए किया जाता है. इससे आपके प्रॉडक्ट के लिए, लॉयल्टी प्रोग्राम के तहत तय की गई कीमत और लॉयल्टी पॉइंट की जानकारी मिलती है.

ध्यान दें: लॉयल्टी प्रोग्राम [loyalty_program], अमेरिका और जापान के कारोबारियों या कंपनियों के लिए उपलब्ध है. यह एट्रिब्यूट सिर्फ़ तब ज़रूरी होता है, जब आपको लॉयल्टी प्रोग्राम के ऑफ़र लेवल के फ़ायदे और सदस्यों के लिए कीमतें दिखानी हों.

सब-एट्रिब्यूट

लॉयल्टी प्रोग्राम [loyalty_program] एट्रिब्यूट में ये छह सब-एट्रिब्यूट शामिल होते हैं:

  • प्रोग्राम का लेबल [program_label] (ज़रूरी है): यह लॉयल्टी प्रोग्राम का लेबल है. इसे Merchant Center में आपके लॉयल्टी प्रोग्राम की सेटिंग में सेट किया जाता है. इस सब-एट्रिब्यूट की मदद से, Google आपके लॉयल्टी प्रोग्राम को, ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले ऑफ़र के साथ दिखा सकता है.
  • टियर लेबल [tier_label] (ज़रूरी है): टियर लेबल [tier_label] सब-एट्रिब्यूट की मदद से, हर टियर के बीच ऑफ़र लेवल के फ़ायदों में अंतर किया जा सकता है. इस वैल्यू को Merchant Center में आपके प्रोग्राम की सेटिंग में भी सेट किया गया है और फ़ीड में बदलाव करने के लिए यह ज़रूरी है. भले ही, आपके लॉयल्टी प्रोग्राम में सिर्फ़ एक टियर हो.
  • लॉयल्टी पॉइंट [loyalty_points] (ज़रूरी नहीं): लॉयल्टी पॉइंट [loyalty_points] एक कस्टम एट्रिब्यूट है. इससे उन पॉइंट के बारे पता चलता है जो खरीदारों को आपकी वेबसाइट पर प्रॉडक्ट खरीदने पर मिलते हैं. यह एक पूरी संख्या होनी चाहिए, क्योंकि फ़्रैक्शन (दशमलव अंकों) का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. लॉयल्टी पॉइंट [loyalty_points] सब-एट्रिब्यूट की वैल्यू को टियर लेवल पर सेट किया जा सकता है.
  • कैशबैक [cashback_for_future_use] (ज़रूरी नहीं): आने वाले समय में इस्तेमाल के लिए रिज़र्व रखा गया है
  • कीमत [price]: इस सब-एट्रिब्यूट की मदद से, फ़ीड में सदस्य के लिए खास कीमतें जोड़ी जा सकती हैं. यह जानकारी, सदस्यों के अलावा अन्य लोगों के लिए तय की गई कीमत के साथ दिखेगी. इससे खरीदारों को, आपके प्रोग्राम में शामिल होने के फ़ायदों के बारे में पता चल पाएगा.
  • सदस्यों के लिए तय की गई कीमत लागू होने की तारीख [member_price_effective_date] (ज़रूरी नहीं): इस सब-एट्रिब्यूट की मदद से, कारोबारी या कंपनियां यह तय कर सकेंगी कि सदस्यों को उनके लिए तय की गई कीमत का फ़ायदा कब से कब तक मिलेगा.

ध्यान दें: लॉयल्टी पॉइंट [loyalty_points] और प्रोग्राम का लेबल [program_label] सब-एट्रिब्यूट की वैल्यू का इस्तेमाल, सिर्फ़ अमेरिका और जापान के कारोबारी या कंपनियां कर सकती हैं. कीमत [price] सब-एट्रिब्यूट, सिर्फ़ अमेरिका में रहने वाले कारोबारियों या कंपनियों के लिए उपलब्ध है.

अमेरिका के कारोबारी या कंपनियां, अपने लॉयल्टी प्रोग्राम के शिपिंग लेवल के फ़ायदे भी दिखा सकती हैं. लॉयल्टी प्रोग्राम की शिपिंग सेटिंग कॉन्फ़िगर करने के बारे में ज़्यादा जानें.

जापान के कारोबारी या कंपनियां, लॉयल्टी प्रोग्राम के फ़ायदे के तौर पर लॉयल्टी पॉइंट ही दे सकती हैं. Merchant Center में लॉयल्टी प्रोग्राम सेट अप करते समय, पॉइंट हासिल करने का डिफ़ॉल्ट अनुपात सेट किया जा सकता है. डिफ़ॉल्ट रूप से, सभी ऑफ़र लॉयल्टी प्रोग्राम के इस फ़ायदे के साथ दिखाए जाएंगे. अगर आपके पास ऐसे प्रॉडक्ट हैं जिनके लिए मिलने वाले पॉइंट, इन्हें पाने के डिफ़ॉल्ट अनुपात से मेल नहीं खाते, तो प्रोग्राम का लेबल [program_label], टियर लेबल [tier_label], और लॉयल्टी पॉइंट [loyalty_points] का इस्तेमाल, लॉयल्टी प्रोग्राम [loyalty_program] एट्रिब्यूट में डिफ़ॉल्ट तौर पर लागू होने वाली सेटिंग को बदलने के लिए किया जा सकता है.


फ़ॉर्मैट

फ़ॉर्मैट करने के इन दिशा-निर्देशों को अपनाएं, ताकि Google आपका सबमिट किया गया डेटा समझ सके. प्रॉडक्ट डेटा सबमिट करने के बारे में ज़्यादा जानें

टाइप स्ट्रिंग (यूनिकोड वर्ण. हमारा सुझाव: सिर्फ़ ASCII)

यहां दिए गए उदाहरण में 1,000 रुपये वाले ऑफ़र के बारे में बताया गया है. इसमें लॉयल्टी प्रोग्राम के दो टीयर मौजूद हैं: 'सिल्वर' और 'गोल्ड’. सिल्वर टीयर वाले सदस्यों को 10 पॉइंट मिलते हैं और गोल्ड टीयर वाले सदस्यों को 20 पॉइंट मिलते हैं.

फ़ाइल फ़ॉर्मैट वैल्यू का उदाहरण
टेक्स्ट फ़ीड

सबमिट किए जा रहे सब-एट्रिब्यूट को शामिल करके, एट्रिब्यूट हेडर का फ़ॉर्मैट तय करें. लॉयल्टी प्रोग्राम [loyalty_program] एट्रिब्यूट को शामिल करें. इसके बाद, ब्रैकेट में उन सब-एट्रिब्यूट के नाम जोड़ें जो आपको सबमिट करने हैं. कोलन ( : ) का इस्तेमाल करके इन नामों को अलग करें. कोटेशन मार्क का इस्तेमाल न करें.

प्रोग्राम का लेबल [program_label] और टियर लेबल [tier_label] सब-एट्रिब्यूट की वैल्यू हमेशा सबमिट करना ज़रूरी है.

उदाहरण के लिए, प्रोग्राम लेबल [program_label], टियर लेबल [tier_label], कीमत [price], लॉयल्टी पॉइंट [loyalty_points], और सदस्यों के लिए तय की गई कीमत लागू होने की तारीख [member_price_effective_date] इन पांच सब-एट्रिब्यूट की वैल्यू सबमिट करने के लिए, यह एट्रिब्यूट हेडर सबमिट करें:

loyalty_program(program_label:tier_label:price:loyalty_points:member_price_effective_date)

अगर आपने कुछ ही प्रॉडक्ट के लिए सब-एट्रिब्यूट की वैल्यू दी हैं, तो प्लेसहोल्डर के तौर पर कोलन ( : ) का इस्तेमाल किया जा सकता है. अपने एट्रिब्यूट हेडर में प्लेसहोल्डर फ़ील्ड भी दिखाएं. उदाहरण के लिए, अगर आपके सभी प्रॉडक्ट के लिए पॉइंट ऑफ़र किए जाते हैं, लेकिन सिर्फ़ कुछ ही प्रॉडक्ट पर, सदस्यों के लिए कीमत तय की जा सकती है, तो आपका डेटा कुछ ऐसा दिखना चाहिए

एट्रिब्यूट हेडर: loyalty_program(program_label:tier_label:price:loyalty_points:member_price_effective_date)

सदस्यों के लिए तय की गई कीमत के साथ उपलब्ध प्रॉडक्ट: program_label:tier_label:price:loyalty_points:member_price_effective_date

ऐसा प्रॉडक्ट जिसकी कीमत सदस्यों के लिए तय नहीं की गई है:

program_label:tier_label::loyalty_points:

एक्सएमएल फ़ीड

<g:loyalty_program>

<g:program_label>my_loyalty_program</g:program_label>

<g:tier_label>silver</g:tier_label>

<g:price>10.00 USD</g:price>

<g:loyalty_points>10</g:loyalty_points>

<g:member_price_effective_date>2017-05-11T00:01:59-0800/2017-06-21T22:13:59-0800</g:member_price_effective_date>

</g:loyalty_program>

<g:loyalty_program>

<g:program_label>my_loyalty_program</g:program_label>

<g:tier_label>gold</g:tier_label>

<g:price>900 INR</g:price>

<g:loyalty_points>20</g:loyalty_points>

<g:member_price_effective_date>2017-05-11T00:01:59-0800/2017-06-21T22:13:59-0800</g:member_price_effective_date>

</g:loyalty_program>

अगर आपको Content API के लिए अपना डेटा फ़ॉर्मैट करना है, तो Content API for Shopping देखें.

अगर आपने लॉयल्टी प्रोग्राम की जानकारी देने के लिए पूरक फ़ीड का इस्तेमाल किया है, तो फ़ॉर्मैटिंग का यह उदाहरण देखें

कॉलम

एंट्री का उदाहरण

loyalty_program(program_label:tier_label:price:cashback_for_future_use:loyalty_points:member_price_effective_date)

loyalty_program my_loyalty_program:silver:10 USD::10:, my_loyalty_program:gold:9 USD::20:2017-05-11T00\:01\:59-0800/2017-06-21T22\:13\:59-0800 
'सदस्यों के लिए तय की गई कीमत लागू होने की तारीख' सब-एट्रिब्यूट की वैल्यू सबमिट करने के दौरान, सिर्फ़ टेक्स्ट फ़ीड के लिए, कोलन के आगे बैकस्लैश ("\") का इस्तेमाल करना ज़रूरी है. एपीआई या एक्सएमएल के लिए ऐसा करने की ज़रूरत नहीं है.
ध्यान दें: शिपिंग के फ़ायदे सेट अप करने के लिए, प्रोग्राम लेबल और टियर लेबल का इस्तेमाल किया जाएगा. लॉयल्टी प्रोग्राम की शिपिंग सेटिंग कॉन्फ़िगर करने के बारे में ज़्यादा जानें.
  • टेक्स्ट फ़ीड के लिए, कोलन लगाना ज़रूरी है.
  • अगर कुछ सब-एट्रिब्यूट मौजूद नहीं हैं, तो उन्हें खाली स्ट्रिंग के तौर पर दिखाएं.
  • सदस्यता के अलग-अलग टीयर की वैल्यू को कॉमा लगाकर अलग करें. कॉमा के बाद स्पेस न दें.

ज़रूरी शर्तें

Google पर अपने लॉयल्टी प्रोग्राम के फ़ायदे दिखाने के लिए, आपको ये ज़रूरी शर्तें पूरी करनी होंगी. इन्हें पूरा न करने पर, हम आपके लॉयल्टी प्रोग्राम को अस्वीकार कर देंगे. इसकी जानकारी, आपके Merchant Center खाते में दी जाएगी.

  • पक्का करें कि लॉयल्टी प्रोग्राम, Google के एडिटोरियल स्टैंडर्ड का पालन करता हो. इसके लिए, सहायता केंद्र पर जाएं और देखें कि आपके फ़ायदे और प्रोग्राम का डेटा, ज़रूरी शर्तों के मुताबिक हो.
  • पक्का करें कि लॉयल्टी पॉइंट [loyalty_points] एट्रिब्यूट के कीमत [price] सब-एट्रिब्यूट की मुद्रा, कीमत [price] एट्रिब्यूट की मुद्रा से मेल खाती हो.
  • पक्का करें कि लॉयल्टी पॉइंट [loyalty_points] एट्रिब्यूट के कीमत [price] सब-एट्रिब्यूट की वैल्यू, कीमत [price] एट्रिब्यूट की वैल्यू के ज़्यादा न हो.
  • पक्का करें कि लॉयल्टी पॉइंट [loyalty_points] एट्रिब्यूट के प्रोग्राम लेबल [program_label] और टियर लेबल [tier_label] सब-एट्रिब्यूट की वैल्यू, आपके Merchant Center खाते में कॉन्फ़िगर किए गए प्रोग्राम लेबल और टियर लेबल में से किसी एक एट्रिब्यूट की वैल्यू से मेल खाती हो.
  • पक्का करें कि Google को दिया गया डेटा, आपकी वेबसाइट पर दिखाए गए डेटा से मेल खाता हो. Google इस बात की जांच करेगा कि Merchant Center में सबमिट किए गए फ़ायदे और प्रोग्राम की जानकारी, आपकी वेबसाइट पर दिखाई गई जानकारी से मेल खाती हो.
  • पक्का करें कि सदस्यों के लिए तय की गई कीमतें, आपकी वेबसाइट पर साफ़ तौर पर दिखें. ये कीमतें, पीडीपी (छूट की रकम या प्रतिशत के तौर पर) या लॉयल्टी प्रोग्राम की खास जानकारी देने वाले पेज पर दिखती हैं.
  • सदस्यों के लिए तय की गई कीमत लागू होने की तारीख [member_price_effective_date] सब-एट्रिब्यूट की वैल्यू के तौर पर दी गई तारीख कब से कब तक लागू होगी, यह बताने के लिए ISO 8601 स्टैंडर्ड का इस्तेमाल करें.

सबसे सही तरीके

अपने लॉयल्टी प्रोग्राम की परफ़ॉर्मेंस बेहतर करने के लिए, इन सबसे सही तरीकों की मदद से लॉयल्टी प्रोग्राम को ऑप्टिमाइज़ किया जा सकता है. इन तरीकों से, ज़रूरी शर्तों को पूरा करने के अलावा और भी कई काम किए जा सकते हैं.

  • सदस्यों के लिए तय की गई कीमतों के लिए, सटीक वैल्यू सबमिट करें. उदाहरण के लिए, 100.12 रुपये के बजाय 101 रुपये सबमिट करें. ऐसा न करने पर, हम सबमिट की गई वैल्यू को पूरे अंकों में बदल देंगे.
  • लॉयल्टी प्रोग्राम [loyalty_program] वाले एट्रिब्यूट के कीमत सब-एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करें. साथ ही, फ़ीड के लिए नियम सेट अप करने के बजाय, सदस्यों के लिए तय की गई कीमतों का फ़ीड अपडेट करें. ऐसा तब तक करें, जब तक आपके सभी प्रॉडक्ट पर, सदस्यों के लिए एक जैसी छूट की सुविधा उपलब्ध हो. इससे आपको ज़्यादा सटीक जानकारी मिलेगी. साथ ही, लॉयल्टी प्रोग्राम की कीमतें दिखाने की मंज़ूरी न मिलने की संभावना भी कम हो जाएगी.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7598437471631808943
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false