कंपैरिज़न शॉपिंग सर्विस का इस्तेमाल करके विज्ञापन देने के बारे में जानकारी

'कंपैरिज़न शॉपिंग सर्विस' (सीएसएस) का इस्तेमाल करके व्यापारी या कंपनियां, इन देशों में Google पर, शॉपिंग विज्ञापन और मुफ़्त में दिखाई जाने वाली प्रॉडक्ट लिस्टिंग दिखा सकती हैं: ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, चेक गणराज्य, डेनमार्क, फ़िनलैंड, फ़्रांस, जर्मनी, ग्रीस, हंगरी, आयरलैंड, इटली, नीदरलैंड्स, नॉर्वे, पोलैंड, पुर्तगाल, रोमानिया, स्लोवाकिया, स्पेन, स्वीडन, स्विट्ज़रलैंड, और यूनाइटेड किंगडम.

इस पेज पर मौजूद जानकारी

यह सुविधा कैसे काम करती है

व्यापारियों/कंपनियों की तरफ़ से काम करने वाली कंपैरिज़न शॉपिंग सर्विस, उनके लिए Google के सामान्य खोज नतीजों के पेज पर शॉपिंग विज्ञापन दिखाने के लिए बिड लगा सकती हैं.

इसका मतलब है कि कारोबारी या कंपनी के रूप में, Google के सामान्य खोज नतीजों के पेज पर कई तरीकों से शॉपिंग विज्ञापन दिखाए जा सकते हैं: किसी भी सीएसएस को अपना प्रॉडक्ट डेटा दें. इसमें Google Shopping भी शामिल है. आप चाहें, तो एक साथ एक से ज़्यादा सीएसएस का इस्तेमाल करें. दूसरी सीएसएस की तरह Google Shopping भी, कारोबारी या कंपनी की तरफ़ से बिड लगा सकता है.

शॉपिंग विज्ञापनों (सीएसएस) के काम करने का तरीका

सीएसएस जिस भी कारोबारी या कंपनी की तरफ़ से काम करती हैं उसके लिए, एक अलग Merchant Center खाते का इस्तेमाल करती हैं. इससे सीएसएस, कारोबारी या कंपनी के लिए इन्वेंट्री अपलोड कर सकती है. साथ ही, उसके लिए शॉपिंग कैंपेन चला सकती है. Business Profile को लिंक करने के अनुरोध मैनेज करने का तरीका जानें

ध्यान दें: सभी कैंपेन, शॉपिंग विज्ञापनों की नीतियों और प्रॉडक्ट डेटा से जुड़ी शर्तों के मुताबिक होने चाहिए. उदाहरण के लिए, इसका मतलब है कि शॉपिंग विज्ञापनों पर क्लिक करके, लोग सीधे किसी कारोबारी या कंपनी के ऐसे लैंडिंग पेज पर पहुंचने चाहिए जहां वे विज्ञापन में दिखाए गए प्रॉडक्ट को खरीद सकें.

सीएसएस कार्यक्रम वाले देशों में, Google के सामान्य खोज नतीजों के पेजों पर दिखने वाले शॉपिंग विज्ञापन, यह भी दिखाएंगे कि ऑफ़र को किस सीएसएस ने अपलोड किया है. इसे विज्ञापन के सबसे नीचे दिखाए गए “सीएसएस के ज़रिए” वाले लिंक में देखा जा सकता है. अगर लोग इस लिंक पर क्लिक करते हैं, तो वे सीएसएस की वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे.

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
15584083821552661416
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false
false
false
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू