सूचना

इस सहायता केंद्र में, Merchant Center Next से जुड़े लेख दिखते हैं. अपग्रेड करने के बारे में ज़्यादा जानें और अक्सर पूछे जाने वाले सवालों के जवाब पाएं.

टारगेट किए गए उस देश को सेट अप करना जहां आपके डेटा फ़ीड में शामिल प्रॉडक्ट बेचे जाते हैं

टारगेट किए गए देश, वे देश होते हैं जहां आपके प्रॉडक्ट डेटा में शामिल प्रॉडक्ट बेचे जाते हैं. Merchant Center का खाता बनाते समय, टारगेट किए गए देशों को सेट-अप किया जा सकता है. इसके अलावा, Merchant Center खाते के 'आपका कारोबार' सेक्शन में जाकर, टारगेट करने के लिए नए देश जोड़े जा सकते हैं या मौजूदा देशों की जानकारी में बदलाव किया जा सकता है.

टारगेट करने के लिए चुने गए किसी देश के लिए अपलोड किया गया सामान, उस देश की ज़रूरी शर्तों के मुताबिक होना चाहिए. इनमें फ़ीड की खास बातों और नीतियों के साथ-साथ, भाषा और मुद्रा की ज़रूरी शर्तें भी शामिल हैं.

अगर कोई सामान, टारगेट किए गए किसी देश की ज़रूरी शर्तें पूरी नहीं करता है, तो उसे उस देश के लिए अस्वीकार कर दिया जाएगा. साथ ही, आपको Merchant Center के “प्रॉडक्ट” सेक्शन में प्रॉडक्ट की जानकारी वाले पेज पर, समस्या के बारे में जानकारी दिखेगी. इसमें उन देशों की जानकारी शामिल होती है जहां प्रॉडक्ट नहीं दिखाया जाएगा.


इसके बाद क्या

  • शॉपिंग विज्ञापनों के लिए शॉपिंग कैंपेन में टारगेट किए गए देश/इलाके, Merchant Center में टारगेट किए गए देशों से मेल खाने चाहिए या उनमें शामिल होने चाहिए.
  • Google, किसी ऐसे देश के लोगों को भी आपके ऑफ़र दिखा सकता है जिसे आपने टारगेट नहीं किया है. इससे उन लोगों को मदद मिलती है जिनकी दिलचस्पी, उनके देश से बाहर बेचे जा रहे प्रॉडक्ट में है. अगर Google Ads में किसी देश को टारगेट नहीं किया जा रहा है, तो उस देश से मिले क्लिक मुफ़्त होंगे.
  • टारगेट किए गए कुछ देशों में शॉपिंग विज्ञापन की सुविधा, बीटा वर्शन में उपलब्ध है. Shopping के लिए टारगेट किए गए अन्य देशों और शॉपिंग विज्ञापनों के बीटा वर्शन वाले देशों के बीच, इन विज्ञापनों की परफ़ॉर्मेंस और ट्रैफ़िक में काफ़ी अंतर हो सकता है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3708401528633451615
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false