सूचना

इस सहायता केंद्र में, Merchant Center Next से जुड़े लेख दिखते हैं. अपग्रेड करने के बारे में ज़्यादा जानें और अक्सर पूछे जाने वाले सवालों के जवाब पाएं.

Merchant Center के लिए प्रॉडक्ट फ़ाइल बनाना

प्रॉडक्ट फ़ाइल में उन प्रॉडक्ट की लिस्ट होती है जिन्हें आपको Google पर दिखाना है. फ़ाइल में अपने प्रॉडक्ट जोड़ते समय, आपको अलग-अलग दे का डेटा असाइन करना होगा. इस डेटा को “एट्रिब्यूट” कहा जाता है. एट्रिब्यूट से, आपके प्रॉडक्ट के बारे में जानकारी मिलती है, जैसे कि प्रॉडक्ट की कीमत, खरीदारी के लिए उपलब्धता, और दूसरी अहम जानकारी. प्रॉडक्ट फ़ाइल तैयार होने के बाद, इसे Merchant Center में जोड़ा जा सकता है.

इस पेज पर मौजूद जानकारी


झटपट जवाब

एट्रिब्यूट क्या होते हैं?

एट्रिब्यूट किसी प्रॉडक्ट के बारे में बताने वाले डेटा पॉइंट होते हैं. स्थिति [condition] और खरीदारी के लिए उपलब्धता [availability] जैसे कुछ एट्रिब्यूट में, मानकों के मुताबिक बनाई गई या स्वीकार की गई वैल्यू हो सकती हैं. इसके अलावा, आईडी [id] या टाइटल [title] जैसे दूसरे एट्रिब्यूट आपके लिए खाली छोड़े गए हैं. इसमें अपने हर प्रॉडक्ट से जुड़ी जानकारी भरी जा सकती है. जब सामान की सही जानकारी देने के लिए ज़रूरी और सुझाए गए एट्रिब्यूट इस्तेमाल किए जाते हैं, तो लोगों को आपका सामान खोजने में आसानी होती है.

फ़ाइल के कौनसे फ़ॉर्मैट स्वीकार किए जाते हैं?

.txt, .xml या .tsv फ़ॉर्मैट का इस्तेमाल किया जा सकता है. फ़ाइलों का साइज़ चार जीबी तक हो सकता है.

मैं अपनी फ़ाइल को Merchant Center में कैसे जोड़ूं?

जब आपकी प्रॉडक्ट फ़ाइल तैयार हो जाती है, तो एक बार अपलोड करके फ़ाइल जोड़ी जा सकती है या किसी दूसरी वेबसाइट से फ़ाइल का लिंक दिया जा सकता है. अगर फ़ाइल को किसी वेबसाइट या सर्वर पर होस्ट किया जाता है, तो देख लें कि आपने जो लिंक दिया है वह http://, https:// या sftp:// से शुरू हो.


प्रॉडक्ट फ़ाइल बनाते समय क्या होगा

फ़ाइल फ़ॉर्मैट

Merchant Center के लिए, दो तरह की प्रॉडक्ट फ़ाइलों का इस्तेमाल किया जा सकता है: टेबल में व्यवस्थित डेटा वाली स्प्रेडशीट या एक्सएमएल. हर फ़ाइल फ़ॉर्मैट के अपने फ़ायदे और कमियां हैं.

सभी को बड़ा करें

स्प्रेडशीट का उदाहरण
आईडी [id] टाइटल [title] ब्यौरा [description] कीमत [price] स्थिति [condition] लिंक [link]
GooglePixel6a-US Pixel 6a यह ज़्यादा किफ़ायती, तेज़ चलने वाला, और सुरक्षित Google फ़ोन है. 449.00 new https://store.google.com/product/pixel_6a

पहले से ही, अपनी वेबसाइट से एक्सएमएल फ़ाइल जनरेट की जा सकती है. इससे फ़ाइल को, Merchant Center में जोड़ते समय आसानी होती है. हालांकि, स्प्रेडशीट के मुकाबले, एक्सएमएल जनरेट करने में ज़्यादा तकनीकी विशेषज्ञता की ज़रूरत होती है.

एक्सएमएल का उदाहरण

<?xml version="1.0"?>
<rss xmlns:g="http://base.google.com/ns/1.0" version="2.0">
<channel>
<title>Example - Google Store</title>
<link>https://store.google.com</link>
<description>This is an example of a basic RSS 2.0 document containing a single item</description>
<item>

<g:id>TV_123456</g:id>
<g:title>Google Chromecast with Google TV</g:title>
<g:description>Chromecast with Google TV brings you the entertainment you love, in up to 4K HDR</g:description>
<g:link>https://store.google.com/product/chromecast_google_tv</g:link> <g:image_link>https://images.example.com/TV_123456.png</g:image_link> <g:condition>new</g:condition>
<g:availability>in stock</g:availability>
<g:price>49.99 USD</g:price>
<g:shipping>

<g:country>US</g:country>
<g:service>Standard</g:service>
<g:price>7.99 USD</g:price>

</g:shipping>
<g:gtin>123456789123</g:gtin>
<g:brand>Google</g:brand>

</item>
</channel>
</rss>

एट्रिब्यूट

आपको जो प्रॉडक्ट फ़ाइल देनी है उसमें एट्रिब्यूट को ठीक से सेट अप करना होगा. कुछ एट्रिब्यूट ज़रूरी होते हैं, जबकि कुछ ज़रूरी नहीं होते हैं. फ़ाइल को सेट अप करते समय, प्रॉडक्ट डेटा स्पेसिफ़िकेशन के मुताबिक काम करना ज़रूरी है. गलत फ़ॉर्मैट की वजह से हो सकता है कि Google आपके प्रॉडक्ट को Merchant Center में न जोड़ पाए.

एट्रिब्यूट की सूची खोलें

फ़ाइल एक्सटेंशन

प्रॉडक्ट फ़ाइल बनाते समय, फ़ाइल को इस्तेमाल किए जा सकने वाले फ़ाइल टाइप में ज़रूर सेव करें. इसके लिए, इनमें से कोई सही फ़ाइल नाम एक्सटेंशन चुनें.


प्रॉडक्ट फ़ाइल बनाना शुरू करना

दिशा-निर्देश के बाकी हिस्से में, हम आपको टेबल में व्यवस्थित डेटा वाली स्प्रेडशीट का इस्तेमाल करके प्रॉडक्ट फ़ाइल बनाने का तरीका बताएंगे.

चार में पहला चरण

अपने कंप्यूटर पर पसंदीदा स्प्रेडशीट प्रोग्राम खोलें. Google Sheets या Microsoft Excel जैसे स्प्रेडशीट प्रोग्राम का इस्तेमाल करके, प्रॉडक्ट फ़ाइल को आसानी से बनाया जा सकता है और सही फ़ॉर्मैट में बदला जा सकता है.

चार में से दूसरा चरण

स्प्रेडशीट की पहली लाइन में उन एट्रिब्यूट के नाम डालें जो आपके प्रॉडक्ट के बारे में जानकारी देते हैं. हर जानकारी को उससे जुड़े कॉलम में डालें.

  A B C D E F G H
1 आईडी [id] टाइटल [title] ब्यौरा [description] कीमत [price] स्थिति [condition] लिंक [link] खरीदारी के लिए उपलब्धता [availability] इमेज का लिंक [image_link]
2                
3                

चार में से तीसरा चरण

सबसे ऊपर वाली लाइन के नीचे की लाइनों में, अपने प्रॉडक्ट के उन एट्रिब्यूट के बारे में जानकारी डालें जिन्हें आपने चुना है. हर प्रॉडक्ट को अलग-अलग लाइन में लिस्ट करना चाहिए और उसकी जानकारी को सही कॉलम में डालना चाहिए. (उदाहरण के लिए, प्रॉडक्ट का ब्यौरा उसी कॉलम में होना चाहिए जिसमें "ब्यौरा" हेडर है). अगर किसी एट्रिब्यूट के लिए कोई वैल्यू मौजूद नहीं है, तो उस सेल को खाली छोड़ा जा सकता है.

  A B C D E F G H
1 आईडी [id] टाइटल [title] ब्यौरा [description] कीमत [price] स्थिति [condition] लिंक [link] खरीदारी के लिए उपलब्धता [availability] इमेज का लिंक [image_link]
2 GooglePixel6a-US Pixel 6a यह ज़्यादा किफ़ायती, तेज़ चलने वाला, और सुरक्षित Google फ़ोन है. 449.00 new https://store.google.com/product/pixel_6a in_stock http://www.example.com/image1.jpg
3 GooglePixelBudsPro-US Pixel Buds Pro बेहतरीन क्वालिटी की आवाज़ जो आपके मुताबिक बदलती है. 199.99 new https://store.google.com/product/pixel_buds_pro in_stock http://www.example.com/image2.jpg

चार में से चौथा चरण

ज़्यादातर स्प्रेडशीट प्रोग्राम आपको टेबल में व्यवस्थित डेटा वाली फ़ाइल में डेटा एक्सपोर्ट करने की सुविधा देते हैं. नीचे दिए गए विकल्पों में से कोई भी, सही एक्सटेंशन वाली फ़ाइल बनाएगा. यही फ़ाइल आपको Merchant Center पर सबमिट करना होगा.

Google Sheets

Step 1 फ़ाइल मेन्यू खोलें.

Step 2 डाउनलोड करें > टैब से अलग करके दिखाई गई वैल्यू (.tsv) चुनें.

Microsoft Excel

Step 1 फ़ाइल > इस रूप में सेव करें को चुनें.

Step 2 चुनें कि आपको फ़ाइल कहां सेव करनी है.

Step 3 “इस रूप में सेव करें” बॉक्स में, वह जगह चुनें जहां आपको फ़ाइल सेव करनी है. इसके बाद, टेक्स्ट (टैब सीमित)(*.txt) चुनें.


अगले चरण

  • अपनी प्रॉडक्ट फ़ाइल को Merchant Center के साथ सिंक करें.
  • प्रॉडक्ट फ़ाइल को सिंक करने के बाद, Google प्रॉडक्ट से जुड़ी उस जानकारी की समीक्षा करता है जो आपने सबमिट की है, ताकि गड़बड़ी का पता लगाया जा सके.
  • Merchant Center के "सभी प्रॉडक्ट" पेज पर जाकर, सिंक की स्थिति ट्रैक की जा सकती है.

Merchant Center में अपनी फ़ाइल सिंक करने का तरीका जानें

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12794084347944784103
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false