शिपिंग की सेटिंग मैनेज करना

मेरी इच्छा है कि Google मेरे शिपिंग कैरियर के मुताबिक, शिपिंग में लगने वाले समय का हिसाब लगाए

इस इंफ़ोग्राफ़िक में कैरियर के हिसाब से, डिलीवरी में लगने वाले समय और शिपिंग के लिए तय किए गए समय की तुलना की गई है.

इस पेज पर मौजूद जानकारी


फ़ायदे

शिपिंग में लगने वाले समय से, इस बात पर काफ़ी असर पड़ता है कि खरीदार कोई प्रॉडक्ट खरीदेगा या नहीं. Google को शिपिंग में लगने वाले समय का हिसाब लगाने की अनुमति देने पर, आपको ये फ़ायदे मिलेंगे:

  • साफ़ और सटीक जानकारी: मैन्युअल तरीके से कॉन्फ़िगर किया गया, शिपिंग में लगने वाला समय अक्सर बहुत ज़्यादा होता है. ऐसा इसलिए क्योंकि, इसमें आम तौर पर सबसे दूर की जगहों को ध्यान में रखा जाता है. आम तौर पर, Google किसी शिपिंग में लगने वाले समय का अनुमान, खरीदार की जगह की जानकारी के आधार पर लगाता है. इस तरह हिसाब लगाने की वजह से, शिपिंग में लगने वाले समय की जानकारी ज़्यादा सटीक होती है.
  • आसान एंट्री: Google को शिपिंग में लगने वाले समय का हिसाब लगाने की अनुमति देने के बाद, डिलीवरी के अनुमानित समय का हिसाब अपने-आप मिल जाता है. इसके अलावा, ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले विज्ञापनों और मुफ़्त में दिखाई जाने वाली प्रॉडक्ट लिस्टिंग में भी यही समय अपने-आप दिखता है.

Google, समय का हिसाब कैसे लगाता है

यह तरीका कैसे काम करता है

हर खरीदार को शिपिंग में लगने वाला कुल समय, हैंडलिंग और ट्रांज़िट में लगने वाले समय के मुताबिक दिखाया जाता है. हर प्रॉडक्ट और डिलीवरी की जगह के लिए, शिपिंग में लगने वाला समय अलग-अलग होता है. ट्रांज़िट समय और शिपिंग में लगने वाले कुल समय का हिसाब Google लगाता है. हालांकि, हैंडलिंग के समय की जानकारी आपको ही देनी होती है.

Google कई बातों के आधार पर, प्रॉडक्ट की शिपिंग में लगने वाले समय का अनुमान लगाता है. इनमें आपके वेयरहाउस के पते, खरीदार को प्रॉडक्ट डिलीवर करने का पता, और कैरियर से मिली शिपिंग की जानकारी (उदाहरण के लिए, आपकी चुनी गई कैरियर सेवा के ट्रांज़िट समय की टेबल) शामिल है. समय का यह अनुमान आपकी लिस्टिंग में दिखता है.

अगर आपके पास एक से ज़्यादा वेयरहाउस या कई ऐसी जगहें हैं जहां से प्रॉडक्ट शिप किए जा सकते हैं, तो क्या होगा

मान लीजिए कि अमेरिका, फ़्रांस या जर्मनी में रहने वाला कोई खुदरा दुकानदार अपने ही देश में प्रॉडक्ट की शिपिंग की सुविधा देता है. ऐसे में, शिपिंग में लगने वाले समय को कम करने के लिए, उसके पास अपनी इन्वेंट्री को अलग-अलग वेयरहाउस या शिपिंग की जगहों में डिस्ट्रिब्यूट करने का विकल्प होता है. अपने ही देश में शिपिंग करने वाले खुदरा दुकानदारों के पास, एक से ज़्यादा ऐसी जगहों की जानकारी शामिल करने का विकल्प होता है जहां से प्रॉडक्ट शिप किया जा सकता है. उदाहरण के लिए, अमेरिका से अमेरिका में या फ़्रांस से फ़्रांस में प्रॉडक्ट शिप करना.

ध्यान दें: जिन जगहों से प्रॉडक्ट शिप किया जाना है उन सभी के लिए, कैरियर का सिर्फ़ एक विकल्प जोड़ा जा सकता है. कैरियर के एक से ज़्यादा विकल्प होने पर, आपको कैरियर सेवा के हर लेवल के लिए अलग-अलग शिपिंग सेवाएं बनानी होंगी.

आपके पास एक ही ऑफ़र के लिए किसी भी तरह की एक से ज़्यादा शिपिंग नीतियां हो सकती हैं. ऐसे में, आम तौर पर, हम खरीदारों को उनकी जगह के हिसाब से सबसे सस्ती शिपिंग सेवा का शिपिंग में लगने वाला समय दिखाएंगे. अगर कई सेवाओं की कीमत एक जैसी है और उनके लिए सबसे कम शुल्क लिया जाता है, तो Google उस सेवा के हिसाब से समय की जानकारी दिखाएगा जिसके लिए शिपिंग में लगने वाला समय सबसे कम होगा.

मान लीजिए कि सबसे सस्ती डिलीवरी की सेवा, Google की तय की गई सेवा हो और उसके लिए आपने एक से ज़्यादा वेयरहाउस या उन जगहों की जानकारी दी हो जहां से प्रॉडक्ट शिप किया जा सकता है. ऐसे में, हम खरीदारों को उनकी जगह के हिसाब से शिपिंग में लगने वाला सबसे कम समय दिखाएंगे. आपके पास Google की तय की गई किसी शिपिंग सेवा के लिए, शिपिंग की कई जगहें शामिल करने का विकल्प होता है. हालांकि, आपके ऐसा करने पर, हम यह मान लेते हैं कि इन अलग-अलग जगहों के लिए आपकी इन्वेंट्री एक ही ('डुप्लीकेट वर्शन') है. इसलिए, शिपिंग में लगने वाले समय का हिसाब लगाते समय, हम हमेशा प्रॉडक्ट डिस्पैच किए जाने की वह जगह चुनेंगे जो खरीदार की जगह के सबसे करीब हो. अगर आपके पास उन जगहों पर अलग-अलग प्रॉडक्ट उपलब्ध हैं जहां से प्रॉडक्ट शिप किए जाने हैं, तो ऐसी शिपिंग सेवा बनाई जा सकती है जो सिर्फ़ खास प्रॉडक्ट या क्षेत्रों के लिए काम करती हो.


ज़रूरी शर्तें

इसमें हिस्सा लेने के लिए ज़रूरी शर्तें यहां दी गई हैं:

  • अमेरिका, जर्मनी, और फ़्रांस के खरीदारों को प्रॉडक्ट शिप किए जा रहे हों
  • वह जगह अमेरिका, जर्मनी, और फ़्रांस में हो जहां से प्रॉडक्ट शिप किया जाना है
    • यह सुविधा, सिर्फ़ अपने देश में प्रॉडक्ट की शिपिंग के लिए इस्तेमाल की जा रही हो (उदाहरण के लिए, अगर वह जगह जर्मनी में है जहां से प्रॉडक्ट शिप किया जाना है, तो वहां से सिर्फ़ जर्मनी में रहने वाले खरीदारों को ही प्रॉडक्ट शिप किया जा सकता है)
  • शिपिंग के लिए, हमारे चुने हुए कैरियर में से किसी एक का इस्तेमाल किया जा रहा हो
    • अमेरिका के लिए: UPS, USPS, और FedEx
    • जर्मनी के लिए: DHL, DPD, GLS, और Hermes
    • फ़्रांस के लिए: Colissimo, DHL, Geodis, और TNT
ध्यान दें: अगर आप कैरियर कंपनी हैं और आपको हमारी कैरियर वाली सूची में जुड़ना है, तो दिलचस्पी दिखाने के लिए यह फ़ॉर्म भरें.

कैरियर के हिसाब से तय किया गया ट्रांज़िट समय सेट करना

Step 1 अपने Merchant Center खाते के “आपका कारोबार” सेक्शन में जाकर, शिपिंग और सामान लौटाना पर क्लिक करें.

Step 2 “शिपिंग की नीतियां” टैब में जाकर, +शिपिंग की जानकारी जोड़ें पर क्लिक करें.

Step 3 “देश” सेक्शन में जाकर, अमेरिका को चुनें. कोई दूसरा देश न जोड़ें. अगर आपके प्रॉडक्ट कई देशों में शिप किए जाते हैं, तो बाकी देशों के लिए अलग से शिपिंग की जानकारी दें.

Step 4 जारी रखें पर क्लिक करें.

Step 5 “प्रॉडक्ट” सेक्शन में जाकर, ऐसे प्रॉडक्ट चुनें जिनकी शिपिंग के लिए खरीदार से लिए जाने वाले शुल्क और डिलीवरी के विकल्पों की जानकारी जाती है. इसके बाद, जारी रखें पर क्लिक करें.

Step 5 “डिलीवरी में लगने वाला समय” सेक्शन में जाकर, “कैरियर के अनुसार” विकल्प चुनें. इसके बाद, जारी रखें पर क्लिक करें.

Step 5 वह जगह जोड़ें जहां से शिप किया जाना है को चुनें और जिस जगह से प्रॉडक्ट शिप किया जाना है उसकी जानकारी डालें. जैसे, पता, हैंडलिंग का समय, और ऑर्डर के कट ऑफ़ की जानकारी. इसके बाद, जोड़ें पर क्लिक करें.

  • इस चरण में, प्रॉडक्ट शिप करने की एक से ज़्यादा जगहों की जानकारी शामिल की जा सकती है.

Step 5 कैरियर और कैरियर सेवा का लेवल चुनें.

Step 5 जारी रखें पर क्लिक करके, शिपिंग के लिए खरीदार से लिया जाने वाला शुल्क कॉन्फ़िगर करें.

Step 10 सेव करें पर क्लिक करें.

ध्यान दें: प्रॉडक्ट शिप करने के लिए चुनी गई जगहों की जानकारी देखने की सुविधा सिर्फ़ अमेरिका, जर्मनी, और फ़्रांस में उपलब्ध है. अगर आपके प्रॉडक्ट इन देशों में नहीं बेचे जा रहे हैं, तो यहां दी गई जानकारी का इस्तेमाल, शिपिंग का हिसाब लगाने के लिए नहीं किया जाएगा.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
15110250295587160277
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false