Merchant Center को ऐक्सेस करने के लिए किए गए अनुरोधों की जानकारी

अगर आपके Google Business Profile से किसी व्यक्ति को, Merchant Center में अपने कनेक्ट किए गए स्टोर के प्रॉडक्ट मैनेज करने के लिए आपके Merchant Center खाते का ऐक्सेस चाहिए, तो आपको Merchant Center में इस तरह की सूचना मिलेगी:

“Google Business Profile का इस्तेमाल करने वाले किसी व्यक्ति ने प्रॉडक्ट मैनेज करने के लिए, Merchant Center को ऐक्सेस करने का अनुरोध किया है. इस व्यक्ति को डिफ़ॉल्ट रूप से “सामान्य” अनुमति मिल जाएगी. आपके पास बाद में उस व्यक्ति के ऐक्सेस लेवल को बदलने का विकल्प है.”

इस अनुरोध को स्वीकार करने पर, यह व्यक्ति Merchant Center में दूसरे स्टोर कनेक्ट कर सकेगा और अपने स्टोर की जानकारी में बदलाव कर सकेगा. स्टोर टैब के “आपका कारोबार” सेक्शन में, Merchant Center से कनेक्ट किए गए सभी स्टोर देखे जा सकते हैं.

“सामान्य” अनुमति का मतलब है कि यह व्यक्ति, Google Merchant Center में साइन इन कर सकता है. साथ ही, उपयोगकर्ता के ऐक्सेस को मैनेज करने के विकल्प को छोड़कर, खाते में बाकी सब कुछ ऐक्सेस कर सकता है.

किसी व्यक्ति को Merchant Center का ऐक्सेस देने के लिए, आपको “लोग और ऐक्सेस” सेक्शन में बदलाव करना होगा. उपयोगकर्ता के लिए ऐक्सेस लेवल के बारे में ज़्यादा जानें.


अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

अगर मुझे किसी व्यक्ति के लिए दूसरा लेवल सेट करना है, तो क्या उसका ऐक्सेस लेवल बदला जा सकता है? 

हां, "लोग और ऐक्सेस" सेक्शन में जाकर, इस व्यक्ति के लिए ऐक्सेस लेवल को बदला जा सकता है.

अगर मैं अनुरोध स्वीकार न करूँ, तो क्या Merchant Center में उस व्यक्ति को बाद में जोड़ा जा सकता है?

हां, Merchant Center में किसी भी समय, “लोग और ऐक्सेस” सेक्शन में जाकर, किसी व्यक्ति को जोड़ा जा सकता है.

अनुरोध की समयसीमा कितनी होती है? 

ऐक्सेस के अनुरोध की समयसीमा सात दिन बाद खत्म हो जाएगी.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17124134077153304394
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false