सूचना

इस सहायता केंद्र में, Merchant Center Next से जुड़े लेख दिखते हैं. अपग्रेड करने के बारे में ज़्यादा जानें और अक्सर पूछे जाने वाले सवालों के जवाब पाएं.

Merchant Center में प्रॉडक्ट देखना और मैनेज करना

Merchant Center में "प्रॉडक्ट" पेज पर आपका निजी डैशबोर्ड होता है. इसमें आपके सभी प्रॉडक्ट दिखते हैं. इसमें आपके प्रॉडक्ट की पूरी जानकारी मौजूद होती है. इससे आपको यह पता चल सकता है कि आपके प्रॉडक्ट, Google पर दिख रहे हैं या नहीं. यहां अपने प्रॉडक्ट की जानकारी में बदलाव करने और प्रॉडक्ट की लिस्ट को रीफ़्रेश करने जैसे कई और काम भी किए जा सकते हैं.

इस पेज पर मौजूद जानकारी


झटपट जवाब पाना

“प्रॉडक्ट” पेज पर कौनसी जानकारी देखी जा सकती है?

Merchant Center में "प्रॉडक्ट" पेज पर, प्रॉडक्ट के बारे में पूरी जानकारी दिखती है. इसमें, अनुमति की स्थिति, प्रॉडक्ट के दिखने की सेटिंग, उसकी कीमत, उपलब्धता, टैक्स की दरों, और शिपिंग के अनुमानों को समझने में आपकी मदद करने वाले टूल शामिल हैं. "प्रॉडक्ट" पेज का इस्तेमाल करके, यह भी पता लगाया जा सकता है कि किन प्रॉडक्ट की जानकारी को ठीक करने की ज़रूरत है. साथ ही, प्रॉडक्ट की जानकारी में एक-एक करके बदलाव भी किए जा सकते हैं.

मैं किसी खास प्रॉडक्ट या प्रॉडक्ट की कैटगरी को कैसे ढूंढूं?

“प्रॉडक्ट” पेज को प्रॉडक्ट के टाइटल, प्रॉडक्ट की स्थिति, कीमत, क्लिक की संख्या, सोर्स, और आइटम आईडी के हिसाब से फ़िल्टर किया जा सकता है. इसके लिए, टेबल के ऊपर दिए गए फ़िल्टर आइकॉन को चुनें.

“प्रॉडक्ट दिख रहें हैं या नहीं” और “स्थिति” कॉलम में क्या अंतर है?

“प्रॉडक्ट दिख रहें हैं या नहीं” कॉलम से पता चलता है कि आपके प्रॉडक्ट, Google पर दिख रहे हैं या नहीं. “स्थिति” कॉलम से पता चलता है कि आपके प्रॉडक्ट Google पर दिखाए जाने के लिए स्वीकार किए गए हैं या नहीं. Merchant Center में, प्रॉडक्ट किसे दिख रहा है और उसकी स्थिति देखने के बारे में ज़्यादा जानें.

मैं अपने प्रॉडक्ट की जानकारी कैसे अपडेट करूं?

अपनी प्रॉडक्ट फ़ाइल, स्प्रेडशीट या ऑनलाइन स्टोर के डेटा में बदलाव करके, प्रॉडक्ट से जुड़ी चुनिंदा जानकारी में बदलाव किया जा सकता है. इसके बाद, डेटा सोर्स देखें पर क्लिक करके, संबंधित सोर्स को अपडेट करने के बाद, उसे Merchant Center में जोड़ा जा सकता है. इसके अलावा, आपके पास प्रॉडक्ट के टाइटल पर क्लिक करके, प्रॉडक्ट एडिटर पर जाने और वहां से बदलाव करने का विकल्प होता है. Merchant Center में प्रॉडक्ट के बारे में जानकारी अपडेट करने के बारे में ज़्यादा जानें.


अपना प्रॉडक्ट डेटा देखना

Merchant Center में, बाईं ओर दिए गए नेविगेशन मेन्यू में जाकर, प्रॉडक्ट चुनें. इसके बाद, “सभी प्रॉडक्ट” टैब चुनें.

यहां आपको अपने प्रॉडक्ट की लिस्ट मिलेगी. इस लिस्ट में सबसे ऊपर आपको फ़िल्टर कार्ड दिखेंगे. इनमें अलग-अलग सोर्स और अलग-अलग स्थितियों के हिसाब से प्रॉडक्ट की संख्या दिखती है. इन कार्ड पर क्लिक करने पर, कार्ड में मौजूद जानकारी के हिसाब से, प्रॉडक्ट की लिस्ट फ़िल्टर हो जाएगी. कार्ड के टाइप में ये शामिल हैं:

“कुल प्रॉडक्ट”

Merchant Center में मौजूद सभी प्रॉडक्ट. इसमें वे सभी प्रॉडक्ट शामिल होते हैं जिन्हें सीधे तौर पर आपने उपलब्ध कराया है. साथ ही, इसमें वे अन्य प्रॉडक्ट भी शामिल होते हैं जो Google को आपके ऑनलाइन स्टोर पर मिले हैं.

“आपने उपलब्ध कराया है”

इसमें वे सभी प्रॉडक्ट शामिल हैं जिन्हें सीधे तौर पर आपने उपलब्ध कराया है.

Merchant Center में मौजूद डेटा सोर्स के बारे में ज़्यादा जानें.

“Google को मिले अन्य प्रॉडक्ट”

इसमें ऐसे अन्य प्रॉडक्ट शामिल होते हैं जो Google को आपके ऑनलाइन स्टोर पर मिले हैं. इनकी जानकारी, Merchant Center में हर 24 घंटे में अपडेट की जाएगी.

ध्यान दें: ऐसा हो सकता है कि यह सुविधा आपके Merchant Center खाते के लिए उपलब्ध न हो.

ऑनलाइन स्टोर से Merchant Center में प्रॉडक्ट अपने-आप जुड़ने की सुविधा के बारे में ज़्यादा जानें.

“Google पर नहीं दिख रहा है”

इसमें वे सभी प्रॉडक्ट शामिल होते हैं जिनकी समीक्षा जारी है, जिन्हें प्रोसेस किया जा रहा है, जिन्हें मंज़ूरी नहीं मिली है या जिन्हें आपने Google पर न दिखाने के लिए चुना है.

जिन प्रॉडक्ट एट्रिब्यूट को प्रॉडक्ट लिस्ट में देखा जा सकता है उनमें ये शामिल हैं:

कॉलम ब्यौरा
प्रॉडक्ट दिख रहें हैं या नहीं इससे पता चलता है कि आपका प्रॉडक्ट, Google पर दिखता है या नहीं
स्थिति इससे पता चलता है कि Google ने आपके प्रॉडक्ट को स्वीकार या अस्वीकार किया है. इसके अलावा, यह प्रॉडक्ट से जुड़ी अन्य स्थितियां दिखाता है.
इमेज प्रॉडक्ट की इमेज
टाइटल प्रॉडक्ट का टाइटल
प्रॉडक्ट आईडी आपके प्रॉडक्ट को असाइन किया गया यूनीक आइडेंटिफ़ायर
कीमत प्रॉडक्ट की कीमत
सोर्स वह डेटा सोर्स जिससे प्रॉडक्ट डेटा दिया जाता है
पिछला अपडेट आपका प्रॉडक्ट पिछली बार कब अपडेट किया गया था
स्टोर ऐसी वेबसाइटें या ऑनलाइन स्टोर जहां आपका प्रॉडक्ट बेचा जाता है
क्लिक की संख्या Google पर आपके प्रॉडक्ट को मिले क्लिक की संख्या
लेबल आपके प्रॉडक्ट से जुड़ी वैल्यू. प्रॉडक्ट की लिस्ट वाली टेबल दिखाने के लिए, इसके ऊपर दाएं कोने में मौजूद, लेबल आइकॉन टैग को चुनें.

प्रॉडक्ट की लिस्ट फ़िल्टर करने के लिए: फ़िल्टर आइकॉन चुनें. इसके बाद, अपनी पसंद का विकल्प चुनें.

अपने प्रॉडक्ट ढूंढने के लिए: खोज बार का इस्तेमाल करके, अलग-अलग एट्रिब्यूट के हिसाब से प्रॉडक्ट खोजें. जैसे, ब्रैंड, GTIN, एमपीएन, प्रॉडक्ट टाइप, और कैटगरी.

प्रॉडक्ट की लिस्ट को डाउनलोड करने के लिए: टेबल के सबसे ऊपर दाएं कोने में मौजूद, डाउनलोड आइकॉन चुनें.


अपना प्रॉडक्ट डेटा मैनेज करना

किसी प्रॉडक्ट के दिखने की सेटिंग बदलना: “प्रॉडक्ट दिख रहें हैं या नहीं” कॉलम में, सर्कल आइकॉन चुनें. अगर आइकॉन का रंग हरा है, तो इसका मतलब है कि आपका प्रॉडक्ट Google पर दिख रहा है. अगर आइकॉन का रंग स्लेटी या लाल है, तो इसका मतलब है कि प्रॉडक्ट Google पर नहीं दिख रहा है. इस बारे में ज़्यादा जानें कि प्रॉडक्ट के दिखने या न दिखने की जानकारी और उसकी स्थिति का पता कैसे चलता है.

प्रॉडक्ट से जुड़ी समस्याएं ठीक करना: आपके कुछ प्रॉडक्ट में नीति से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं. इसके अलावा, ऐसा भी हो सकता है कि कुछ प्रॉडक्ट की जानकारी मौजूद न हो या गलत हो. “ध्यान देने की ज़रूरत है” टैब में, सभी समस्याओं के बारे में खास जानकारी मिलती है. इस पर ध्यान देने की ज़रूरत है टैब के बारे में ज़्यादा जानें.


प्रॉडक्ट जोड़ना, अपडेट करना, और हटाना

कोई दूसरा डेटा सोर्स जोड़ना

Step 1 अपने Merchant Center खाते में जाकर, प्रॉडक्ट Merchant Center में मौजूद प्रॉडक्ट के लिए आइकॉन. पर जाएं.

Step 2 “सभी प्रॉडक्ट” में जाकर, प्रॉडक्ट जोड़ें पर क्लिक करें.

Step 3 कोई दूसरा प्रॉडक्ट सोर्स जोड़ें चुनें.

Step 4 इसके बाद, यह चुनें कि किस तरह का सोर्स जोड़ा जा रहा है और प्रॉडक्ट में दिए गए निर्देशों को अपनाएं.

अपना प्रॉडक्ट डेटा जोड़ने के तरीकों के बारे में ज़्यादा जानें.

एक-एक करके प्रॉडक्ट जोड़ना

Step 1 अपने Merchant Center खाते में जाकर, प्रॉडक्ट Merchant Center में मौजूद प्रॉडक्ट के लिए आइकॉन. पर जाएं.

Step 2 “सभी प्रॉडक्ट” में जाकर, प्रॉडक्ट जोड़ें पर क्लिक करें.

Step 3 एक-एक करके प्रॉडक्ट जोड़ें को चुनें.

Step 4 पूरी जानकारी भरें और सेव करें पर क्लिक करें.

एक-एक करके प्रॉडक्ट जोड़ने के बारे में ज़्यादा जानें.

किसी मौजूदा सोर्स में नए प्रॉडक्ट जोड़ना या उससे प्रॉडक्ट हटाना

किसी मौजूदा सोर्स का इस्तेमाल करके प्रॉडक्ट अपडेट करने के लिए, आपको सीधे तौर पर उस सोर्स के डेटा में बदलाव करना होगा जिसका इस्तेमाल आपने मूल रूप से किया था. उदाहरण के लिए, स्प्रेडशीट या फ़ाइल. अपने सभी डेटा सोर्स की लिस्ट देखने के लिए, सेटिंग मेन्यू में “डेटा सोर्स” विकल्प चुनें. यह मेन्यू, Merchant Center खाते में सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद “गियर” आइकॉन टूल और सेटिंग मेन्यू का आइकॉन [Gear] में उपलब्ध होता है.

Step 1 प्रॉडक्ट अपलोड करने के लिए इस्तेमाल किए गए सोर्स का पता लगाने के लिए, इनमें से कोई एक तरीका अपनाएं:

  • बाईं ओर दिए गए नेविगेशन मेन्यू में प्रॉडक्ट पर क्लिक करें. यहां आपको “सभी प्रॉडक्ट” टैब में “सोर्स” कॉलम मिल जाएगा.
  • “प्रॉडक्ट के बारे में जानकारी” पेज पर जाएं. यह पेज आपको “सभी प्रॉडक्ट” लिस्ट में किसी प्रॉडक्ट के टाइटल पर क्लिक करने पर मिलेगा.

Step 2 पसंद के प्रॉडक्ट जोड़कर या उन्हें हटाकर, डेटा सोर्स (जैसे कि स्प्रेडशीट या फ़ाइल) में बदलाव करें.

Step 3 सोर्स को अपडेट करने के बाद, “सभी प्रॉडक्ट” पेज या "डेटा सोर्स" लिस्ट पर वापस आएं. इसके बाद, संबंधित सोर्स के लिए, अपडेट करें बटन पर क्लिक करें.

सोर्स डेटा में किए गए बदलाव, Merchant Center में मौजूद आपके प्रॉडक्ट में दिखेंगे.

एक-एक करके प्रॉडक्ट हटाना

Step 1 अपने Merchant Center खाते में जाकर, प्रॉडक्ट Merchant Center में मौजूद प्रॉडक्ट के लिए आइकॉन. पर जाएं.

Step 2 “सभी प्रॉडक्ट” में जाकर, लिस्ट को उस प्रॉडक्ट के हिसाब से फ़िल्टर करें जिसे आपको हटाना है.

Step 3 प्रॉडक्ट की जानकारी वाले पेज पर जाने के लिए, प्रॉडक्ट के “टाइटल” पर क्लिक करें. इसके बाद, पेज के दाईं ओर मौजूद ‘प्रॉडक्ट मिटाएं’ पर क्लिक करें.

ध्यान दें: मिटाए गए किसी सामान की जानकारी, हो सकता है कि डेटा सोर्स (उदाहरण के लिए, स्प्रेडशीट) में अब भी मौजूद हो. ऐसे में, अगली बार Merchant Center को सोर्स के साथ सिंक किए जाने पर, उस सामान को Merchant Center में फिर से जोड़ दिया जाएगा.

प्रॉडक्ट में लेबल जोड़ना और उसे अपडेट करना या हटाना

Step 1अपने Merchant Center खाते में जाकर, प्रॉडक्ट Merchant Center में मौजूद प्रॉडक्ट के लिए आइकॉन. पर जाएं.

Step 2“सभी प्रॉडक्ट” के नीचे मौजूद, लेबल आइकॉन टैग पर क्लिक करके “लेबल” कॉलम को टॉगल करें. इसे हटाने के लिए, कभी भी “लेबल” आइकॉन पर फिर से क्लिक करें.

Step 3जिस प्रॉडक्ट को अपडेट करना है उसके लिए, लेबल कॉलम में मौजूद पेंसिल आइकॉन पेंसिल आइकॉन / बदलाव करने वाले टूल का आइकॉन पर क्लिक करें. हर कस्टम लेबल से जुड़ी लेबल कैटगरी के नाम बदले जा सकते हैं. ड्रॉप-डाउन मेन्यू पर क्लिक करके, तय की गई वैल्यू अपडेट की जा सकती हैं.

उदाहरण

आपके पास इस 'लेबल' कैटगरी के नाम को “कस्टम लेबल 0” से बदलकर “सीज़न” रखने का विकल्प होता है. ऐसा करने के बाद, तय की गई इन वैल्यू में से किसी एक को चुनें: सर्दी, बसंत, गर्मी या पतझड़. यह वैल्यू, उस प्रॉडक्ट से जोड़ी जाएगी जिसमें आपने बदलाव किया है.

Step 4पूरी जानकारी भरें और लागू करें पर क्लिक करें.

ध्यान दें:

Merchant Center के अलग-अलग वर्शन में प्रॉडक्ट की संख्या में अंतर

Merchant Center के क्लासिक वर्शन बनाम Merchant Center Next:

Merchant Center के क्लासिक वर्शन में अलग-अलग डेस्टिनेशन और टारगेट किए गए देशों के लिए, प्रॉडक्ट की अलग-अलग गिनती की जाती है. वहीं, Merchant Center Next में सभी प्रॉडक्ट को एक साथ रखा जाता है.

Merchant Center Next और Shopping Content API:

Merchant Center Next और Shopping Content API (SCAPI) में प्रॉडक्ट की गिनती अलग-अलग तरीके से की जाती है. इससे भ्रम की स्थिति बन सकती है. Merchant Center Next में हर प्रॉडक्ट को सिर्फ़ एक बार गिना जाता है. वहीं, अगर प्रॉडक्ट को कई देशों में बेचा जाता है, तो SCAPI में उस प्रॉडक्ट को एक से ज़्यादा बार गिना जाता है. इस अंतर में लंबे समय तक बदलाव नहीं होता है. इसलिए, दोनों प्लैटफ़ॉर्म के बीच प्रॉडक्ट की संख्या में तुलना करते समय इसका ध्यान रखें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
2624834372061749773
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false