आपको 'इस पर ध्यान देने की ज़रूरत है' टैब में, अपने प्रॉडक्ट की समस्याओं के बारे में जानकारी मिलेगी. "प्रॉडक्ट" पेज के ऊपर दिए गए मेन्यू में मौजूद, इस पर ध्यान देने की ज़रूरत है टैब पर क्लिक करके इसे खोलें.
ज़्यादा असर डालने वाली समस्याएं
"इस पर ध्यान देने की ज़रूरत है" पेज पर, आपको सबसे ऊपर तीन समरी कार्ड दिखेंगे. इनमें आपके खाते पर सबसे ज़्यादा असर डालने वाली समस्याओं की जानकारी होती है. साथ ही, हर समस्या से कितने प्रॉडक्ट पर असर पड़ा है, उनकी संख्या बताई जाती है. इन कार्ड में, खाते के लेवल और प्रॉडक्ट के लेवल की समस्याएं हो सकती हैं.
- आपके पूरे खाते पर असर डालने वाली समस्याओं को ठीक करने के लिए, ठीक करें पर क्लिक करें.
- कार्ड पर मौजूद, समस्या वाले सभी प्रॉडक्ट की फ़िल्टर की गई सूची देखने के लिए, प्रॉडक्ट देखें पर क्लिक करें.
- अपने खाते की इन समस्याओं की पूरी सूची देखने के लिए, समरी कार्ड के ठीक ऊपर पूरा डेटा देखें पर क्लिक करें.
वे सभी प्रॉडक्ट जिन पर ध्यान देने की ज़रूरत है
आपको अपने खाते में मौजूद उन सभी प्रॉडक्ट की पूरी सूची दिखेगी जिनमें कोई समस्या है और जिन पर ध्यान देने की ज़रूरत है. आपको यह सूची और इन प्रॉडक्ट के बारे में जानकारी 'ज़्यादा असर डालने वाली समस्याएं' सेक्शन के नीचे दिखेगी. क्लिक मिलने की संभावना, समस्या, स्थिति या टाइटल के हिसाब से, इस सूची को फ़िल्टर किया जा सकता है. इसके अलावा, आपके पास अपने हिसाब से फ़िल्टर सेट करने की सुविधा भी होती है. अपनी पसंद का कोई भी व्यू डाउनलोड करें.
“किस चीज़ पर ध्यान देने की ज़रूरत है" कॉलम पर क्लिक करके कई काम किए जा सकते हैं. इनमें, किसी समस्या के बारे में पूरी जानकारी देखना, किसी प्रॉडक्ट की समस्या के बारे में ज़्यादा जानना, और उस समस्या को ठीक करने की शुरुआत करना शामिल है.
क्लिक मिलने की संभावना
“क्लिक मिलने की संभावना” कॉलम में, आपको यह पता चलेगा कि किसी प्रॉडक्ट पर, दूसरे प्रॉडक्ट की तुलना में कितने क्लिक मिलने की संभावना है. किसी प्रॉडक्ट पर क्लिक मिलने की संभावना, ट्रैफ़िक की पिछली मेट्रिक, दिए गए प्रॉडक्ट डेटा, और प्रॉडक्ट की मांग पर आधारित होती है. 'क्लिक मिलने की संभावना' कॉलम में ये वैल्यू दिख सकती हैं:
- ज़्यादा: इससे पता चलता है कि अन्य प्रॉडक्ट की तुलना में, चुने गए प्रॉडक्ट पर ज़्यादा क्लिक मिल सकते हैं
- सामान्य: इससे पता चलता है कि अन्य प्रॉडक्ट की तुलना में, चुने गए प्रॉडक्ट पर सामान्य संख्या में क्लिक मिल सकते हैं
- कम: इससे पता चलता है कि अन्य प्रॉडक्ट की तुलना में, चुने गए प्रॉडक्ट पर कम क्लिक मिल सकते हैं
अगर क्लिक मिलने की संभावना के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है, तो इसका मतलब है कि Google अब भी इसका अनुमान लगा रहा है. इस प्रॉडक्ट पर क्लिक मिलने की संभावना के बारे में जानकारी पाने के लिए, कुछ देर बाद यहां वापस आएं.
देखे जाने का इतिहास
प्रॉडक्ट की स्थिति में हुए बदलावों का इतिहास देखें. प्रॉडक्ट की मौजूदा स्थिति और उसकी स्थिति में हुए बदलावों का इतिहास दिखाने वाली टेबल खोलने के लिए, पेज के सबसे ऊपर जाएं. वहां, “सभी सुधार देखें” बटन के बगल में मौजूद, देखे जाने का इतिहास पर क्लिक करें.
इस जानकारी से, आपको इन्वेंट्री की मौजूदा स्थिति का बेहतर तरीके से आकलन करने में मदद मिल सकती है. समयावधि, देश, और प्रॉडक्ट टाइप (विज्ञापनों के साथ या विज्ञापनों के बिना) के हिसाब से बदलाव करने के लिए, टेबल पर फ़िल्टर सेट किए जा सकते हैं. टेबल के डेटा को प्रॉडक्ट की स्थिति के हिसाब से भी फ़िल्टर किया जा सकता है. चुनिंदा तारीखों और समयावधियों की मेट्रिक का स्नैपशॉट देखने के लिए, टेबल पर स्क्रोल करें.
अपने-आप होने वाले सुधार
"अपने-आप होने वाले सुधार" की सुविधा की मदद से, प्रॉडक्ट डेटा पर स्थायी नियम लागू किए जा सकते हैं. इससे, बेस डेटा में मौजूद गड़बड़ियों को ठीक करने में मदद मिल सकती है. अगर आपके लिए कोई सुझाव उपलब्ध है, तो आपको “इस पर ध्यान देने की ज़रूरत है” पेज में, समस्या वाले कार्ड पर “अपने-आप होने वाले सुधार की सुविधा लागू करें” का विकल्प मिलेगा.
- जिन प्रॉडक्ट पर समस्या का असर पड़ा है उनमें सुधार को लागू करने के लिए, ठीक करें पर क्लिक करें.
- जिन प्रॉडक्ट पर इस समस्या का असर पड़ा है उन्हें देखने के लिए, प्रॉडक्ट देखें पर क्लिक करें.
- समस्या के बारे में ज़्यादा जानकारी देने वाला सहायता लेख देखने के लिए, ज़्यादा जानें पर क्लिक करें. हालांकि, ऐसा सिर्फ़ इस विकल्प के उपलब्ध होने पर किया जा सकेगा.
एट्रिब्यूट की सुझाई गई वैल्यू
इस सुविधा का इस्तेमाल करके, आपको प्रॉडक्ट डेटा में मौजूद एट्रिब्यूट की वैल्यू को ठीक करने के तरीकों के सुझाव मिलेंगे. अगर आपके लिए कोई सुझाव उपलब्ध है, तो आपको "इस पर ध्यान देने की ज़रूरत है" पेज पर, समस्या वाला एक कार्ड दिखेगा. इसमें, आपके लिए उपलब्ध सुझाव और प्रॉडक्ट की संख्या दिखेगी.
- एट्रिब्यूट की सुझाई गई वैल्यू देखने के लिए, ठीक करें पर क्लिक करें. इसके बाद, अलग-अलग सुझावों की समीक्षा करके उन्हें स्वीकार किया जा सकता है.
- जिन प्रॉडक्ट पर इस समस्या का असर पड़ा है उन्हें देखने के लिए, प्रॉडक्ट देखें पर क्लिक करें.
- समस्या के बारे में ज़्यादा जानकारी देने वाला सहायता लेख देखने के लिए, ज़्यादा जानें पर क्लिक करें. हालांकि, ऐसा सिर्फ़ इस विकल्प के उपलब्ध होने पर किया जा सकेगा.
सुझावों को स्वीकार करने से पहले, हमारी सलाह है कि आप इस बात की पुष्टि कर लें कि ये सुझाव वाकई सही हैं या नहीं. इसके लिए, अपने लैंडिंग पेज पर मौजूद डेटा की मदद लें.
किसी सुझाव को स्वीकार करने के बाद, उसे प्रॉडक्ट में जोड़ दिया जाएगा. साथ ही, डायलॉग बॉक्स बंद करने के बाद, आपको पुष्टि करने वाला मैसेज मिलेगा. ये सुधार, प्रॉडक्ट जोड़ने के लिए किसी दूसरे तरीके का इस्तेमाल करके किए गए सभी बदलावों पर लागू हो जाएंगे. उदाहरण के लिए, अगर आपने किसी फ़ाइल का इस्तेमाल करके प्रॉडक्ट अपलोड किए गए हैं, तो प्रॉडक्ट एडिटर में किया गया बदलाव, फ़ाइल में किए गए बदलाव की जगह लागू हो जाएगा.
लागू किए गए बदलावों को देखने या पहले जैसा करने के लिए, “प्रॉडक्ट के बारे में जानकारी” पेज पर जाएं. इसके बाद, प्रॉडक्ट में बदलाव करें पर क्लिक करें.