सूचना

इस सहायता केंद्र में, Merchant Center Next से जुड़े लेख दिखते हैं. अपग्रेड करने के बारे में ज़्यादा जानें और अक्सर पूछे जाने वाले सवालों के जवाब पाएं.

खाता-लेवल पर सेट अप से जुड़ी समस्याएं

विज्ञापनों और मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग में अपने प्रॉडक्ट दिखाने से पहले, आपको खाता सेट अप करने के लिए ज़रूरी चरणों को पूरा करना होगा. इनमें, वेबसाइट पर दावा करना और फ़ोन नंबर की पुष्टि करना शामिल है. अगर आपने इन चरणों को पूरा नहीं किया है, तो आपको अपने Merchant Center खाते के सबसे ऊपर एक बैनर दिखेगा. 

सामान्य समस्याएं

खाते का सेट अप शुरू करने पर, आपको इसके लिए ज़रूरी चरणों के बारे में बताया जाता है. इनमें से कुछ चरण तुरंत पूरे किए जा सकते हैं और कुछ बाद में. यहां सेट अप की कुछ सामान्य शर्तों के बारे में बताया गया है.

 
  • किसी मान्य फ़ोन नंबर को जोड़ें और उसकी पुष्टि करें
  • Google की नीतियों का पालन करने वाले कारोबार का नाम जोड़ें
  • अपनी वेबसाइट के यूआरएल पर दावा करें और उसकी पुष्टि करें
  • अपने खाते में प्रॉडक्ट डेटा जोड़ें
  • आपके विज्ञापन या मुफ़्त में दिखाई जाने वाली प्रॉडक्ट लिस्टिंग से मेल खाने वाला कोई लैंडिंग पेज
  • अपनी वेबसाइट पर, सामान वापसी और रिफ़ंड की नीति को साफ़ तौर पर दिखाएं
 

अगर इन चरणों को पूरा नहीं किया जाता है, तो हो सकता है कि आपके विज्ञापन और मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग न दिखें.

समस्याएं कहां मिलेंगी

सेट अप की समस्याएं भी वहीं दिखेंगी जहां खाता-लेवल की अन्य समस्याएं दिखती हैं. ये आपको Merchant Center खाते में सबसे ऊपर बैनर में दिखेंगी. “ध्यान देने की ज़रूरत है” पेज पर जाकर, समरी कार्ड भी देखे जा सकते हैं.

 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14266973086855826866
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false