सूचना

इस सहायता केंद्र पर Merchant Center Next और Merchant Center के क्लासिक वर्शन, दोनों का कॉन्टेंट उपलब्ध है. हर लेख में सबसे ऊपर दिए गए लोगो को देखें. इससे पता चलेगा कि क्या आपको Merchant Center के उसी वर्शन का लेख दिख रहा है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है. 

शामिल होने का गाइड

Merchant Center में, बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाला कैंपेन बनाना

Merchant Center के क्लासिक वर्शन पर लेख के हेडर के लिए पसंद का आइकॉन.

इस लेख में, Merchant Center में बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाला कैंपेन बनाने का तरीका बताया गया है.

Merchant Center में, बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाला कैंपेन बनाने पर, आपके प्रॉडक्ट Google Ads के सभी चैनलों पर दिखाए जाएंगे. जैसे, YouTube, Search, और डिस्कवर. संभावित ग्राहकों को विज्ञापनों में, आपके प्रॉडक्ट के बारे में काम की जानकारी दिखेगी. जैसे, इमेज, कीमतें, और स्टोर का नाम. आपके विज्ञापनों पर क्लिक करने वाले ग्राहक, खरीदारी करने से पहले आपके प्रॉडक्ट के बारे में ज़्यादा जान पाएंगे.

अहम जानकारी: कैंपेन बनाने से पहले, पक्का करें कि आपने Merchant Center में अपने प्रॉडक्ट और कारोबार की जानकारी जोड़ी हो. साथ ही, Google Ads खाते को अपने Merchant Center खाते से जोड़ा हो. विज्ञापन कैंपेन के लिए, Merchant Center खाता सेट अप करने के बारे में ज़्यादा जानें

हाज़िर जवाब

कैंपेन बनाने के बाद क्या होता है?

आपका कैंपेन, Merchant Center खाते के ऐसे प्रॉडक्ट दिखाना शुरू कर देगा जो ज़रूरी शर्तें पूरी करते हैं. आपके प्रॉडक्ट का प्रमोशन शुरू करने में 48 घंटे लग सकते हैं. इसलिए, खरीदारों को आपके विज्ञापन दिखाने में थोड़ी देरी हो सकती है. हमारा सुझाव है कि कैंपेन की सेटिंग में बदलाव करने से पहले, कम से कम 14 दिन उस कैंपेन को चलने दें. इस अवधि के दौरान, कैंपेन के लिए जानकारी इकट्ठा की जाती है और उसे ऑप्टिमाइज़ किया जाता है. अगर दो हफ़्ते बाद भी आपके कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस उम्मीद से कम है, तो समस्या हल करने के लिए सहायता टीम से संपर्क करें.

बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले कैंपेन बनाने और उन्हें चलाने में कितना खर्चा आता है?

इन कैंपन का ज़्यादा से ज़्यादा खर्चा, आपके तय किए गए रोज़ के बजट का 30.4 गुना या इससे कम होगा. यह इस आधार पर तय होगा कि एक महीने में औसतन कितने दिन कैंपेन चलेगा.

आपको सिर्फ़ अपने कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस के लिए पैसे चुकाने होंगे. उदाहरण के लिए, क्लिक या यूज़र ऐक्टिविटी के लिए. हम आपके कैंपेन के लिए, Google Ads खाते में दिए गए पैसे चुकाने के तरीके का इस्तेमाल करके शुल्क लेते हैं.

आपको जो रकम चुकानी होती है, वह कई बातों पर निर्भर करती है. जैसे:

  • आपके इलाके में, आपके जैसे विज्ञापन देने वाला व्यक्ति या कंपनी, विज्ञापन पर कितना पैसा खर्च कर रही है
  • किसी व्यक्ति की Google खोज के लिए, आपका विज्ञापन कितने काम का है
  • खोज का नतीजा देखने के बाद, किसी व्यक्ति के ग्राहक में बदलने की कितनी संभावना है

रोज़ के बजट कैसे काम करते हैं?

कैंपेन बनाते समय, व्यापारी या कंपनी रोज़ का बजट सेट करती है. दूसरे शब्दों में कहें, तो व्यापारी या कंपनी यह तय करती है कि विज्ञापनों के लिए हर रोज़ औसतन कितने पैसे खर्च किए जाएं. रोज़ का बजट किसी भी समय बदला जा सकता है.

आपको अपने विज्ञापन लक्ष्यों और उस रकम के हिसाब से रोज़ का बजट चुनना चाहिए जिसे आप हर रोज़ आसानी से खर्च कर सकें. पहली बार विज्ञापन देने वाले व्यापारी या कंपनी को छोटे बजट से शुरू करना चाहिए. उदाहरण के लिए, 1,000 रुपये.

अगर आपने महीने के हिसाब से विज्ञापनों के लिए बजट तय किया है, तो उसकी रकम को 30.4 (एक महीने में औसत इतने दिन कैंपेन चलेगा) से भाग देकर रोज़ का बजट पता करें.

क्या Google, मेरे रोज़ के बजट से ज़्यादा शुल्क लेगा?

ट्रैफ़िक में रोज़ उतार-चढ़ाव होते रहते हैं. इसलिए, Google आपको एक दिन में आपके रोज़ के औसत बजट के मुकाबले, कैंपेन पर दो गुना ज़्यादा खर्चा करने की अनुमति दे सकता है. हालांकि, हमारा सिस्टम यह पक्का करता है कि किसी महीने की बिलिंग अवधि के दौरान, आपसे लिया जाने वाला शुल्क, आपके रोज़ के औसत बजट की रकम को 30.4 से गुणा करने पर मिलने वाली रकम से ज़्यादा न हो. उदाहरण के लिए, अगर आपका रोज़ का बजट 1,000 रुपये है और आपको महीने के हिसाब से बिल दिया जाता है, तो आपको ज़्यादा से ज़्यादा 30,400 रुपये देने होंगे. Google Ads की बिलिंग के बारे में ज़्यादा जानें

बिडिंग कैसे काम करती है?

आपके कैंपेन “कन्वर्ज़न वैल्यू बढ़ाएं” बिडिंग की रणनीति का इस्तेमाल करते हैं. इससे, दिए गए बजट के लिए ज़्यादा से ज़्यादा कन्वर्ज़न वैल्यू जनरेट होती है. कैंपेन बनाने के बाद, Google Ads में अपने कैंपेन की बिडिंग की सेटिंग में बदलाव किया जा सकता है.

बिडिंग की इस रणनीति का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा पाने के लिए, अपने Google Ads खाते में कन्वर्ज़न ट्रैकिंग सेट अप करें. कन्वर्ज़न ट्रैकिंग सेट अप करने के बाद, "कन्वर्ज़न वैल्यू बढ़ाएं" बिडिंग की रणनीति, Google Ads में चुने गए कन्वर्ज़न लक्ष्यों के लिए बिड को ऑप्टिमाइज़ और सेट करेगी.

निर्देश

कैंपेन बनाना

  1. Merchant Center खाते में साइन इन करें.
  2. बाएं नेविगेशन मेन्यू में मार्केटिंग चुनें.
  3. विज्ञापन कैंपेन चुनें.
  4. नया कैंपेन चुनें.
  5. कैंपेन सेटिंग जोड़ें:
    • रोज़ का बजट: इससे पता चलता है कि आपको विज्ञापनों के लिए हर रोज़ औसतन कितनी रकम खर्च करनी है. अपने बजट को बाद में बदला जा सकता है.
    • कैंपेन का नाम: आपके पास इस नाम को बाद में बदलने की सुविधा होती है.
  6. बनाएं को चुनें.

आपके खाते के सभी प्रॉडक्ट, कैंपेन में दिखाने के लिए उपलब्ध होंगे. खास प्रॉडक्ट या प्रॉडक्ट के खास ग्रुप और फ़ीड को टारगेट करने के लिए, फ़ीड का लेबल बनाया जा सकता है. फ़ीड के लेबल के बारे में ज़्यादा जानें

किसी मौजूदा कैंपेन को मैनेज करना

  1. बाएं नेविगेशन मेन्यू में मार्केटिंग चुनें.
  2. विज्ञापन कैंपेन चुनें.
  3. अपने कैंपेन में बदलाव करें:
    • किसी कैंपेन को रोकने के लिए, ड्रॉप-डाउन मेन्यू चुनें और रोकें को चुनें. कैंपेन को फिर से चालू करने के लिए, उसी ड्रॉप-डाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें और चालू है को चुनें.
    • रोज़ के बजट या कैंपेन के नाम में बदलाव करने के लिए, कैंपेन में बदलाव करें को चुनें.
    • किसी कैंपेन को हटाने के लिए, तीन बिंदु वाले मेन्यू आइकॉन को चुनें. इसके बाद, कैंपेन हटाएं को चुनें.

अपने कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस देखने के लिए, "विज्ञापन कैंपेन" पेज पर जाएं. कन्वर्ज़न ट्रैकिंग और कैंपेन की अन्य परफ़ॉर्मेंस के बारे में ज़्यादा जानें

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11619841533319622326
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false