सूचना

इस सहायता केंद्र पर Merchant Center Next और Merchant Center के क्लासिक वर्शन, दोनों का कॉन्टेंट उपलब्ध है. हर लेख में सबसे ऊपर दिए गए लोगो को देखें. इससे पता चलेगा कि क्या आपको Merchant Center के उसी वर्शन का लेख दिख रहा है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है. 

ठीक करने का तरीका: लॉगिन करना ज़रूरी होने से जुड़ी समस्या

आपके पेज पर प्रॉडक्ट देखने के लिए आने वाले ग्राहकों से यह अनुरोध न किया जाए कि वे अपना उपयोगकर्ता नाम या पासवर्ड डालकर साइन इन करें. आपके स्टोर की वेबसाइट पर प्रॉडक्ट को ब्राउज़ करने में किसी तरह की रुकावट नहीं होनी चाहिए. जैसे- लॉगिन करने या किसी दूसरे प्रोग्राम को डाउनलोड करने की ज़रूरत होना.

Merchant Center के क्लासिक वर्शन और Merchant Center Next के लिए कस्टम आइकॉन.

यह नीति, व्यापारी/कंपनी/कारोबारी के होस्ट किए गए लोकल स्टोर फ़्रंट वाले शॉपिंग विज्ञापनों और स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापनों पर लागू होती है

आपके खाते पर इस गड़बड़ी का असर पड़ा है: लॉगिन करना ज़रूरी होने से जुड़ी समस्या. इसकी वजहें यहां बताई गई हैं:

  • आपके प्रॉडक्ट और/या आपके स्टोर की वेबसाइट देखने के लिए, ग्राहकों को लॉगिन करना पड़ता है या उपयोगकर्ता नाम और/या पासवर्ड डालना पड़ता है
  • आपके प्रॉडक्ट और/या आपके स्टोर की वेबसाइट देखने के लिए, ग्राहकों को कोई प्रोग्राम डाउनलोड करना पड़ता है
  • ग्राहकों को प्रॉडक्ट देखने के लिए, आपके स्टोर की वेबसाइट पर साइन-अप करना पड़ता है

इस समस्या को ठीक करने के लिए, हमारी सलाह है कि आप यहां दिए गए तरीके अपनाएं:

  • अगर आपके स्टोर की वेबसाइट पर प्रॉडक्ट देखने के लिए, ग्राहकों को उपयोगकर्ता नाम और/या पासवर्ड डालना पड़ता है, तो यह शर्त हटा दें. हालांकि, कुछ मामलों में ग्राहकों से उपयोगकर्ता नाम और/या पासवर्ड डालने के लिए कहा जा सकता है. जैसे, कार्ट से चेकआउट करते समय
  • पक्का करें कि ग्राहकों को आपके स्टोर की वेबसाइट देखने के लिए, ब्राउज़र के सामान्य प्लग-इन के अलावा, किसी दूसरे ऐप्लिकेशन को डाउनलोड करने की ज़रूरत न पड़े
  • इस बात की पुष्टि करें कि आपके स्टोर की वेबसाइट पर प्रॉडक्ट देखने में, ग्राहकों को किसी तरह की कोई रुकावट न हो
तीसरे पक्ष के प्लैटफ़ॉर्म का इस्तेमाल करने पर, ऐसा हो सकता है कि इनमें से कुछ निर्देश आप पर लागू न हों. समस्या हल करने या टास्क पूरा करने के तरीके जानने के लिए, तीसरे पक्ष के प्लैटफ़ॉर्म से संपर्क करें. Google के अलावा किसी अन्य प्लैटफ़ॉर्म का इस्तेमाल करने पर सहायता पाने का तरीका जानें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11529298564626619638
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false