सूचना

इस सहायता केंद्र पर Merchant Center Next और Merchant Center के क्लासिक वर्शन, दोनों का कॉन्टेंट उपलब्ध है. हर लेख में सबसे ऊपर दिए गए लोगो को देखें. इससे पता चलेगा कि क्या आपको Merchant Center के उसी वर्शन का लेख दिख रहा है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है. 

फ़ीड पाना शेड्यूल करके सबमिट करना

Merchant Center के क्लासिक वर्शन पर लेख के हेडर के लिए पसंद का आइकॉन.

निर्देश

डेटा फ़ीड के लिए शेड्यूल बनाने या उसमें बदलाव करने के लिए:

  1. अपने Merchant Center खाते में साइन इन करें.
  2. नेविगेशन मेन्यू से, प्रॉडक्ट चुनें. इसके बाद, फ़ीड पर क्लिक करें.
  3. उस फ़ीड के नाम पर क्लिक करें जिसे आप शेड्यूल करना चाहते हैं.
  4. बाईं तरफ़ सबपेज मेन्यू में सेटिंग पर क्लिक करें. इसके बाद, लाने का शेड्यूल के बगल में ड्रॉप-डाउन मेन्यू से शेड्यूल का प्रकार चुनें.
  5. अपने हिसाब से फ़ीड की फ़्रीक्वेंसी, समय, और जगह शेड्यूल करें. (ज़रूरी जानकारी: आपकी फ़ाइल की जगह का यूआरएल, http://, https://, ftp:// या sftp:// से शुरू होना चाहिए).
  6. अगर आपकी फ़ाइल को ऐक्सेस करने के लिए उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड ज़रूरी है, तो कृपया Google को अपनी फ़ाइल ऐक्सेस करने देने के लिए सही लॉगिन जानकारी डालें.
  7. अपने बदलावों को सेव करने के लिए शेड्यूल अपडेट करें पर क्लिक करें. इसके अलावा, बताए गए यूआरएल से फ़ाइल को तुरंत फ़ेच और अपलोड करने के लिए अपडेट करें और अभी फ़ेच करें पर क्लिक करें.
सलाह: अपने प्रॉडक्ट डेटा में सभी ज़रूरी अपडेट करने के बाद, फ़ीड पाने का शेड्यूल सेट करें. इससे यह पक्का किया जाता है कि Google को मिलने वाले फ़ीड में आपकी अप-टू-डेट जानकारी दिखे. बदलाव किए बिना ही फ़ीड पाने का शेड्यूल सेट न करें. इससे Google Merchant Center में अपडेट दिखने में देरी हो सकती है.

ध्यान दें:

  • शेड्यूल की जाने वाली फ़ाइल का साइज़, चार गीगाबाइट (जीबी) से कम होना चाहिए. साथ ही, उपयोगकर्ता-एजेंट "Googlebot" और "AdsBot-Google" को उस डायरेक्ट्री से ब्लॉक न करें जिसमें आपका फ़ीड है.
  • पक्का करें कि फ़ीड यूआरएल से आपकी फ़ीड फ़ाइल, काम करने वाले किसी एक फ़ाइल फ़ॉर्मैट में खुले. ध्यान रखें कि आपकी वेबसाइट के एचटीएमएल पेज वाले फ़ीड की प्रोसेसिंग नहीं हो पाएगी.

फ़ाइल के लिए इस्तेमाल किए जा सकने वाले प्रोटोकॉल

Google Merchant Center में एचटीटीपी, एचटीटीपीएस, फ़ाइल ट्रांसफ़र प्रोटोकॉल (एफ़टीपी) या एसएफ़टीपी प्रोटोकॉल की मदद से, फ़ीड पाने का शेड्यूल सेट अप करके फ़ीड अपलोड किया जा सकता है.

  • फ़ाइल ट्रांसफ़र प्रोटोकॉल (एफ़टीपी), एचटीटीपी या एचटीटीपीएस प्रोटोकॉल से फ़ीड सबमिट करने वाले लोग, इस बात का ध्यान रखें कि उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड वाले फ़ील्ड में वैल्यू डालना ज़रूरी नहीं है. अगर फ़ीड को ऐक्सेस करने के लिए किसी उपयोगकर्ता नाम या पासवर्ड की ज़रूरत नहीं है, तो ये फ़ील्ड खाली छोड़ देने चाहिए.
  • एसएफ़टीपी प्रोटोकॉल से फ़ीड सबमिट करने के लिए, उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड वाले फ़ील्ड में वैल्यू डालना ज़रूरी है.
  • Merchant Center में फ़ीड पाने का शेड्यूल सेट अप करने पर, Google के एसएफ़टीपी सर्वर (sftp://partnerupload.google.com) का इस्तेमाल अपने फ़ीड के यूआरएल के तौर पर नहीं किया जा सकता.

ध्यान दें: फ़ीड पाने का शेड्यूल सेट अप करने के बाद, सर्वर पर आपके फ़ीड की फ़ाइलें होस्ट की जाती हैं. अगर एसएफ़टीपी या फ़ाइल ट्रांसफ़र प्रोटोकॉल (एफ़टीपी) सर्वर पर फ़ाइलें होस्ट की जाती हैं, तो आपको बता दें कि शेड्यूल में उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड वाले फ़ील्ड में सर्वर के क्रेडेंशियल की जानकारी दी जाती है. लॉगिन की यह जानकारी, एसएफ़टीपी / GCS (जीसीएस) पेज पर मौजूद लॉगिन की जानकारी से अलग होती है. इसमें वह उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड शामिल होता है जो Google के एसएफ़टीपी अपलोड सर्वर को ऐक्सेस करने के लिए ज़रूरी है.

फ़ीड पाने का शेड्यूल सेट करने में आने वाली समस्याएं हल करना

अगर आपको समस्याएं आ रही हैं, तो फ़ीड की समस्या हल करने की जानकारी वाली हमारी गाइड का फ़ीड अपलोड करने से जुड़ी समस्याओं वाला सेक्शन देखें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
515503948933572850
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false