मुझे अपने Merchant Center और तीसरे पक्ष के ऐप्लिकेशन को जोड़ने में मदद चाहिए

इस लेख में इन विषयों के बारे में बताया गया है:


झटपट जवाब पाना

अगर मुझे तीसरे पक्ष के ऐप्लिकेशन के बारे में मदद चाहिए, तो मुझे क्या करना होगा?

आपको इस सहायता केंद्र में, Merchant Center में की जाने वाली सभी कार्रवाइयों के जवाब मिल सकते हैं. इसके अलावा, अगर आपको और ज़्यादा मदद चाहिए, तो तीसरे पक्ष के ऐप्लिकेशन की ओर से मिलने वाली सहायता के विकल्प देखें.


अपने खाते लिंक करना

Google के सभी प्लैटफ़ॉर्म पर अपने प्रॉडक्ट दिखाने, उनका प्रमोशन करने या उन्हें बेचने के लिए किसी तीसरे पक्ष के प्लैटफ़ॉर्म की मदद ली जा सकती है. खाते को लिंक करने पर, आपका Merchant Center खाता उस खाते से जुड़ जाएगा जिसे तीसरे पक्ष के प्लैटफ़ॉर्म पर मैनेज किया जाता है. इससे हम आपको और आपके लिंक किए गए प्लैटफ़ॉर्म को बेहतर सेवाएं दे पाते हैं.

यह मुमकिन है कि तीसरे पक्ष का ऐप्लिकेशन, आपको अपने खाते को Merchant Center खाते के साथ ज़्यादा आसानी से लिंक करने की सुविधा देता हो. इसलिए, खाता लिंक करने के अलग-अलग विकल्पों को ज़रूर देखें, ताकि आप सबसे सही विकल्प चुन पाएं.
Step 1 Merchant Center में साइन इन करें.
Step 2 "सेटिंग और टूल" आइकॉन टूल और सेटिंग मेन्यू का आइकॉन [Gear] में जाकर, ऐप्लिकेशन और सेवाएं टैब पर क्लिक करें.
Step 3 'तीसरे पक्ष के ऐप्लिकेशन' सेक्शन में जाकर, तीसरे पक्ष का ऐप्लिकेशन जोड़ें बटन पर क्लिक करें.
Step 4 Merchant Center खाते से लिंक करने के लिए, कोई ऐप्लिकेशन चुनें. इसके बाद, जोड़ें पर क्लिक करें और यहां दिए गए निर्देशों का पालन करें.
Step 5

खाते लिंक हुए या नहीं, यह पता करने के लिए 'स्थिति' कॉलम देखें. खाता लिंक हो जाने पर, इस कॉलम में 'कनेक्ट हो गया' मैसेज दिखेगा.

ध्यान दें: लिंक किए गए खाते को ध्यान से मैनेज करें. तीसरे पक्ष के साथ हुई पार्टनरशिप खत्म हो जाने पर, खाते को Merchant Center से अनलिंक करना न भूलें. ऐसा न करने पर, हो सकता है कि आपका डेटा तीसरे पक्ष के पास अब भी सेव हो.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
8024929228039351441
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false