अपने ऑनलाइन स्टोर से प्रॉडक्ट अपने-आप जोड़ना

अपने ऑनलाइन स्टोर से Merchant Center में प्रॉडक्ट अपने-आप जुड़ने की सुविधा चालू करके, Google पर अपने प्रॉडक्ट तुरंत और आसानी से दिखाए जा सकते हैं. अगर आपके ऑनलाइन स्टोर में कोई बदलाव किया जाता है, तो यह Google पर अपने-आप दिखने लगता है. जैसे, प्रॉडक्ट की कीमतों में बदलाव करना या किसी प्रॉडक्ट को हटाना.

इस लेख में, Merchant Center में प्रॉडक्ट डेटा अपने-आप सबमिट और मैनेज होने की सुविधा चालू करने का तरीका बताया गया है.

इस पेज पर मौजूद जानकारी


यह सुविधा कैसे काम करती है

Google अपने-आप आपके प्रॉडक्ट खोजता है और इन तरीकों का इस्तेमाल करके उन्हें Merchant Center में जोड़ता है:

  1. प्रॉडक्ट खोजना: प्रॉडक्ट पेज खोजने के लिए, हम आपकी वेबसाइट को स्कैन करते हैं.
  2. जानकारी इकट्ठा करना: प्रॉडक्ट के बारे में जानकारी, जैसे: प्रॉडक्ट का टाइटल, कीमत, और खरीदारी के लिए उपलब्धता को समझने के लिए, हम उन प्रॉडक्ट पेज पर मौजूद स्ट्रक्चर्ड डेटा को पढ़ते हैं.
  3. प्रॉडक्ट को Merchant Center में जोड़ना: इकट्ठा की गई जानकारी को हम एक फ़ॉर्मैट में सेट करते हैं. इसके बाद, इसे Merchant Center खाते में भेजा जाता है. भेजे गए इस डेटा को शॉपिंग विज्ञापनों और मार्केटिंग के अन्य तरीकों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है.

प्रॉडक्ट अपने-आप सबमिट होने की सुविधा चालू करना

Google आपके ऑनलाइन स्टोर में जोड़े गए किसी भी नए प्रॉडक्ट को अपने-आप Merchant Center में जोड़ सकता है. इसके लिए, आपको ऐसा करना होगा:

  • अपने ऑनलाइन स्टोर में प्रॉडक्ट की पूरी जानकारी जोड़ने के लिए, स्ट्रक्चर्ड डेटा का इस्तेमाल करें.
  • Google को यह जानकारी इकट्ठा करने की अनुमति दें.
  • अपने ऑनलाइन स्टोर की वेबसाइट की पुष्टि करें और इस पर दावा करें. इसके लिए, वेबसाइट को अपने Merchant Center खाते से लिंक करें.

डुप्लीकेट एंट्री की समस्या से बचने के लिए, अन्य डेटा सोर्स में जोड़े गए प्रॉडक्ट, Merchant Center में नहीं जोड़े जाएंगे. अपने डेटा को मैनेज करने के बारे में ज़्यादा जानें.

प्रॉडक्ट अपने-आप जुड़ने की सुविधा चालू करने के लिए डेटा सोर्स बनाना

अपने Merchant Center में डेटा सोर्स बनाने के लिए:

  1. “प्रॉडक्ट” सेक्शन पर जाएं.
  2. “सभी प्रॉडक्ट” में जाकर, प्रॉडक्ट जोड़ें पर क्लिक करें.
    • अगर आपके Merchant Center खाते में पहले से प्रॉडक्ट मौजूद हैं, तो आपको एक ड्रॉप-डाउन मेन्यू दिखेगा. कोई दूसरा प्रॉडक्ट सोर्स जोड़ें को चुनें.
  3. [online store] से प्रॉडक्ट जोड़ें कार्ड को चुनें. इसमें "[online store]" की जगह आपके स्टोर की वेबसाइट का यूआरएल होगा.

ध्यान दें: अगर आपको Merchant Center खाते में डेटा सोर्स बनाते समय, [online store] से प्रॉडक्ट जोड़ें कार्ड चुनने का विकल्प नहीं मिलता है, तो पक्का करें कि:

अपने-आप जुड़े प्रॉडक्ट ढूंढने का तरीका

  1. अपने Merchant Center खाते में जाकर, सेटिंग और टूल आइकॉन टूल और सेटिंग मेन्यू का आइकॉन [Gear] पर क्लिक करें.
  2. डेटा सोर्स को चुनें.
  3. “प्रॉडक्ट सोर्स” टैब में, “Google को मिला” सेक्शन में उन प्रॉडक्ट के बारे में जानकारी मिलती है जो Merchant Center खाते में अपने-आप जुड़े हैं.

अपने-आप जुड़े प्रॉडक्ट डेटा को मैनेज करना

अपने प्रॉडक्ट दो तरीके से Google पर दिखाए जा सकते हैं:

  • ऑर्गैनिक सर्च के ज़रिए अपने-आप प्रॉडक्ट दिखाना: Google, खोज के नतीजों में आपके प्रॉडक्ट की बुनियादी जानकारी दिखाने के लिए, आपकी वेबसाइट पर मौजूद स्ट्रक्चर्ड डेटा का इस्तेमाल करता है. यह प्रोसेस अपने-आप होती है. इसके लिए, Google Merchant Center खाते की ज़रूरत नहीं होती.
  • ऑटोमेटेड फ़ीड जनरेट करके प्रॉडक्ट की पहुंच बढ़ाना: Merchant Center में ऑटोमेटेड फ़ीड जनरेट करने की सुविधा के लिए ऑप्ट इन करने से, प्रॉडक्ट की जानकारी का बेहतर तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता है. साथ ही, यह कंट्रोल किया जा सकता है कि Google Shopping और अन्य प्लैटफ़ॉर्म पर यह जानकारी कैसे दिखेगी. इसमें प्रॉडक्ट की बेहतर जानकारी देना, शॉपिंग के बेहतर विज्ञापन दिखाना वगैरह शामिल है.
ध्यान दें: अगर फ़ीड में कोई ऐसा प्रॉडक्ट अपलोड किया जाता है जो ऑनलाइन स्टोर से फ़ीड में अपने-आप जोड़ा गया हो, तो फ़ीड में अपलोड किए गए आपके वर्शन को रखा जाएगा और अपने-आप जोड़े गए वर्शन को हटा दिया जाएगा. डुप्लीकेट एंट्री की समस्या से बचने के लिए ऐसा किया जाता है.

ऑटोमेटेड फ़ीड

ऑप्ट इन करें: इससे Google को आपकी वेबसाइट से Merchant Center खाते में प्रॉडक्ट अपने-आप जोड़ने और उन्हें मैनेज करने की अनुमति मिलती है. इससे Google लोगों को आपके प्रॉडक्ट बेहतर तरीके से दिखा पाएगा. साथ ही, Google के अलग-अलग प्लैटफ़ॉर्म पर आपके प्रॉडक्ट डेटा को बेहतर तरीके से मैनेज कर पाएगा.

ऑप्ट आउट करें: इससे Google को अपने-आप प्रॉडक्ट जोड़ने की अनुमति नहीं मिलती. हालांकि, ऐसा हो सकता है कि आपकी वेबसाइट के स्ट्रक्चर्ड डेटा के आधार पर, Google पर खोज के ऑर्गैनिक नतीजों में प्रॉडक्ट की बुनियादी जानकारी दिखे. ऐसी स्थिति में इस जानकारी को मैनेज करने के ज़्यादा विकल्प नहीं मिलेंगे.

Merchant Center में कुछ जगहों पर आपको ऑटोमेटेड फ़ीड सेक्शन कॉन्फ़िगर करने के विकल्प मिलेंगे:

  • “डेटा सोर्स” टैब में आपको ये सुविधाएं मिलती हैं: देश की जानकारी में बदलाव करना, प्रॉडक्ट मैनेज करने पर रोक लगाना, "Google को मिला" सेक्शन में मौजूद प्रॉडक्ट के लिए विज्ञापन दिखाने की सुविधा को बंद करना, और अपने-आप मिले सभी प्रॉडक्ट को छिपाना.
  • “प्रॉडक्ट” टैब में ये सुविधाएं मिलती हैं: सक्रिय एएफ़ई वाले कारोबारियों या कंपनियों को विज्ञापन दिखाने की सुविधा चालू करने का विकल्प मिलता है, ऐसे कारोबारी या कंपनियां जो सक्रिय नहीं हैं उन्हें रजिस्टर करने पर एएफ़ई सक्रिय करने का विकल्प मिलता है, और किसी प्रॉडक्ट को सूची से हटाने की सुविधा मिलती है.

"Google को मिला" सेक्शन में मौजूद प्रॉडक्ट मैनेज करना

“Google को मिला” डेटा सोर्स को मैनेज करने के कई तरीके हैं.

अपने-आप मिलने वाले सभी प्रॉडक्ट छिपाएं

Merchant Center में ऑटोमेटेड फ़ीड की सुविधा से ऑप्ट आउट करने पर, Google आपके प्रॉडक्ट फ़ीड में प्रॉडक्ट अपने-आप नहीं जोड़ पाएगा. इससे आपके ऑनलाइन स्टोर पर आने वाले ट्रैफ़िक में कमी आएगी. हालांकि, आपके प्रॉडक्ट Google Search और अन्य प्लैटफ़ॉर्म पर अब भी दिखेंगे. फ़िलहाल, इन जगहों पर क्रॉल किया गया डेटा दिखता है. अगर आपको अपनी साइट पर मौजूद प्रॉडक्ट अब Google Search और अन्य प्लैटफ़ॉर्म पर नहीं दिखाने हैं, तो प्रॉडक्ट पेजों में 'noindex' टैग जोड़ें. Google पर प्रॉडक्ट दिखाने के बारे में ज़्यादा जानें.

अहम जानकारी: "Google को मिला" सेक्शन में मौजूद प्रॉडक्ट, Merchant Center से पूरी तरह हटाने में चार से आठ घंटे लग सकते हैं.

प्रॉडक्ट अपने-आप मैनेज होने की सुविधा बंद करें

अगर Merchant Center खाते के लिए शॉपिंग विज्ञापनों का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो अपने-आप जुड़े प्रॉडक्ट को शॉपिंग विज्ञापनों में रखा जा सकता है या उन्हें हटाया जा सकता है. ऐसा करने के लिए:

  1. “कार्रवाई” कॉलम में जाकर तीन बिंदुओं वाले मेन्यू आइकॉन 3 dot menu icon पर क्लिक करें.
  2. प्रॉडक्ट मैनेज करना बंद करें को चुनें.

काम के डेटा सोर्स को मिटाकर, अपने-आप जुड़े सभी प्रॉडक्ट हटाए जा सकते हैं.

ध्यान दें, "प्रॉडक्ट मैनेज करना बंद करें" को चुनने के बाद भी, खोज के ऑर्गैनिक नतीजों में Google, आपके प्रॉडक्ट की बुनियादी जानकारी दिखा सकता है. अगर आपको अपनी साइट पर मौजूद प्रॉडक्ट, Google के किसी भी खोज नतीजे में नहीं दिखाने हैं, तो साइट के प्रॉडक्ट पेज में "noindex" टैग जोड़ें.

Merchant Center खाते में प्रॉडक्ट वापस जोड़ने के लिए, इन प्रॉडक्ट को मैनेज करना शुरू करें बटन पर क्लिक करें. यह बटन, 'Google को मिला' डेटा सोर्स के बंद होने पर दिखता है.

यह मैनेज करें कि “Google को मिला” सेक्शन में मौजूद प्रॉडक्ट, Google Ads में कैसे इस्तेमाल किए जाते हैं

“Google को मिला” सेक्शन में मौजूद प्रॉडक्ट के लिए विज्ञापन दिखाने की सुविधा चालू करने पर, आपके Google Ads कैंपेन में अभी और आने वाले समय में मिलने वाले ज़्यादा प्रॉडक्ट, ज़्यादा जगहों के लिए जोड़े जा सकते हैं. अपने Google Ads कैंपेन में मौजूद प्रॉडक्ट और उनके लिए तय की गई जगह की जानकारी की सेटिंग की समीक्षा करें, ताकि यह तय किया जा सके कि प्रॉडक्ट टारगेट की गई जगहों में दिखाए जा रहे हैं.

अगर आपको 'Google को मिला' सेक्शन में मौजूद प्रॉडक्ट हटाने हैं, तो:

  1. “कार्रवाई” कॉलम में जाकर तीन बिंदुओं वाले मेन्यू आइकॉन 3 dot menu icon पर क्लिक करें.
  2. विज्ञापन कैंपेन से प्रॉडक्ट हटाएं को चुनें.

प्रॉडक्ट हटाने की सेटिंग को चुनने के बाद, आपके ऑनलाइन स्टोर पर मौजूद किसी भी प्रॉडक्ट को आपके विज्ञापन कैंपेन के लिए इस्तेमाल नहीं किया जाएगा.

अगर आप कंपैरिज़न शॉपिंग सर्विस देने वाली कंपनी हैं, तो कृपया अपने कारोबारियों या कंपनियों की ओर से प्रॉडक्ट दिखाना कैसे शुरू करें लेख पढ़ें.


अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

ऑनलाइन स्टोर से Merchant Center में प्रॉडक्ट अपने-आप जोड़ने की सुविधा के लिए, ऑप्ट-इन या इससे ऑप्ट आउट कैसे करते हैं?

Google के सभी प्लैटफ़ॉर्म पर आपके प्रॉडक्ट कहां दिखाए जाए, इसे कई तरीकों से मैनेज किया जा सकता है.

आपके प्रॉडक्ट किसे दिखें, इसे मैनेज करने के लिए:

  • Merchant Center में: प्रॉडक्ट अपने-आप सबमिट होने और शॉपिंग विज्ञापनों में हिस्सा लेने से जुड़ी सेटिंग को मैनेज करने के लिए, "डेटा सोर्स" या "प्रॉडक्ट" टैब पर जाएं.
  • सीएसएस डैशबोर्ड में: प्रॉडक्ट अपने-आप सबमिट होने की डिफ़ॉल्ट सेटिंग में बदलाव करने के लिए, आपको कंपैरिज़न शॉपिंग सर्विस देने वाली कंपनी से संपर्क करें.

प्रॉडक्ट अपने-आप सबमिट होने की ज़रूरी शर्त क्या है?

प्रॉडक्ट अपने-आप सबमिट होने की ज़रूरी शर्त यह है कि Google आपकी वेबसाइट को आसानी से क्रॉल करके प्रॉडक्ट डेटा हासिल कर सके.

क्या मेरे किसी प्रॉडक्ट को अस्वीकार किया जाएगा?

Google के ऑटोमेटेड सिस्टम (कार्रवाइयों को अपने-आप पूरा करने वाले सिस्टम), हमारी नीतियों का पालन न करने वाले प्रॉडक्ट का पता लगाते हैं और उन्हें हटाते हैं. हालांकि, हो सकता है कि ये पूरी तरह से ऐसा न कर पाएं. पक्का करें कि अस्वीकार किए गए आपके सभी प्रॉडक्ट के लिए अपील की गई हो और आपका खाता चालू हो. इसके लिए, समय-समय पर अपने Merchant Center खाते में जाकर इस बात की जांच करें कि क्या किसी समस्या को ठीक करने की ज़रूरत है.

Google की ओर से जोड़े गए चुनिंदा प्रॉडक्ट कैसे हटाए जाते हैं?

  1. अपने Merchant Center खाते में, बाईं ओर मौजूद पैनल में प्रॉडक्ट टैब पर क्लिक करें.
  2. उस प्रॉडक्ट पर कर्सर घुमाएं जिसे आपको हटाना है.
  3. इसके बाद, “यह प्रॉडक्ट Google पर दिखाया जा रहा है” बॉक्स दिखेगा.
  4. “Google पर दिखाएं” से चुने हुए का निशान हटाएं.

अगर आपको अपने Google Ads कैंपेन में, प्रॉडक्ट किसको दिखे की सेटिंग मैनेज करनी है, तो इसके लिए परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन और शॉपिंग कैंपेन में मौजूद प्रॉडक्ट के ग्रुप में लिस्टिंग ग्रुप सुविधा का इस्तेमाल किया जा सकता है.

क्या प्रॉडक्ट अलग-अलग डेटा सोर्स में जोड़े जा सकते हैं?

डुप्लीकेट एंट्री की समस्या से बचने के लिए, अन्य डेटा सोर्स में जोड़े गए प्रॉडक्ट, Merchant Center में नहीं जोड़े जाएंगे.

मेरी वेबसाइट के प्रॉडक्ट डेटा को Google कितनी बार और कब क्रॉल और प्रोसेस करता है?

Google हर 24 घंटे में आपकी वेबसाइट की जांच करता है और नए प्रॉडक्ट या जानकारी को Merchant Center में अपडेट कर देता है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
16441811475495882267
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false
false