प्रॉडक्ट एडिटर का इस्तेमाल करके, सीधे Merchant Center में प्रॉडक्ट जोड़ना

Merchant Center में प्रॉडक्ट डेटा जोड़ा जा सकता है. इसके लिए, आपको नई प्रॉडक्ट फ़ाइल जोड़ने की ज़रूरत नहीं है. Merchant Center में मौजूद फ़ॉर्म में, प्रॉडक्ट के बारे में जानकारी सीधे डाली जा सकती है. यह विकल्प चुनना तब सही होता है, जब आपको Merchant Center में एक या कुछ प्रॉडक्ट जोड़ने हों.

इस पेज पर मौजूद जानकारी


झटपट जवाब पाना

मुझे सीधे तौर पर Merchant Center में अपने प्रॉडक्ट जोड़ने या अपडेट करने का तरीका जानना है?

यह विकल्प चुनने पर, ऑनलाइन एडिटर का इस्तेमाल करके सीधे तौर पर Merchant Center में अपना प्रॉडक्ट डेटा डाला जाता है. प्रॉडक्ट एडिटर की मदद से, Google पर अपना प्रॉडक्ट दिखाने के लिए इमेज, कीमतें, और दूसरी ज़रूरी जानकारी जोड़ी जा सकती है.

प्रॉडक्ट जोड़ने के इस तरीके का इस्तेमाल, प्रॉडक्ट डेटा अपलोड करने के दूसरे विकल्पों के साथ किया जा सकता है.

क्या एक ही समय में कई प्रॉडक्ट जोड़े जा सकते हैं?

नहीं. Merchant Center के ऑनलाइन प्रॉडक्ट एडिटर का इस्तेमाल करते समय, एक बार में सिर्फ़ एक प्रॉडक्ट जोड़ा जा सकता है.


प्रॉडक्ट जोड़ना शुरू करना

Step 1Merchant Center खाते में जाकर, प्रॉडक्टMerchant Center में मौजूद प्रॉडक्ट के लिए आइकॉन. पर जाएं.

Step 2 “सभी प्रॉडक्ट” में जाकर, प्रॉडक्ट जोड़ें पर क्लिक करें.

Step 3 एक-एक करके प्रॉडक्ट जोड़ें विकल्प को चुनें.

Step 4 फ़ॉर्म में प्रॉडक्ट की जानकारी डालें. आपको जिस प्रॉडक्ट की जानकारी जोड़नी है उसके बारे में ज़्यादा जानें.

Step 5 प्रॉडक्ट डेटा पूरा होने पर, सेव करें को चुनें. इसके अलावा, अगर आपको कोई दूसरा प्रॉडक्ट जोड़ना है, तो सेव करें और दूसरा जोड़ें को चुनें.

अहम जानकारी: अगर आपको प्रॉडक्ट की जानकारी में बदलाव करना है, तो “सभी प्रॉडक्ट” सूची में प्रॉडक्ट के टाइटल पर क्लिक करें. Merchant Center में प्रॉडक्ट की जानकारी अपडेट करने के बारे में ज़्यादा जानें.

अगले चरण

  • हम आपके प्रॉडक्ट की समीक्षा करके पता लगाते हैं कि उनके बारे में दी गई जानकारी पूरी है या नहीं और वे हमारी नीतियों के हिसाब से हैं या नहीं. इसके अलावा, हम आपके खाते में जोड़े गए प्रॉडक्ट में समस्या हो, तो उसकी जानकारी देते हैं.
  • “प्रॉडक्ट” पेज पर “स्थिति” कॉलम में, हर प्रॉडक्ट के पब्लिश होने की स्थिति देखी जा सकती है. अगर आपको कुछ प्रॉडक्ट नहीं दिखाने हैं, तो प्रॉडक्ट दिखने की सेटिंग भी बदली जा सकती है. Merchant Center में, प्रॉडक्ट किसे दिख रहा है और उसकी स्थिति देखने के बारे में ज़्यादा जानें.

समस्या ठीक करना

​इससे पहले कि खरीदार, Google पर आपके प्रॉडक्ट देख पाएं, आपको उनमें मौजूद समस्याएं ठीक करनी होंगी. प्रॉडक्ट डेटा की सभी समस्याएं, Merchant Center के “प्रॉडक्ट” सेक्शन में मौजूद "इस पर ध्यान देने की ज़रूरत है" टैब में देखी जा सकती हैं.

प्रॉडक्ट के लेवल की हर समस्या की जानकारी में “ज़्यादा जानें” का लिंक भी मौजूद होता है. यह लिंक आपको किसी समस्या को ठीक करने के लिए खास तौर पर दिए गए निर्देशों वाले पेज पर भेजता है. Merchant Center की समस्याओं के बारे में ज़्यादा जानें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11485297425501845443
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false