अगर आपके पास Shopify जैसे प्लैटफ़ॉर्म पर ऑनलाइन स्टोर है, तो उसे Google से जोड़ा जा सकता है. आपके स्टोर में मौजूद प्रॉडक्ट की सारी जानकारी, Merchant Center में अपने-आप सिंक हो जाएगी. जैसे, इमेज, कीमतें, और ब्यौरे. इससे Google पर इस्तेमाल करने के लिए, प्रॉडक्ट डेटा का एक अलग सेट बनाए रखने की ज़रूरत नहीं होती.
इस पेज पर मौजूद जानकारी
झटपट जवाब पाना
मेरे ई-कॉमर्स प्लैटफ़ॉर्म से, Merchant Center में सभी प्रॉडक्ट को जोड़ने में कितना समय लगता है?
सभी प्रॉडक्ट को, Merchant Center में दिखने में तीन दिन लग सकते हैं. Merchant Center में “प्रॉडक्ट” पेज पर जाकर इसकी स्थिति देखी जा सकती है. हालांकि, हमारा सुझाव है कि आप ई-कॉमर्स प्लैटफ़ॉर्म का इस्तेमाल करके, अपना प्रॉडक्ट डेटा मैनेज करें.
क्या मुझे अपने प्रॉडक्ट मैनेज करने के लिए, Merchant Center का इस्तेमाल करना होगा या अपने ई-कॉमर्स प्लैटफ़ॉर्म का ही इस्तेमाल करना जारी रखा जा सकता है?
हमारा सुझाव है कि सीधे अपने ई-कॉमर्स प्लैटफ़ॉर्म से, अपने प्रॉडक्ट मैनेज करना जारी रखें. अपने ई-कॉमर्स प्लैटफ़ॉर्म के प्रॉडक्ट में जो भी बदलाव किए जाएंगे वे Merchant Center के साथ अपने-आप सिंक हो जाएंगे.
अगर मेरे प्रॉडक्ट को Merchant Center में जोड़ने में समस्या आ रही है, तो क्या होगा?
अगर प्रॉडक्ट को जोड़ते समय कोई समस्या आती है, तो हम आपको Merchant Center में यह जानकारी देंगे. प्रॉडक्ट की पूरी जानकारी या अन्य अहम जानकारी भरने के लिए, अपने खाते में दिए गए निर्देशों का पालन करें.
जानकारी जोड़ने की प्रोसेस शुरू करना
Merchant Center खाते में, प्रॉडक्ट पर जाएं.
“सभी प्रॉडक्ट” में जाकर, प्रॉडक्ट जोड़ें पर क्लिक करें. अगर विकल्पों की ड्रॉप-डाउन सूची है, तो 'कोई दूसरा प्रॉडक्ट सोर्स जोड़ें' को चुनें.
Merchant Center को, चुने गए ई-कॉमर्स प्लैटफ़ॉर्म से जोड़ने का विकल्प चुनें. इसके बाद, जारी रखें पर क्लिक करें.
पेज पर दी गई जानकारी देखें. इसके बाद, जारी रखने के लिए विकल्प चुनें. इससे आपके ई-कॉमर्स प्लैटफ़ॉर्म पर एक नई विंडो खुलेगी. अपने Merchant Center खाते को जोड़ने के लिए, निर्देशों का पालन करें.
अगले चरण
- हम आपके प्रॉडक्ट की समीक्षा करके पता लगाते हैं कि उनके बारे में पूरी जानकारी दी गई है या नहीं और वे हमारी नीतियों का पालन करते हैं या नहीं. इसके अलावा, अगर आपके खाते में जोड़े गए प्रॉडक्ट में समस्या है, तो हम उसकी जानकारी देते हैं.
- अगर आपको कोई अपडेट करना है या प्रॉडक्ट से जुड़ी समस्याओं को ठीक करना है, तो अपने ई-कॉमर्स प्लैटफ़ॉर्म में बदलाव करें. जो भी बदलाव किए जाएंगे वे Merchant Center के साथ अपने-आप सिंक हो जाएंगे.