वाहन के विज्ञापन, परफ़ॉर्मेंस पर फ़ोकस करने वाले और कई तरीकों से खरीदारी की सुविधा देने वाले फ़ॉर्मैट में होते हैं. इनकी मदद से, वाहनों के विज्ञापन देने वाले लोग, नए और इस्तेमाल किए गए वाहनों की अपनी पूरी इन्वेंट्री का प्रमोशन कर पाते हैं. इस फ़ॉर्मैट में, ऐसे लोगों को टारगेट किया जाता है जो वाहनों की खरीदारी में दिलचस्पी रखते हैं. यह फ़ॉर्मैट, विज्ञापन देने वाले उन लोगों या कंपनियों के लिए काम का है जो वाहन बेचने के लिए, अपनी इन्वेंट्री का प्रमोशन करना चाहती हैं. वाहन के विज्ञापन दिखाने के लिए, विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों को Merchant Center में अपने वाहन के फ़ीड अपलोड करने होंगे. साथ ही, उन्हें Google Ads में परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन भी चलाने होंगे. वाहन के विज्ञापन सेट अप करने के बारे में ज़्यादा जानें.
वाहन के विज्ञापनों वाले प्रोग्राम में शामिल होने के लिए, आपको शॉपिंग विज्ञापनों के लिए बनी नीतियों का पालन करना होगा. आपको इन नीतियों में शामिल, इन अपवादों और अन्य ज़रूरी शर्तों को भी मानना होगा.
वाहन के विज्ञापन दिखाने के लिए ज़रूरी शर्तें
ध्यान दें: यहां दी गई ज़रूरी शर्तों के अपवाद, बीटा वर्शन की सुविधाओं का इस्तेमाल करने के तरीके के आधार पर लागू हो सकते हैं.
- इन विज्ञापनों में इस तरह के वाहन दिखाए जा सकते हैं: सिर्फ़ गैर-व्यावसायिक और यात्री वाहन
- इन विज्ञापनों में ऐसे वाहन नहीं दिखाए जा सकते जिन्हें चलाने के लिए किसी खास लाइसेंस की ज़रूरत पड़ती है या जिन्हें खरीदने के लिए अनुमति लेनी पड़ती है. इसके अलावा, ऐसे वाहन भी नहीं दिखाए जा सकते जिनमें सार्वजनिक सड़कों पर चलने के लिए ज़रूरी उपकरण नहीं हैं और जिन्हें ऐसी सड़कों पर चलने का लाइसेंस नहीं दिया गया है.
- इन विज्ञापनों में इस तरह के वाहन नहीं दिखाए जा सकते: आरवी, एटीवी, मोटरसाइकल, मोटर बाइक, नाव, हवाई जहाज़, खेती में इस्तेमाल होने वाले वाहन, गो-कार्ट, रेस कार, और ऐसा कोई भी वाहन जिसके लिए कमर्शियल लाइसेंस लेना पड़ता है.
- सिर्फ़ लीज़ पर देने या बेचने के लिए: सदस्यता के लिए उपलब्ध वाहनों के लिए, इन विज्ञापनों का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता
- वाहन की नीलामी: वाहन की नीलामी करने और नीलामी की कीमत बताने के लिए, इन विज्ञापनों का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता
- वाहन के पुर्ज़े: इन विज्ञापनों में वाहन के पुर्ज़े, ऐक्सेसरी, टायर, और सेवाओं का प्रमोशन नहीं किया जा सकता
- वाहन का टाइटल: बिक्री के लिए लिस्ट किए गए सभी वाहनों का टाइटल यानी उसकी हालत, मालिकाना हक, और पहचान से जुड़े दस्तावेज़ सही और पूरे होने चाहिए. जिन वाहनों के बारे में यह जानकारी गलत या अधूरी होगी उन्हें वाहन के विज्ञापनों में नहीं दिखाया जाएगा
- इस तरह की जानकारी या दस्तावेज़ होने पर, वाहन के विज्ञापन स्वीकार नहीं किए जाएंगे: दुर्घटना में वाहन को हुए नुकसान के लिए की गई भरपाई से जुड़े, बीमा कंपनी के दस्तावेज़ (सेलवेज), वाहन गिरवी होने की जानकारी (लियन) वगैरह.
- डीलरशिप लाइसेंस: डीलर के तौर पर आपके पास उन राज्यों, देशों/इलाकों या प्रांतों का मान्य डीलरशिप लाइसेंस होना चाहिए जहां आपके वाहन उपलब्ध हैं और/या बेचे जाते हैं. अपने डीलरशिप लाइसेंस की पुष्टि का आवेदन करने के लिए, यह फ़ॉर्म भरें.
- उदाहरण के लिए, राज्य में वाहन की डीलरशिप का लाइसेंस, बिक्री का लाइसेंस, परमिट की जानकारी या कारोबार का रजिस्ट्रेशन वगैरह.
- ड्राइविंग लाइसेंस या बिक्री की रसीदें, इन ज़रूरी शर्तों को पूरा करने वाले मान्य दस्तावेज़ नहीं हैं.
- वाहन को सीधे तौर पर बेचने सेलर ही विज्ञापन दिखा सकते हैं: ब्रोकर, वाहन के विज्ञापन नहीं दिखा सकते
- एग्रीगेटर और ओरिजनल इक्विपमेंट मैन्युफ़ैक्चरर (OEM): एग्रीगेटर और OEM, सिर्फ़ उन डीलर के विज्ञापन दिखा सकते हैं जिनके पास मान्य लाइसेंस है.
- वाहनों की ऑनलाइन डिलीवरी: फ़िलहाल, ऑनलाइन डिलीवरी नहीं की जा सकती
- जगह: कारोबार की जगह के तौर पर, आपके पास ऐसा स्टोर या शोरूम होना चाहिए जहां खरीदार आ सकें और वाहन देख सकें और/या जिस राज्य में वाहन को खरीदारी के लिए लिस्ट किया गया है वहां से लोग उसे खरीद सकें
- हर राज्य के लिए एक खाता: किसी एक Merchant Center खाते से, वाहनों को सिर्फ़ एक राज्य में बेचने के लिए लिस्ट किया जा सकता है
- इमेज का फ़ीड: वाहन के विज्ञापन दिखाने के लिए, इमेज के फ़ीड की अन्य खास बातों और इमेज की ज़रूरी शर्तों का ध्यान रखना होता है. वाहन के विज्ञापनों की नीतियों और दिशा-निर्देशों के बारे में ज़्यादा जानें
शॉपिंग विज्ञापनों के लिए बनी नीतियों के अपवाद
वाहन के विज्ञापनों पर, शॉपिंग विज्ञापनों के लिए बनी ये नीतियां लागू नहीं होती हैं:
- ऐसा कॉन्टेंट जिसे शॉपिंग विज्ञापनों में नहीं दिखाया जा सकता [वाहन]: वाहन के विज्ञापनों में, यात्रियों वाली छोटी कार और ट्रक का प्रमोशन किया जा सकता है.
- सिर्फ़ ऐसे प्रॉडक्ट का प्रमोशन करना जो सीधे तौर पर खरीदारी के लिए उपलब्ध हैं: वाहन के विज्ञापन देखने के बाद, कोई व्यक्ति खुद आपके स्टोर या शोरूम में जाकर वाहन की खरीदारी पूरी कर सकता है. इसलिए, वाहन के विज्ञापनों के लिए, इस नीति की ज़रूरत नहीं पड़ती: “शॉपिंग विज्ञापनों और मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग में प्रमोट किए गए लिंक पर क्लिक करके, लोग सीधे उस पेज पर पहुंचने चाहिए जहां वे विज्ञापन में दिखाए गए प्रॉडक्ट को खरीद सकें”.
- वेबसाइट पर ऑनलाइन चेकआउट करने की ज़रूरी शर्तें: ऑनलाइन पेमेंट और लेन-देन की ज़रूरी शर्तें, वाहन के विज्ञापनों पर लागू नहीं होती हैं.
- शिपिंग: वाहन के विज्ञापनों के लिए, वाहनों को स्टोर से खरीदने और पिक अप करने की सुविधा देना ज़रूरी होता है. इसलिए, शिपिंग की जानकारी देने की ज़रूरत नहीं पड़ती.
वाहन के विज्ञापनों के बीटा वर्शन की सुविधाएं
वाहन के विज्ञापनों के बीटा वर्शन में, इस तरह के लोग या कंपनियां विज्ञापन दे सकती हैं:
- वाहनों की ऑनलाइन डिलीवरी की सुविधा देने वाले लोग या कंपनियां
- कई राज्यों में वाहन बेचने के लिए, एक ही खाते का इस्तेमाल करने वाले सेलर
ध्यान दें: वाहन के विज्ञापनों के बीटा वर्शन की सुविधाओं को फ़िलहाल टेस्ट किया जा रहा है. इन्हें धीरे-धीरे ज़्यादा लोगों के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है. शुरुआत में, यह हो सकता है कि बीटा वर्शन की सुविधाएं, वाहनों के विज्ञापन देने वाले चुनिंदा लोगों को ही मिलें. जिन देशों में बीटा वर्शन इस्तेमाल होता है और जिनमें बीटा वर्शन की सुविधा उपलब्ध नहीं है उनमें वाहनों की बिक्री की परफ़ॉर्मेंस में अंतर हो सकता है. बीटा वर्शन की सुविधाएं शायद हर जगह न मिलें. ये सुविधाएं कभी भी बदली जा सकती हैं और यह भी हो सकता है कि इन्हें कभी भी पूरी तरह लॉन्च न किया जाए. अगर आपको भी बीटा वर्शन की ये सुविधाएं इस्तेमाल करनी हैं, तो इस फ़ॉर्म को भरकर सबमिट करें.
तीसरे पक्ष के प्लैटफ़ॉर्म का इस्तेमाल करने पर, ऐसा हो सकता है कि इनमें से कुछ निर्देश आप पर लागू न हों. समस्या हल करने और समीक्षा का अनुरोध करने के निर्देशों के बारे में जानने के लिए, तीसरे पक्ष के प्लैटफ़ॉर्म से संपर्क करें. Google के अलावा किसी अन्य प्लैटफ़ॉर्म का इस्तेमाल करने पर सहायता पाने का तरीका जानें.