सूचना

इस सहायता केंद्र पर Merchant Center Next और Merchant Center के क्लासिक वर्शन, दोनों का कॉन्टेंट उपलब्ध है. हर लेख में सबसे ऊपर दिए गए लोगो को देखें. इससे पता चलेगा कि क्या आपको Merchant Center के उसी वर्शन का लेख दिख रहा है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है. 

बाहरी सेलर का आईडी [external_seller_id]

Merchant Center के क्लासिक वर्शन और Merchant Center Next के लिए पसंद का आइकॉन.

मार्केटप्लेस, बाहरी सेलर आईडी [external_seller_id] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करके, खास सेलर की पहचान करते हैं. वे ऐसा मल्टी-सेलर वाले खाते में प्रॉडक्ट अपलोड करते समय करते हैं.

इस लेख में इन विषयों के बारे में बताया गया है


कब इस्तेमाल करें

Required मल्टी-सेलर वाले खातों के लिए ज़रूरी है

बाहरी सेलर का आईडी [external_seller_id] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल सिर्फ़ तब करें, जब मल्टी-सेलर वाले खाते रखने वाले कई सेलर को आपसे मार्केटप्लेस की सुविधा मिलती हो और उनके लिए मल्टी-सेलर वाले खाते में प्रॉडक्ट अपलोड किए जाते हों.

इस एट्रिब्यूट के लिए सबमिट की जाने वाली वैल्यू, खास मार्केटप्लेस वाले किसी सेलर की यूनीक एक्सटर्नल आइडेंटिफ़ायर होनी चाहिए. किसी मार्केटप्लेस पर एक सेलर के लिए, एक ही आईडी का इस्तेमाल करें. भले ही, देश या भाषाएं अलग-अलग हों.

फ़ॉर्मैट

फ़ॉर्मैट के इन दिशा-निर्देशों का पालन करें, ताकि Google आपका सबमिट किया गया डेटा समझ सके. इस बारे में जानें कि प्रॉडक्ट डेटा को अंग्रेज़ी में कब और कैसे सबमिट करें

टाइप स्ट्रिंग (ASCII वर्ण)
सीमाएं 1 से 50 वर्ण, केस-सेंसिटिव (बड़े और छोटे अक्षरों में अंतर), दशमलव वाले अंक, हाइफ़न, अंडरस्कोर, फ़ुल स्टॉप, टाइल्ड ([0-9a-zA-Z.~_-]{1,50})
दोहराया गया फ़ील्ड नहीं
फ़ाइल फ़ॉर्मैट एंट्री का उदाहरण
टेक्स्ट फ़ीड seller_public_identifier-1991
एक्सएमएल फ़ीड <g:external_seller_id>seller_public_identifier-1991</g:external_seller_id>
 

अगर आपको Content API के लिए अपना डेटा फ़ॉर्मैट करना है, तो Content API for Shopping के लिए उपलब्ध संसाधन देखें.

ध्यान दें: अपने डेटा फ़ीड की फ़ाइल को इस्तेमाल किए जा सकने वाले फ़ॉर्मैट में सबमिट करें. इससे हमारा सिस्टम इस प्रॉडक्ट डेटा एट्रिब्यूट की पहचान सही तरीके से कर पाएगा.

ज़रूरी शर्तें

अपना प्रॉडक्ट दिखाने के लिए, आपको इन ज़रूरी शर्तों को पूरा करना होगा. इन्हें पूरा न करने पर, हम आपके प्रॉडक्ट को अस्वीकार कर देंगे. इसकी जानकारी, आपके Merchant Center खाते में दी जाएगी.

  • ऐसे वर्ण सबमिट न करें जिनकी अनुमति नहीं है. बिना अनुमति वाले वर्णों में, व्हाइट स्पेस, कंट्रोल कैरेक्टर, कॉमा, और ब्रैकेट शामिल हैं. कोड में बदलने के दौरान होने वाली गड़बड़ियों से बचने के लिए, कोड में बदलने का UTF-8 तरीका इस्तेमाल करें.
  • इस एट्रिब्यूट का इस्तेमाल सिर्फ़ तब करें, जब मल्टी-सेलर वाले खाते रखने वाले कई सेलर को आपसे मार्केटप्लेस की सुविधा मिलती हो.
 
 
 
 
 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14851547727663323989
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false