Merchant Center के स्टेटस डैशबोर्ड के बारे में जानकारी

Merchant Center में, कुछ समय के लिए प्रॉडक्ट उपलब्ध न होने या सेवा में आने वाली रुकावटों के बारे में रीयल-टाइम अपडेट पाने के लिए, Merchant Center के स्टेटस डैशबोर्ड का इस्तेमाल करें.

Merchant Center का डैशबोर्ड देखें

डैशबोर्ड को समझना

  • समय, कोऑर्डिनेटेड यूनिवर्सल टाइम (यूटीसी) में दिखाया जाता है.
  • बाईं ओर मौजूद पहले कॉलम में, ऐसे सभी प्रॉडक्ट दिखते हैं जिनके साथ यह सुविधा काम करती है.
  • दाईं ओर मौजूद आखिरी कॉलम में, हर प्रॉडक्ट से जुड़ी सेवा का मौजूदा स्टेटस दिखता है.
  • तारीख वाले कॉलम में, आइकॉन मौजूद होते हैं. इन आइकॉन से, दिखाई गई तारीखों पर प्रॉडक्ट के पुराने स्टेटस के बारे में जानकारी मिलती है.

प्रॉडक्ट का स्टेटस

मौजूद है प्रॉडक्ट, बिना किसी रुकावट के पूरी तरह से उपलब्ध है
सेवा की जानकारी प्रॉडक्ट या सेवा की सूचना से जुड़ा अपडेट
सेवा में रुकावट प्रॉडक्ट की मुख्य सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं या किसी ऐसी समस्या की वजह से काम नहीं कर पा रही हैं जिसके बारे में पहले से पता है
सेवा कुछ समय के लिए उपलब्ध नहीं है यह प्रॉडक्ट सभी उपयोगकर्ताओं की पहुंच से बाहर है
उदाहरण:

1 मई की तारीख वाले कॉलम में, नारंगी रंग के स्टेटस आइकॉन से पता चलता है कि उस तारीख को, उस पंक्ति में मौजूद प्रॉडक्ट की सेवा में रुकावट आई थी.

  • इस मामले से जुड़ी जानकारी देखने के लिए, स्टेटस आइकॉन पर क्लिक करें.
  • इस मामले से जुड़ी पुरानी जानकारी देखने के लिए, “इतिहास देखें” पर क्लिक करें.
  • पेज पर सबसे नीचे मौजूद, “आरएसएस फ़ीड” पर क्लिक करके, ऐटम फ़ीड की सदस्यता लें.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12105795950422106906
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false
false