सूचना

इस सहायता केंद्र पर Merchant Center Next और Merchant Center के क्लासिक वर्शन, दोनों का कॉन्टेंट उपलब्ध है. हर लेख में सबसे ऊपर दिए गए लोगो को देखें. इससे पता चलेगा कि क्या आपको Merchant Center के उसी वर्शन का लेख दिख रहा है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है. 

शिपिंग सिग्नल पार्टनर के बारे में जानकारी

Merchant Center के क्लासिक वर्शन पर लेख के हेडर के लिए पसंद का आइकॉन.

अगर आप पार्टनर की मदद से, ऑर्डर और शिपमेंट को मैनेज करने वाले खुदरा दुकानदार हैं, तो Merchant Center खाते को अपने पार्टनर के साथ जोड़कर इन सुविधाओं का इस्तेमाल किया जा सकता है:

यहां उन शिपिंग सिग्नल पार्टनर की सूची दी गई है जिन्हें Merchant Center खाते के साथ जोड़ा जा सकता है. अगर आपको अब तक अपना पार्टनर नहीं मिला है, तो थोड़ी देर बाद देखें, क्योंकि हम लगातार नए पार्टनर जोड़ रहे हैं.

इस बीच, ऑर्डर के इतिहास को मैन्युअल तरीके से अपलोड किया जा सकता है.

ध्यान दें: शिपिंग सेवाएं देने वाले पार्टनर के तौर पर हमारी सूची में शामिल होने के लिए, दिलचस्पी दिखाने वाला यह फ़ॉर्म भरें.
पार्टनर
CEDCommerce
Sales & Orders
ShipHero
ShipStation
Simprosys

FedEx, USPS या UPS का इस्तेमाल करने वाले दुकानदार भी Google को, शिपिंग में लगने वाले समय का हिसाब लगाने की अनुमति दे सकते हैं. इसके लिए, कैरियर सेवा के लेवल और जहां से शिप किया जाना है उस जगह की जानकारी देनी होती है. ऐसा करने के बाद, खाते को जोड़ने की ज़रूरत नहीं होती. Google, इसके बिना भी शिपिंग में लगने वाले समय का हिसाब लगा सकता है. प्रॉडक्ट की डिलीवरी में लगने वाला समय सेट अप करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1871227018705020034
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false