अगर आप पार्टनर की मदद से, ऑर्डर और शिपमेंट को मैनेज करने वाले खुदरा दुकानदार हैं, तो Merchant Center खाते को अपने पार्टनर के साथ जोड़कर इन सुविधाओं का इस्तेमाल किया जा सकता है:
- Google को शिपिंग में लगने वाले समय का हिसाब लगाने की अनुमति देना
- पुष्टि करने के लिए, पुराना शिपिंग डेटा उपलब्ध कराना
यहां उन शिपिंग सिग्नल पार्टनर की सूची दी गई है जिन्हें Merchant Center खाते के साथ जोड़ा जा सकता है. अगर आपको अब तक अपना पार्टनर नहीं मिला है, तो थोड़ी देर बाद देखें, क्योंकि हम लगातार नए पार्टनर जोड़ रहे हैं.
इस बीच, ऑर्डर के इतिहास को मैन्युअल तरीके से अपलोड किया जा सकता है.
पार्टनर |
CEDCommerce |
Sales & Orders |
ShipHero |
ShipStation |
Simprosys |
FedEx, USPS या UPS का इस्तेमाल करने वाले दुकानदार भी Google को, शिपिंग में लगने वाले समय का हिसाब लगाने की अनुमति दे सकते हैं. इसके लिए, कैरियर सेवा के लेवल और जहां से शिप किया जाना है उस जगह की जानकारी देनी होती है. ऐसा करने के बाद, खाते को जोड़ने की ज़रूरत नहीं होती. Google, इसके बिना भी शिपिंग में लगने वाले समय का हिसाब लगा सकता है. प्रॉडक्ट की डिलीवरी में लगने वाला समय सेट अप करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें