सूचना

इस सहायता केंद्र पर Merchant Center Next और Merchant Center के क्लासिक वर्शन, दोनों का कॉन्टेंट उपलब्ध है. हर लेख में सबसे ऊपर दिए गए लोगो को देखें. इससे पता चलेगा कि क्या आपको Merchant Center के उसी वर्शन का लेख दिख रहा है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है. 

एट्रिब्यूट और एट्रिब्यूट की वैल्यू सबमिट करना

Merchant Center के क्लासिक वर्शन और Merchant Center Next के लिए कस्टम आइकॉन.

Google पर अपने प्रॉडक्ट डेटा को सही फ़ॉर्मैट में सबमिट करना ज़रूरी होता है. इससे विज्ञापनों और मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग को सफल होने में मदद मिलती है. Google इस डेटा का इस्तेमाल आपके प्रॉडक्ट के विज्ञापनों और लिस्टिंग को बनाने में करता है. साथ ही, इस डेटा की मदद से, Google यह भी पक्का करता है कि आपके विज्ञापन और लिस्टिंग सही क्वेरी से मेल खाएं. प्रॉडक्ट डेटा स्पेसिफ़िकेशन में जाकर, उपलब्ध एट्रिब्यूट की पूरी लिस्ट देखी जा सकती है.

इस पेज पर मौजूद जानकारी


एट्रिब्यूट और एट्रिब्यूट की वैल्यू सबमिट करने की प्रोसेस शुरू करना

प्रॉडक्ट डेटा अपलोड करने के कई तरीके हैं. ऐसा किसी स्प्रेडशीट, फ़ीड, और Content API की मदद से किया जा सकता है. इन सभी तरीकों के लिए, आपको लागू होने वाले और ज़रूरी एट्रिब्यूट की वैल्यू देनी होगी. ऐसा उन प्रॉडक्ट के लिए भी करें जिन्हें आपको लोगों को दिखाना है.

एट्रिब्यूट और सब-एट्रिब्यूट सबमिट करना

आपको प्रॉडक्ट के हर एट्रिब्यूट और हर एट्रिब्यूट के सब-एट्रिब्यूट के लिए अलग-अलग नाम दिख सकते हैं. इनमें एक ब्यौरा देने वाला नाम और एक तकनीकी नाम होता है. तकनीकी नाम हमेशा ब्रैकेट के अंदर होता है. इसमें अंडरस्कोर भी मौजूद हो सकते हैं. जैसे, [subscription_cost].

फ़ॉर्मैटिंग के अंतर को छोड़ दें, तो ब्यौरा देने वाले नाम और तकनीकी नाम, अंग्रेज़ी में अक्सर एक जैसे होते हैं. हालांकि, दूसरी सभी भाषाओं में एट्रिब्यूट की जानकारी देने वाला नाम स्थानीय भाषा में लिखा होता है, जबकि तकनीकी नाम हमेशा अंग्रेज़ी में लिखा होता है.

कुछ सब-एट्रिब्यूट के लिए, आपको एट्रिब्यूट और सब-एट्रिब्यूट के नाम के साथ-साथ सब-एट्रिब्यूट की वैल्यू भी सबमिट करनी होगी. जैसे, अगर आपको शिपिंग [shipping] एट्रिब्यूट को जोड़ना है, तो आपको पहले इस एट्रिब्यूट का तकनीकी नाम (shipping) सबमिट करना होगा. इसके बाद, ब्रैकेट में उन सब-एट्रिब्यूट के तकनीकी नामों को कोलन ( : ) से अलग करते हुए जोड़ना होगा जिन्हें आपको सबमिट करना है.

यह कुछ ऐसा दिखेगा: shipping(country:postal_code:price).

इसके बाद, आपको एट्रिब्यूट की वैल्यू की एक लिस्ट सबमिट करनी होगी. इसमें हर सब-एट्रिब्यूट को फ़ॉर्मैटिंग की खास शर्तों के हिसाब से रखा जाएगा. जैसे: US:80302:6.49 USD.

आपको प्रॉडक्ट डेटा में मौजूद एट्रिब्यूट और सब-एट्रिब्यूट के लिए, उनके तकनीकी नाम का इस्तेमाल करना होगा. यह जानकारी आपको अंग्रेज़ी में देनी होगी. भले ही, आपका टारगेट किया गया देश कोई भी हो, आपका फ़ीड किसी भी भाषा में हो या आपने Merchant Center खाते के लिए कोई भी भाषा चुनी हो.

ध्यान दें: हमने पहले कुछ भाषाओं के लिए एट्रिब्यूट के अनुवाद किए गए नाम स्वीकार किए थे. ऐसा हमने कुछ एट्रिब्यूट के लिए किया था. हालांकि, हम नए एट्रिब्यूट के अनुवाद किए गए नामों को स्वीकार नहीं करते हैं. इसके अलावा, इस बात की भी कोई गारंटी नहीं है कि आने वाले समय में इनका इस्तेमाल होगा. इसलिए, हमारा सुझाव है कि आप सभी एट्रिब्यूट के नामों को अंग्रेज़ी में ही सबमिट करें.


एट्रिब्यूट की वैल्यू सबमिट करना

हर एट्रिब्यूट की सबमिट की जाने वाली वैल्यू पर, अलग-अलग फ़ॉर्मैटिंग के नियम लागू होते हैं. इनमें टाइप, सीमाएं, और इस्तेमाल किए जा सकने वाले फ़ाइल फ़ॉर्मैट शामिल हैं. इन नियमों को, हर एट्रिब्यूट के लिए बनाए गए अलग-अलग लेखों में देखा जा सकता है. ब्यौरा [description] जैसे कुछ एट्रिब्यूट की वैल्यू के तौर पर, किसी भी भाषा में जानकारी दी जा सकती है. अन्य एट्रिब्यूट जैसे, स्थिति [condition] एट्रिब्यूट के लिए, आपको इस्तेमाल की जा सकने वाली वैल्यू के किसी सेट में से ही, वैल्यू को चुनना होता है. इस सेट में पहले से तय की गई वैल्यू होती हैं, जिन्हें अंग्रेज़ी में ही सबमिट करना होता है. स्थिति [condition] एट्रिब्यूट के लिए, ये वैल्यू new, refurbished, और used हैं.

जब स्थिति [condition] एट्रिब्यूट जैसे किसी एट्रिब्यूट के लिए, इस्तेमाल की जा सकने वाली वैल्यू देना ज़रूरी हो, तो उन्हें अंग्रेज़ी में ही सबमिट करें. भले ही, आपका टारगेट किया गया देश कोई भी हो, आपका फ़ीड किसी भी भाषा में हो या आपने Merchant Center खाते के लिए कोई भी भाषा चुनी हो.


Google प्रॉडक्ट कैटगरी सबमिट करना

Google की अलग-अलग प्रॉडक्ट कैटगरी में, कोई प्रॉडक्ट किस कैटगरी में रखा जाएगा, यह तय करने के लिए, Google प्रॉडक्ट कैटगरी [google_product_category] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करें. हालांकि, इस एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करना ज़रूरी नहीं है. जब Merchant Center में सभी प्रॉडक्ट जोड़ दिए जाते हैं, तब उन्हें अपने-आप किसी प्रॉडक्ट कैटगरी में डाल दिया जाता है. हालांकि, Google जिन प्रॉडक्ट को अपने-आप किसी कैटगरी में डालता है उनमें से चुनिंदा प्रॉडक्ट की कैटगरी बदलने की ज़रूरत पड़ने पर, इस एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करें. यह मुमकिन है कि आपका प्रॉडक्ट किसी ऐसी Google प्रॉडक्ट कैटगरी में मौजूद हो जो खास दिशा-निर्देशों के लिए अपवादों की अनुमति देती है. ऐसे में, आपको यह भी पक्का करना होगा कि यह कैटगरी सही है.

इस एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करने के लिए या तो आपको Google की अलग-अलग कैटगरी में बताए गई प्रॉडक्ट कैटगरी का पूरा पाथ देना होगा या अंकों वाला आईडी. आपको पाथ और आईडी दोनों नहीं देना चाहिए. Google प्रॉडक्ट कोड कई भाषाओं में उपलब्ध हैं. हालांकि, ये सभी भाषाओं में उपलब्ध नहीं हैं.

अगर प्रॉडक्ट कोड की अलग-अलग कैटगरी, आपकी भाषा में उपलब्ध नहीं हैं, तो वैल्यू को अंग्रेज़ी में डालें या अंकों वाले आईडी का इस्तेमाल करें.

Google प्रॉडक्ट कैटगरी की सूची को इन दो में से, किसी एक तरीके की मदद से डाउनलोड किया जा सकता है:


उदाहरण

एट्रिब्यूट

एट्रिब्यूट एट्रिब्यूट को इस तौर पर सबमिट करें
आईडी [id] id
उम्र समूह [age_group] age_group

एट्रिब्यूट और उसके लिए इस्तेमाल की जा सकने वाली वैल्यू

एट्रिब्यूट एट्रिब्यूट के लिए वैल्यू का उदाहरण
स्थिति [condition] new
खरीदारी के लिए उपलब्धता [Availability] [availability] in_stock

फ़्री फ़ॉर्म टेक्स्ट वाला एट्रिब्यूट

एट्रिब्यूट एट्रिब्यूट के लिए वैल्यू का उदाहरण
आईडी [id] _pixel_phone_silver_32gb_12month_contract
टाइटल [title] वेरी सिल्वर रंग और 32 जीबी वाला Google Pixel 5” (कॉन्ट्रैक्ट के साथ)

सब-एट्रिब्यूट

एट्रिब्यूट / सब-एट्रिब्यूट सब-एट्रिब्यूट को इस तौर पर सबमिट करें
शिपिंग [Shipping][shipping]  
  • देश [Country] [country]
Country
  • पिन कोड [postal code] [postal_code]
postal_code
  • कीमत [price]
price
  • हैंडलिंग में लगने वाला कम से कम समय [min_handling_time] [min_handling_time]
min_handling_time
  • कम से कम ट्रांज़िट समय [min_transit_time] [min_transit_time]
min_transit_time

सब-एट्रिब्यूट और उसकी इस्तेमाल की जा सकने वाली और फ़्री फ़ॉर्म वैल्यू

एट्रिब्यूट / सब-एट्रिब्यूट सब-एट्रिब्यूट के लिए वैल्यू का उदाहरण
सदस्यता शुल्क [subscription_cost]  
  • पीरियड [period]
month
  • सदस्यता की अवधि [period_length]
12
  • रकम [amount]
5000 रुपये

Google प्रॉडक्ट कैटगरी

प्रॉडक्ट कैटगरी का पूरा पाथ या अंकों वाले आईडी में से किसी एक को सबमिट किया जा सकता है. दोनों को सबमिट न करें. अगर प्रॉडक्ट कोड की अलग-अलग कैटगरी, आपकी भाषा में उपलब्ध नहीं हैं, तो वैल्यू को अंग्रेज़ी में डालें या अंकों वाले आईडी का इस्तेमाल करें.

अगर प्रॉडक्ट के पूरे पाथ की जानकारी देना हो, तो:

एट्रिब्यूट एट्रिब्यूट के लिए वैल्यू का उदाहरण
आईडी [id] bird_feed_wild_15lb
टाइटल [title] Farmer's Delight Wild Bird Feed
Google प्रॉडक्ट कैटगरी [google_product_category] Animals & Pet Supplies > Pet Supplies > Bird Supplies > Bird Food

अगर अंकों वाले आईडी की जानकारी देना हो, तो:

एट्रिब्यूट एट्रिब्यूट के लिए वैल्यू का उदाहरण
आईडी [id] bird_feed_wild_15lb
टाइटल [title] Farmer's Delight Wild Bird Feed
Google प्रॉडक्ट कैटगरी [google_product_category] 4990

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1762765077145400078
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false