सूचना

इस सहायता केंद्र में, Merchant Center Next से जुड़े लेख दिखते हैं. अपग्रेड करने के बारे में ज़्यादा जानें और अक्सर पूछे जाने वाले सवालों के जवाब पाएं.

नीति का अपडेट: डिजिटल किताबों का प्रचार, अब शॉपिंग विज्ञापनों पर नहीं किया जा सकेगा

मई, 2021

क्या बदल रहा है

18 मई, 2021 से, Google अब दुनिया में कहीं भी डिजिटल किताबों का प्रचार, शॉपिंग विज्ञापनों पर नहीं करेगा. 

इसका मतलब है कि डिजिटल किताबों के सभी शॉपिंग विज्ञापनों को ऑफ़र लेवल पर ही अस्वीकार कर दिया जाएगा. इनमें, वे शॉपिंग विज्ञापन भी शामिल हैं जिन्हें नीति लागू होने के समय दिखाया जा रहा होगा. सिर्फ़ डिजिटल किताबें ही अस्वीकार की जाएंगी. इनमें किताबों के PDF, ePub, MOBI, और 電子書籍 फ़ॉर्मैट शामिल हैं. 

सामान्य किताबों और ऑडियो बुक पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा. अगर किसी सामान्य किताब या ऑडियो बुक को, गलती से डिजिटल किताबों की कैटगरी में डालने की वजह से अस्वीकार कर दिया जाता है, तो कृपया Merchant Center में इसकी समीक्षा का अनुरोध करें. हम इसे कोई आम समस्या नहीं मानते. अगर ऐसा होता है, तो हम यह समस्या तुरंत ठीक कर देंगे.

फ़िलहाल Google, शॉपिंग विज्ञापनों में डिजिटल किताबों के उपयोगकर्ताओं और प्रकाशकों को सबसे अच्छा अनुभव देने के लिए ज़रूरी, ऊंचे मानकों को, पूरा नहीं कर पा रहा है. हम समझते हैं कि इससे उन लोगों के काम पर बुरा असर पड़ता है जो शॉपिंग विज्ञापनों पर डिजिटल किताबों का प्रचार करते हैं. हालांकि, हमारा मानना है कि उपयोगकर्ताओं, प्रकाशकों, और खरीदारी के नेटवर्क को सुरक्षित रखने के लिए, यह सही फ़ैसला है. 

क्या नहीं बदल रहा

यह अपडेट सिर्फ़ डिजिटल किताबों के शॉपिंग विज्ञापनों पर ही लागू होगा. सामान्य किताबों और ऑडियो बुक जैसी अन्य किताबों की लिस्टिंग पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा.
 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
625472288659957671
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false