सूचना

इस सहायता केंद्र पर Merchant Center Next और Merchant Center के क्लासिक वर्शन, दोनों का कॉन्टेंट उपलब्ध है. हर लेख में सबसे ऊपर दिए गए लोगो को देखें. इससे पता चलेगा कि क्या आपको Merchant Center के उसी वर्शन का लेख दिख रहा है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है. 

अपनी सूचनाएं मैनेज करना

Merchant Center के क्लासिक वर्शन पर लेख के हेडर के लिए पसंद का आइकॉन.

आपका कारोबार अच्छी तरह से चलता रहे और Google पर आपकी मौजूदगी बेहतर हो, इसके लिए आपके Merchant Center खाते में कभी-कभी सूचनाएं भेजी जाएंगी. आप जब चाहें, ये सूचनाएं देख सकते हैं. इसके लिए, आपको Merchant Center में, कहीं से भी बेल आइकॉन Merchant Center की सूचनाएं | बेल आइकॉनपर क्लिक करना होगा.

आम तौर पर, ऐसी सूचनाओं को इन कैटगरी में बांटा जाता है:

चेतावनियां: ऐसी सूचनाएं जिनमें व्यापारियों या कंपनियों को उन समस्याओं की जानकारी दी जाती है जिन्हें हल किया जाना है. जैसे, फ़ीड में होने वाली समस्याएं. चेतावनियों की दो सब-कैटगरी होती हैं:

  • Merchant Center की सूचनाएं | अलर्ट आइकॉन अलर्ट
  • Merchant Center की सूचनाएं | चेतावनी वाला आइकॉन चेतावनी

सुझाव: ऐसी कार्रवाइयां जो ज़रूरी नहीं हैं. हालांकि, व्यापारी या कंपनियां ये कार्रवाइयां करके, अपनी परफ़ॉर्मेंस में सुधार कर सकती हैं. सुझावों की तीन सब-कैटगरी होती हैं: 

  • Merchant Center की सूचनाएं | सलाह वाला आइकॉन सलाह
  • Merchant Center की सूचनाएं | कार्रवाई करना बाकी है वाला आइकॉन कार्रवाई करना बाकी है
  • Merchant Center की सूचनाएं | अवसर वाला आइकॉन अवसर

एलान: ये मैसेज, व्यापारियों या कंपनियों को ज़रूरी जानकारी देने के लिए भेजे जाते हैं. उदाहरण के लिए, किसी प्रॉडक्ट की नीति में हुए बदलाव और नए फ़ीचर की जानकारी देने वाले मैसेज. एलान की दो सब-कैटगरी होती हैं:

  • Merchant Center की सूचनाएं | नई सुविधा वाला आइकॉन नई सुविधा
  • Merchant Center की सूचनाएं | अपडेट वाला आइकॉन अपडेट

जब आप सुझाई गई कार्रवाई को पूरा कर लेंगे, तो उससे जुड़ी सूचना हट जाएगी. आप बिना कोई कार्रवाई किए, सूचनाओं को स्नूज़ या खारिज भी कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए, सूचना के ऊपर दाएं कोने में तीन बिंदु वाले आइकॉन पर क्लिक करके, स्नूज़ करें या खारिज करें को चुनें. आप जिस सूचना को स्नूज़ करेंगे वह अगले 24 घंटे तक नहीं दिखेगी. हालांकि, आप जिस सूचना को खारिज करेंगे वह हमेशा के लिए मिट जाएगी.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3114593011390566244
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false