Merchant Center में अपने प्रॉडक्ट की परफ़ॉर्मेंस ट्रैक करना

इस पेज पर मौजूद जानकारी


Merchant Center में अपने प्रॉडक्ट की परफ़ॉर्मेंस देखें

अपने प्रॉडक्ट की परफ़ॉर्मेंस देखने के लिए, आपके ऑनलाइन स्टोर की पुष्टि होनी चाहिए और ट्रैफ़िक इकट्ठा करने के लिए, आपके पास कम से कम एक ऐसा प्रॉडक्ट होना चाहिए जिसे मंज़ूरी मिल चुकी हो.

Step 1 अपने Google Merchant Center खाते में साइन इन करें.

Step 2प्रॉडक्ट की परफ़ॉर्मेंस देखने के लिए Analytics में जाकर, बाईं ओर दिए गए नेविगेशन पैनल में प्रॉडक्ट पर क्लिक करें.

क्या आपकी कोई दुकान भी है? Business Profile में मौजूद अपने स्टोर की प्रोफ़ाइल की परफ़ॉर्मेंस को Merchant Center में ट्रैक करने का तरीका जानें.

अगर आपको कारोबार के ऐसे डेटा के लिए नया अनुरोध करना है जो Merchant Center में या Content API के ज़रिए पहले से उपलब्ध नहीं है, तो कृपया हमसे संपर्क करें. इसके लिए, कारोबारी उपयोगकर्ता के लिए उपलब्ध, डेटा ऐक्सेस करने का अनुरोध करने का फ़ॉर्म भरें.

प्रॉडक्ट परफ़ॉर्मेंस की कौनसी मेट्रिक उपलब्ध हैं

Merchant Center में मौजूद परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट की मदद से, समय के साथ अपने प्रॉडक्ट, ब्रैंड वगैरह के रुझान में हो रहे बदलाव से जुड़ी अहम मेट्रिक देखी जा सकती हैं. इस जानकारी को समझकर, कारोबार के लिए रणनीति बनाई जा सकती है और बेहतर फ़ैसले लिए जा सकते हैं.

इंप्रेशन

आपके प्रॉडक्ट कितनी बार Google पर दिखाए गए.

  • अगर आपके प्रॉडक्ट पर कोई इंप्रेशन नहीं दिखता, तो आपको इसकी पुष्टि करनी चाहिए कि प्रॉडक्ट को मंज़ूरी दी गई हो. इसके बाद, कुछ दिन इंप्रेशन दिखने का इंतज़ार करना है.

क्लिक

Google पर आपके प्रॉडक्ट को मिले उन क्लिक की कुल संख्या जिनकी वजह से खरीदार आपके प्रॉडक्ट की जानकारी वाले पेजों पर पहुंचे.

  • अगर आपकी प्रॉडक्ट लिस्टिंग पर क्लिक करने से लोग, डेस्कटॉप वाले लैंडिंग पेज, मोबाइल वाले लैंडिंग पेज या किसी ऐप्लिकेशन पर पहुंचते हैं, तो उसे “वेबसाइट पर आना” के तौर पर रिपोर्ट किया जाता है.

क्लिक मिलने की दर (सीटीआर)

लोगों ने कितनी बार Google पर आपके प्रॉडक्ट देखने के बाद, उन पर क्लिक किया और प्रॉडक्ट की जानकारी वाले पेजों पर गए. सीटीआर का मतलब है क्लिक मिलने की दर.

  • क्लिक ÷ इंप्रेशन = सीटीआर. इससे पता चलता है कि आपके प्रॉडक्ट पर क्लिक करने के बाद, कितने लोग आपके ऑनलाइन स्टोर पर आए. उदाहरण के लिए, अगर आपके प्रॉडक्ट को 5 क्लिक और 100 इंप्रेशन मिले हैं, तो क्लिक मिलने की दर (सीटीआर) 5% होगी.

अपने प्रॉडक्ट की परफ़ॉर्मेंस मेट्रिक को कैसे समझें

परफ़ॉर्मेंस ग्राफ़

इसकी मदद से, समय के साथ परफ़ॉर्मेंस मेट्रिक में हुई प्रोग्रेस को देखा जा सकता है.

  • लंबी या छोटी अवधि का डेटा देखने के लिए, तारीख चुनने वाले टूल का इस्तेमाल करें.
  • छोटी समयावधि का इस्तेमाल, किसी खास समय में प्रॉडक्ट की परफ़ॉर्मेंस पर फ़ोकस करने के लिए किया जा सकता है. उदाहरण के लिए, कोई प्रमोशन चलाते समय या छुट्टियों के सीज़न में.
  • तारीख चुनने वाले टूल में लंबी समयावधि सेट करने से, संभावित खरीदारों के बीच चल रहे साइक्लिकल ट्रेंड का पता चलता है.

प्रॉडक्ट, ब्रैंड, और कैटगरी की परफ़ॉर्मेंस वाले कार्ड

इन कार्ड से पता चलता है कि मौजूदा समय में आपके कौनसे ब्रैंड, कैटगरी, और प्रॉडक्ट लोकप्रिय हैं, रुझान में आगे चल रहे हैं, और पीछे चल रहे हैं. डिफ़ॉल्ट रूप से, सबसे अच्छी परफ़ॉर्मेंस वाले सात प्रॉडक्ट, कैटगरी, और ब्रैंड दिखाए जाते हैं.

  • अगर आपका कोई प्रॉडक्ट मौजूदा समय में लोकप्रिय है या वह रुझान में आगे चल रहा है और उस पर ध्यान देने की ज़रूरत है, तो परफ़ॉर्मेंस को लगातार बेहतर बनाए रखने के लिए सभी समस्याओं को ठीक करें.
  • अगर आपका कोई प्रॉडक्ट मौजूदा समय में लोकप्रिय है, तो पक्का करें कि वह हमेशा स्टॉक में मौजूद हो.
  • प्रॉडक्ट की जानकारी वाले कार्ड की मदद से, प्रॉडक्ट के टाइटल पर क्लिक करके ज़्यादा जानकारी देखें. इससे आपको यह भी पता चल सकता है कि कौनसी चीज़ों पर ध्यान देने और उन्हें ठीक करने की ज़रूरत है.
  • प्रॉडक्ट, ब्रैंड या कैटगरी के सभी सामान की रैंकिंग बढ़ाने के लिए, सभी देखें वाले विकल्प का इस्तेमाल करें.
ध्यान दें: इससे क्लिक, इंप्रेशन, और सीटीआर की जानकारी वाली एक रिपोर्ट खुलेगी. रिपोर्ट खोलने के लिए, यह तरीका अपनाएं:
  1. Analytics में जाकर, बाईं ओर दिए गए नेविगेशन पैनल में प्रॉडक्ट पर क्लिक करें.
  2. नीचे की ओर स्क्रोल करके “आपके प्रॉडक्ट” कार्ड में जाकर, सभी देखें पर क्लिक करें.

अपने हिसाब से डेटा का विश्लेषण करने के लिए, पेज के सबसे ऊपर दाएं कोने में मौजूद 'डाउनलोड करें' आइकॉन Download पर क्लिक करके, रिपोर्ट डाउनलोड की जा सकती है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
8764425345935701537
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false