शॉपिंग विज्ञापनों और मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग के लिए, सामान लौटाने की नीति को मिटाया जा सकता है. मिटाई गई नीति को हटने में दो दिन लग सकते हैं. इसलिए, हो सकता है कि मिटाने के बाद कुछ समय तक, आपके विज्ञापनों और मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग पर, सामान लौटाने की नीति दिखती रहे.
निर्देश
- Merchant Center खाते में साइन इन करें.
- पेज मेन्यू में जाकर, शिपिंग और सामान लौटाने की सुविधा पर क्लिक करें. इसके बाद, सामान लौटाने की नीतियां टैब पर क्लिक करें.
- “सामान लौटाने की आपकी नीतियां” में जाकर, जिन नीतियों को मिटाना हो उनके बगल में मौजूद चेकबॉक्स पर क्लिक करें. इसके बाद, ट्रैश आइकॉन पर क्लिक करें.
ध्यान दें: अगर इस नीति से जुड़े अपवाद मौजूद हैं, तो उन्हें भी मिटा दिया जाएगा. नीतियों और अपवादों को मिटाने के बाद, उन्हें पहले जैसा नहीं किया जा सकता.