सूचना

इस सहायता केंद्र में, Merchant Center Next से जुड़े लेख दिखते हैं. अपग्रेड करने के बारे में ज़्यादा जानें और अक्सर पूछे जाने वाले सवालों के जवाब पाएं.

लोकल प्रमोशन के बारे में बुनियादी जानकारी

इस लेख में बताया गया है कि लोकल प्रमोशन क्या हैं, ये कैसे काम करते हैं, और इनसे कौनसे फ़ायदे मिलते हैं.

लोकल प्रमोशन की सुविधा में आपके स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापनों के लिए पहले से इस्तेमाल की जा रही जानकारी की मदद लेकर,. स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापनों में ही स्टोर से जुड़े ऑफ़र दिखाए जाते हैं, ताकि स्थानीय प्रॉडक्ट का प्रमोशन किया जा सके. वे सभी कारोबार या कंपनियां, लोकल प्रमोशन सेट कर सकती हैं जो स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापन और प्रमोशन इस्तेमाल कर रही हैं. यह सुविधा फ़िलहाल इन देशों में उपलब्ध है: ऑस्ट्रेलिया, ब्राज़ील, कनाडा, फ़्रांस, जर्मनी, भारत, इटली, जापान, नीदरलैंड्स, स्पेन, यूनाइटेड किंगडम, और अमेरिका.

अगर आपको भी इस सुविधा के लिए ऑप्ट इन करना है, तो हमसे संपर्क करें.

ध्यान दें: हर क्लिक की लागत (सीपीसी) की दरें अब भी लागू होंगी. यह ज़रूरी है कि लोकल प्रमोशन, प्रमोशन प्रोग्राम की सभी नीतियों का पालन करते हों. फ़िलहाल, इन्हें मुफ़्त में दिखाई जाने वाली स्थानीय लिस्टिंग पर नहीं दिखाया जा सकता. प्रमोशन से, खोज के नतीजों की रैंकिंग में कोई असर नहीं पड़ता है.

इस पेज पर मौजूद जानकारी


लोकल प्रमोशन के फ़ायदे

  • क्लिक मिलने की दर में बढ़ोतरी: अपने स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापनों की तरफ़ लोगों का ध्यान खींचने के लिए, लोकल प्रमोशन इस्तेमाल करें.
  • मल्टी-स्क्रीन ट्रैफ़िक कैप्चर करें: डेस्कटॉप, फ़ोन या टैबलेट से, लोकल प्रमोशन आपके स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापनों पर "खास ऑफ़र" वाले लिंक के तौर पर दिखते हैं.
  • आपके स्टोर में मिलने वाली छूट का प्रमोशन: स्थानीय खरीदारों को बताएं कि उन्होंने जो प्रॉडक्ट खोजें हैं उन्हें खरीदने पर आपके स्टोर पर छूट मिल रही है. लोकल प्रमोशन का इस्तेमाल, अलग-अलग थीम और कैटगरी पर आधारित ऑफ़र को हाइलाइट करने के लिए किया जा सकता है. जैसे, छुट्टियों के सीज़न वाले ऑफ़र या सीज़न के बाद बेचे जाने वाले मर्चंडाइज़ में मिलने वाली छूट.

लोकल प्रमोशन कैसे काम करते हैं

लोकल प्रमोशन, स्टैंडर्ड प्रमोशन की तरह ही काम करते हैं. लोकल प्रमोशन सेट करने के लिए, ये काम किए जा सकते हैं:

  • Merchant Center में, "प्रमोशन" डैशबोर्ड पर जाकर, प्रमोशन बिल्डर का इस्तेमाल करना.
  • अपने मौजूदा प्रमोशन फ़ीड में, नए एट्रिब्यूट जोड़ना.
  • एक अलग लोकल प्रमोशन फ़ीड बनाकर, उसे स्थानीय तौर पर उपलब्ध अपने प्रॉडक्ट पर लागू करना.
  • प्रमोशन के लिए, Content API का इस्तेमाल करना

लोकल प्रमोशन से जुड़ी ज़रूरी शर्तें

लोकल प्रमोशन के ये टाइप इस्तेमाल किए जा सकते हैं

लोकल प्रमोशन, इनमें से किसी भी टाइप का स्ट्रक्चर्ड प्रमोशन होना चाहिए. स्ट्रक्चर्ड प्रमोशन, स्टैंडर्ड प्रमोशन के ऐसे फ़ॉर्मैट होते हैं जिनमें अपने हिसाब से वैल्यू डाली जा सकती हैं. जैसे, "X% की छूट पाएं" या "x यूनिट खरीदने पर x डॉलर की छूट पाएं". ध्यान रखें कि 'मुफ़्त शिपिंग' जैसे शिपिंग से जुड़े ऑफ़र, लोकल प्रमोशन के लिए उपलब्ध नहीं हैं.

प्रमोशन टाइप उदाहरण
छूट छूट वाले ऑफ़र की कीमत और प्रतिशत पूरे ऑर्डर पर इतने प्रतिशत की छूट
पूरे ऑर्डर पर x डॉलर की छूट
y डॉलर या इससे ज़्यादा की खरीदारी पर x डॉलर की छूट
कैशबैक x डॉलर का कैशबैक
एक प्रॉडक्ट खरीदें, दूसरे पर % की छूट पाएं एक प्रॉडक्ट खरीदें, दूसरे पर छूट पाएं
एक प्रॉडक्ट खरीदें, एक मुफ़्त पाएं
मुफ़्त उपहार तय कीमत की खरीदारी पर, मुफ़्त आइटम या मुफ़्त उपहार कार्ड खरीदारी पर, x डॉलर का मुफ़्त उपहार
ध्यान दें: अगर सभी स्टोर में मुफ़्त उपहार के उपलब्ध होने की गारंटी नहीं है, तो अपनी वेबसाइट पर एक डिसक्लेमर दिखाएं. इसमें बताएं कि यह ऑफ़र सिर्फ़ तब तक चलेगा, "जब तक प्रॉडक्ट स्टोर में उपलब्ध हैं".

पाबंदियां

  • कोई लोकल प्रमोशन सबमिट करने के बाद, Google इसकी समीक्षा करता है. इससे यह पक्का किया जाता है कि यह हमारी नीतियों के मुताबिक है. Google उन लोकल प्रमोशन को अस्वीकार कर देता है जो किसी चुनिंदा ऑडियंस को टारगेट करते हैं या किसी ऑडियंस को टारगेट से बाहर रखते हैं. जैसे: "सिर्फ़ सेना के जवानों के लिए".
  • प्रमोशन आपकी वेबसाइट पर पहली बार खरीदारी करने वालों के लिए ही हैं. हालांकि, यह ज़रूरी है कि आपने टाइटल में इस शर्त के बारे में बताया हो. उदाहरण के लिए, "नए खरीदारों के लिए 10% की छूट" या "पहली खरीदारी पर 10% की छूट".

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

क्या लोकल प्रमोशन को ऑनलाइन प्रमोशन फ़ीड के ज़रिए सबमिट किया जा सकता है?

हां. अपने लोकल और स्टैंडर्ड ऑनलाइन प्रमोशन, अलग-अलग या एक ही फ़ीड के ज़रिए सबमिट किए जा सकते हैं.

क्या मेरे स्टैंडर्ड प्रमोशन फ़ीड को डुप्लीकेट करके, लोकल प्रमोशन फ़ीड के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है?

हां. अगर आपके पास एक चालू ऑनलाइन प्रमोशन फ़ीड है, तो इसे आसानी से लोकल और ओम्नीचैनल प्रमोशन फ़ीड में बदला जा सकता है. मौजूदा प्रमोशन डेटा को बदलने के लिए:

  1. अपने ऑनलाइन प्रमोशन फ़ीड (या फ़ीड में लागू होने वाले प्रमोशन) को डुप्लीकेट करें.
  2. प्रमोशन आईडी [promotion_id] एट्रिब्यूट की मौजूदा वैल्यू को प्रमोशन आईडी [promotion_id] की यूनीक वैल्यू से बदलें.
  3. इन्हें अपने प्रॉडक्ट फ़ीड में, ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले प्रॉडक्ट के तौर पर जोड़ें. (अगर चुनिंदा प्रॉडक्ट का प्रमोशन किया जा रहा हो).
  4. रिडेंप्शन चैनल [redemption_channel] एट्रिब्यूट जोड़ें और उसे online, in_store (अगर ओम्नीचैनल हो) या in_store (सिर्फ़ लोकल प्रमोशन के लिए) पर सेट करें.
  5. प्रमोशन दिखाने का डेस्टिनेशन [promotion_destination] एट्रिब्यूट जोड़ें और इसकी वैल्यू local_inventory_ads के तौर पर सेट करें. अपने प्रमोशन को एक या एक से ज़्यादा डेस्टिनेशन में सबमिट करने के लिए, डेस्टिनेशन की हर वैल्यू को एक अलग कॉलम के तौर पर सबमिट करें:
    • promotion_destination: local_inventory_ads
    • promotion_destination: Shopping_ads
    • promotion_destination: Buy_on_Google_listings
    • promotion_destination: Free_listings
  6. किन स्टोर पर प्रमोशन लागू है [store_applicability] एट्रिब्यूट जोड़ें और इसे all_stores या specific_stores पर सेट करें.
    • SPECIFIC_STORES पर सेट करने से, किन स्टोर के कोड के लिए प्रमोशन लागू है [store_codes_inclusion] या किन स्टोर के कोड के लिए प्रमोशन लागू नहीं है [store_codes_exclusion] एट्रिब्यूट की वैल्यू सबमिट करनी होगी.
  7. प्रमोशन पेज का यूआरएल [promotion_url] एट्रिब्यूट जोड़ें और प्रमोशन की जानकारी वाले पेज पर इसका लिंक दें.

मुझे अपने स्टोर का कोड या ओम्नीचैनल प्रमोशन सबमिट करते समय गड़बड़ी क्यों दिख रही है?

आम तौर पर, इससे यह पता चलता है कि दोहराए गए किसी फ़ील्ड के आस-पास कोटेशन मार्क लगे हैं, जिसे हमारा सिस्टम नहीं पढ़ पा रहा है. यह दोहराए गए फ़ील्ड वाले फ़ीड को Excel से टेक्स्ट फ़ाइलों में बदलने के दौरान आने वाली एक सामान्य समस्या है.

इसे सीधे तौर पर, फ़ीड में जाकर सही किया जा सकता है. इसके लिए, आपको "कोटेशन मार्क" वाली सभी वैल्यू को स्टैंडर्ड वैल्यू (बिना कोटेशन मार्क) में बदलना होगा. इसके अलावा, दोहराए गए फ़ील्ड वाले एट्रिब्यूट के बारे में जानकारी लेख के "टेक्स्ट डेटा सोर्स: टैब-डेलिमिटेड" सेक्शन में दिए गए सुझाव भी अपनाए जा सकते हैं.

क्या किसी लोकल प्रमोशन को रिडीम करने के लिए, खरीदार से स्टोर में कूपन कोड और/या बार कोड दिखाने के लिए कहा जा सकता है?

हां, लेकिन कोड या लिंक आसानी से उपलब्ध होना चाहिए. (उदाहरण के लिए, लैंडिंग पेज या ईमेल से). लैंडिंग पेज पर, रिडीम करने के लिए बार कोड को ऐक्सेस करने के तरीके के बारे में साफ़ दिशा-निर्देश दिए होने चाहिए.

मैं इस बात की पुष्टि कैसे करूं कि मेरा प्रमोशन चालू है?

हमारा सुझाव है कि आप Google.com पर जाकर, "जगह का नाम में प्रॉडक्ट का नाम" वाले फ़ॉर्मैट में जानकारी खोजें. (उदाहरण के लिए, "दिल्ली में Nike के जूते") इस तरीके से, आपके स्थानीय प्रॉडक्ट दिखने लगेंगे. अगर आपका प्रमोशन चालू होगा, तो जगह का नाम खोजने के बाद, वह आपको दिखने लगेगा.
ध्यान दें: ऐसी कई बातें हो सकती हैं जिनकी वजह से, कोई चालू लोकल प्रमोशन न दिखे. इनमें ये बातें शामिल हैं: हमारा एल्गोरिदम यह तय करता है कि लोगों को दिखाए जाने के लिए आपका प्रमोशन बेहतरीन है या नहीं और ज़्यादा से ज़्यादा कितने लोकल प्रमोशन लागू हो सकते हैं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11476609498827141147
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false