वीडियो कॉल के दौरान ग़ैर-ज़रूरी आवाज़ें कम करना

अहम जानकारी:

मीटिंग में ध्यान भटकाने से रोकने के लिए, बैकग्राउंड के शोर को फ़िल्टर किया जा सकता है. Meet, बैकग्राउंड का शोर हटा सकता है. जैसेः टाइप करने, दरवाज़ा बंद करने, कमरे में आवाज़ इको होने या आस-पास हो रही मरम्मत की आवाज़ें.

  • स्क्रीन शेयर करने के दौरान कैप्चर किए जाने वाले ऑडियो पर, ग़ैर-ज़रूरी आवाज़ें कम करने की सुविधा काम नहीं करती.
  • Meet ऐसी आवाज़ों को फ़िल्टर कर देता है जो बातचीत जैसी नहीं होती हैं. टीवी या एक साथ कई लोगों के बात करने वाली आवाज़ें फ़िल्टर नहीं की जाएंगी.
  • अगर संगीत इंस्ट्रुमेंट बजाने जैसी, बातचीत से अलग कोई आवाज़ आपकी मीटिंग का अहम हिस्सा है, तो ग़ैर-ज़रूरी आवाज़ें कम करने की सुविधा को बंद कर दें.
  • Meet, ऑडियो को अडजस्ट करता है, ताकि सभी लोगों को सहज तरीके से सुना जा सके.

ग़ैर-ज़रूरी आवाज़ें कम करने की डिवाइस-आधारित सुविधा इस्तेमाल करने की ज़रूरी शर्तें

अहम जानकारी: Workspace का इस्तेमाल करने वाले और न करने वाले, सभी उपयोगकर्ताओं के लिए ज़्यादातर Android फ़ोन पर, ग़ैर-ज़रूरी आवाज़ें कम करने की डिवाइस-आधारित सुविधा उपलब्ध है.

डिवाइस के हिसाब से, ग़ैर-ज़रूरी आवाज़ें कम करने की सुविधा इन Android फ़ोन पर इस्तेमाल की जा सकती है:
  • Pixel 4 और उसके बाद वाले वर्शन
  • Samsung S सीरीज़: S10 और उसके बाद वाले वर्शन
  • Samsung A सीरीज़: A02 और उसके बाद वाले वर्शन
  • Xiaomi Redmi 8 और उसके बाद वाले वर्शन
  • Xiaomi Note 5 और उसके बाद वाले वर्शन
  • Oneplus Nord AC2001 और उसके बाद वाले वर्शन
  • Realme 5 Pro, 6, और उसके बाद वाले वर्शन
  • Vivo Y15 और उसके बाद वाले वर्शन

Google Meet में ग़ैर-ज़रूरी आवाज़ें कम करने की सुविधा को प्रोसेस करने के लिए, डिवाइस और क्लाउड के बीच स्विच किया जा सकता है. ऐसा, इस सुविधा के बेहतर परफ़ॉर्मेंस के लिए किया जाता है.

सलाह: Apple डिवाइस का इस्तेमाल करने वाले लोग अपने डिवाइस पर उपलब्ध सुविधाओं के बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए, कंपनी की वेबसाइट देख सकते हैं.

ग़ैर-ज़रूरी आवाज़ें कम करने की क्लाउड-आधारित सुविधा इस्तेमाल करने की ज़रूरी शर्तें

Google Workspace के कुछ वर्शन में, डेस्कटॉप/लैपटॉप, Android, और iOS पर, ग़ैर-ज़रूरी आवाज़ें कम करने की क्लाउड-आधारित सुविधा उपलब्ध है.

ग़ैर-ज़रूरी आवाज़ें कम करने की क्लाउड-आधारित सुविधा का इस्तेमाल Workspace के इन वर्शन में किया जा सकता है:
  • Business Standard
  • Business Plus
  • Enterprise Essentials
  • Enterprise Standard
  • Enterprise Plus
  • Education Standard
  • Education Plus
  • Teaching and Learning Upgrade
  • Frontline
  • Workspace Individual का सदस्य
  • Google One के जिन सदस्यों के पास 2 टीबी या उससे ज़्यादा स्टोरेज है

Business Standard, Business Plus, Enterprise Essentials, Enterprise Standard, Enterprise Plus, Frontline, Workspace Individual के सदस्य, और Google One के ऐसे सदस्य जिन्होंने 2 टीबी या उससे ज़्यादा स्टोरेज प्लान लिया है: ग़ैर-ज़रूरी आवाज़ें कम करने की सुविधा डिफ़ॉल्ट रूप से चालू होती है.

Education Fundamentals, Education Plus, Education Standard, और Teaching and Learning Upgrade खाते: ग़ैर-ज़रूरी आवाज़ें कम करने की सुविधा डिफ़ॉल्ट रूप से बंद होती है.

सभी Workspace खातों के लिए: अगर आपके संगठन के लिए ये सेटिंग डिफ़ॉल्ट रूप से चालू हैं, तो संगठन के बाहर के लोगों के साथ मीटिंग के दौरान वे लोग भी इस सुविधा का इस्तेमाल कर सकते हैं.

 

ग़ैर-ज़रूरी आवाज़ें कम करने की सुविधा चालू करना

मीटिंग से पहले या उसके दौरान, ग़ैर-ज़रूरी आवाज़ें कम करने की सुविधा चालू या बंद की जा सकती है.

मीटिंग से पहले

  1. meet.google.com पर जाएं इसके बाद कोई मीटिंग चुनें.
  2. मीटिंग में शामिल होने से पहले, सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा विकल्प ज़्यादा इसके बाद सेटिंग सेटिंग पर क्लिक करें.
  3. ऑडियो पर क्लिक करें. 
  4. ग़ैर-ज़रूरी आवाज़ें कम करें सुविधा चालू करना
  5. अभी शामिल हों पर क्लिक करें.

मीटिंग में हैं

  1. सबसे नीचे,  ज़्यादा विकल्प ज़्यादा इसके बाद सेटिंग सेटिंग पर क्लिक करें.
  2. ऑडियो पर क्लिक करें.
  3. ग़ैर-ज़रूरी आवाज़ें कम करें सुविधा चालू करें.

Google Meet की मीटिंग में शोर कितना कम हुआ है, इसका पता लगाने का तरीका

स्क्रीन के सबसे ऊपर दाएं कोने में, अपनी झलक के बगल में मौजूद, वॉइस इंंडिकेटर के चारों तरफ़ मौजूद रिंग देखें. रिंग जितना बड़ा होगा, शोर उतना ही कम होगा.

ग़ैर-ज़रूरी आवाज़ें कम करने की सुविधा की मदद से, जब पहली बार शोर को कम किया जाता है, तो वॉइस इंंडिकेटर आपको इसकी सूचना देता है.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
189552988496482202
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
713370
false
false