वीडियो मीटिंग में हिस्सा लेने वाले लोगों को चैट मैसेज भेजना


               

क्या अपने कारोबार के लिए आपको Google Workspace की बेहतर सुविधाएं चाहिए?

Google Workspace को आज ही आज़माएं!

 

 

वीडियो मीटिंग के दौरान, उसमें शामिल दूसरे लोगों को किसी कंप्यूटर या मोबाइल डिवाइस से मैसेज भेजा जा सकता है.

ध्यान दें:

  • Google मीटिंग रूम हार्डवेयर का इस्तेमाल करके कॉन्फ़्रेंस रूम में शामिल होने पर मैसेज देखे जा सकते हैं, लेकिन भेजे नहीं जा सकते.
  • कॉल में मौजूद सभी लोग मैसेज देख सकते हैं.
  • आपके पास सिर्फ़ वे चैट मैसेज देखने का विकल्प है जो तब भेजे गए हों, जब आप वीडियो मीटिंग में मौजूद हों. वीडियो मीटिंग में शामिल होने से पहले, उसमें शेयर किए गए मैसेज आपको नहीं दिखते. वीडियो मीटिंग छोड़ने के बाद भी वे मैसेज दिखना बंद हो जाते हैं.
  • पिन किए गए चैट मैसेज को छोड़कर, वीडियो मीटिंग के दौरान सिर्फ़ भेजे गए चैट मैसेज देखे जा सकते हैं. इसका मतलब यह है कि:
    • आपके शामिल होने से पहले भेजे गए मैसेज दिखाई नहीं देते हैं.
    • वीडियो मीटिंग छोड़ने पर, सभी मैसेज हट जाते हैं.
  • अगर आपके डिवाइस पर Meet का इस्तेमाल वॉइस ओवर सॉफ़्टवेयर के साथ किया जाता है, तो आपके डिवाइस पर कोई चैट मैसेज आने पर आपको आवाज़ से सूचना मिलेगी. हालांकि, आपको मैसेज पढ़कर नहीं सुनाया जाएगा. मैसेज सुनने के लिए, आपको चैट पैनल खोलना होगा.
  • अहम जानकारी: जब मीटिंग को रिकॉर्ड किया जाता है, तो चैट में हुई बातचीत भी सेव हो जाती है.
  • Workspace इस्तेमाल करने वाले संगठनों में, एडमिन इस सुविधा को पूरे संगठन के लिए चालू या बंद कर सकता है.

एडमिन के लिए, Google Meet की सेटिंग के बारे में ज़्यादा जानें.

वीडियो कॉल के दौरान चैट मैसेज भेजना

  1. Meet ऐप्लिकेशन Meet ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. वीडियो मीटिंग में शामिल हों.
  3. सबसे नीचे दाईं ओर, ज़्यादा ज़्यादा पर टैप करें.
  4. कॉल के दौरान मिलने वाले मैसेज मैसेज देखें पर टैप करें.

अहम जानकारी: चैट में शेयर की गई किसी फ़ाइल में बदलाव करने के लिए, मीटिंग में शामिल लोगों के पास बदलाव करने का ऐक्सेस होना चाहिए.

मीटिंग में हिस्सा लेने वाले लोगों को, वीडियो मीटिंग में चैट मैसेज भेजने से रोकना

अहम जानकारी: इस सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए, आपको होस्ट मैनेजमेंट चालू करना होगा.

मीटिंग के होस्ट, मीटिंग में हिस्सा लेने वाले लोगों को चैट मैसेज भेजने से रोक सकते हैं. हालांकि, मीटिंग में शामिल लोगों को मैसेज पढ़ने से नहीं रोका जा सकता.

अगर बार-बार होने वाली मीटिंग या एक ही मीटिंग कोड से होने वाली मीटिंग के दौरान, चैट मैसेज की सेटिंग बंद कर दी जाती है, तो यह सेटिंग अगली मीटिंग के लिए सेव हो जाती है. अगर एक बार होने वाली, निकनेम वाली या झटपट मीटिंग के दौरान, चैट मैसेज की सेटिंग बंद कर दी जाती है, तो मीटिंग खत्म होने के बाद यह सेटिंग फिर से चालू हो जाती है. 

चैट मैसेज चालू या बंद करना

  1. मीटिंग में, स्क्रीन इसके बाद मेन्यू ज़्यादा पर टैप करें.
  2. होस्ट कंट्रोल पर टैप करें.
  3. सबसे नीचे, चैट मैसेज भेजें को चालू या बंद करें.
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14463361691281494776
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
713370
false
false