Google Meet से मीटिंग में हिस्सा लेने वालों को पिन या म्यूट करना

मीटिंग में हिस्सा लेने वाले किसी व्यक्ति को म्यूट या पिन करने के लिए, "लोग" टैब में जाकर उसका नाम चुनें.

Google Meet में एक साथ तीन आइटम पिन किए जा सकते हैं

अहम जानकारी: अगर मीटिंग में सांकेतिक भाषा का अनुवादक शामिल है, तो प्रज़ेंटेशन और अनुवादक को एक साथ पिन किया जा सकता है. 

आपके पास Google Meet पर मीटिंग में हिस्सा लेने वाले किसी व्यक्ति, प्रज़ेंटेशन या तीन आइटम को पिन करने का विकल्प होता है. 

​मीटिंग में हिस्सा लेने वाले लोगों या प्रज़ेंटेशन को पिन करने के लिए:

  1. मीटिंग में हिस्सा लेने वाले व्यक्ति या प्रज़ेंटेशन की टाइल पर टैप करें.
  2. टाइल के सबसे नीचे दाईं ओर, मेन्यू पर टैप करें.
  3. पॉप-अप मेन्यू में, पिन करें पर टैप करें. 

सलाह: मीटिंग में हिस्सा लेने वाले किसी व्यक्ति या प्रज़ेंटेशन की टाइल पर दो बार टैप करके भी उसे पिन किया जा सकता है.

 

अगर मीटिंग में हिस्सा लेने वाले किसी ऐसे व्यक्ति या प्रज़ेंटेशन को पिन करना हो जो लेआउट पर नहीं दिख रहा है, तो:

  1. स्क्रीन पर टैप करें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, मीटिंग आईडी या मीटिंग के नाम पर टैप करें.
  3. मीटिंग में हिस्सा लेने वाले व्यक्ति या प्रज़ेंटेशन के बगल में, पिन करें पर टैप करें. 

ज़रूरी नहीं: मीटिंग में हिस्सा लेने वाले किसी व्यक्ति को अनपिन करने के लिए, उसकी टाइल पर सबसे नीचे दाएं कोने में, अनपिन करें पर टैप करें.

मीटिंग में शामिल किसी व्यक्ति के माइक्रोफ़ोन को म्यूट करना

अगर वीडियो मीटिंग के दौरान शोर सुनाई देता है या बैकग्राउंड से आवाज़ आती है, तो मीटिंग में शामिल दूसरे लोगों के माइक्रोफ़ोन म्यूट किए जा सकते हैं.

ज़रूरी शर्तें

निजी खाते से शेड्यूल की गई मीटिंग में, मीटिंग का मॉडरेटर ही मीटिंग में शामिल दूसरे लोगों को म्यूट कर सकता है.

Google Workspace खाते से आयोजित की गई मीटिंग में, मीटिंग को आयोजित करने वाले डोमेन से जुड़ा कोई व्यक्ति ही मीटिंग में शामिल किसी दूसरे व्यक्ति को म्यूट कर सकता है. 

'शिक्षा के लिए G Suite' खाते से आयोजित की गई मीटिंग में, मीटिंग के आयोजक, कैलेंडर इवेंट के मालिक या कमरे में हार्डवेयर डिवाइस पर मीटिंग कराने वाले लोग ही मीटिंग में शामिल किसी दूसरे व्यक्ति को म्यूट कर सकते हैं.

मीटिंग में शामिल किसी व्यक्ति को म्यूट करने के लिए: 

  1. सबसे ऊपर बाईं ओर, मीटिंग के नाम पर टैप करें. 
  2. "लोग" टैब में, मीटिंग में शामिल होने वाले किसी व्यक्ति के नाम के बगल में, मेन्यू ज़्यादा and then म्यूट करें पर टैप करें.

अहम जानकारी: निजता से जुड़ी वजहों के चलते, आपके पास मीटिंग में शामिल किसी दूसरे व्यक्ति को अनम्यूट करने का विकल्प नहीं होता. ऐसा करने के लिए, आपको उस व्यक्ति से ऑडियो को अनम्यूट करने के लिए कहना होगा. अपने ऑडियो को म्यूट या अनम्यूट करने के लिए, म्यूट करें पर टैप करें.

डायल इन करके मीटिंग में हिस्सा लेने वाले लोग

यह सुविधा सिर्फ़ पैसे देकर लिए गए Google Workspace के वर्शन के लिए है.

  • फ़ोन से मीटिंग में शामिल होने वाले लोग, *6 दबाकर फ़ोन को म्यूट या अनम्यूट कर सकते हैं.
  • अगर आपको कोई और म्यूट कर देता है, तो खुद को अनम्यूट करने के लिए *6 दबाएं.

मीटिंग में शामिल अन्य लोगों के वीडियो फ़ीड बंद करना

ज़रूरी शर्तें

यह सुविधा, Google Workspace के सभी वर्शन के साथ-साथ G Suite के Basic और Business वर्शन पर भी उपलब्ध है.

  • Business Starter
  • Business Standard
  • Business Plus
  • Education Fundamentals
  • Education Standard
  • Enterprise Starter
  • Enterprise Essentials
  • Enterprise Standard
  • Enterprise Plus
  • Essentials Starter
  • Essentials
  • Google One के जिन सदस्यों के पास 2 टीबी या उससे ज़्यादा स्टोरेज है
  • Teaching & Learning Upgrade
  • Workspace Individual

आप चाहें, तो मीटिंग के दौरान सिर्फ़ प्रजेंटर के वीडियो फ़ीड पर फ़ोकस किया जा सकता है. इसके अलावा, मीटिंग में शामिल उन लोगों के वीडियो फ़ीड छिपाए जा सकते हैं जिनकी वजह से आपका ध्यान भटक रहा है.

अहम जानकारी: ऐसा करने पर, सिर्फ़ आपकी स्क्रीन का व्यू बदलेगा.

  1. Google Meet की मीटिंग में शामिल व्यक्ति या प्रज़ेंटेशन देने वाले व्यक्ति की टाइल पर टैप करें. 
  2. टाइल के सबसे नीचे दाईं ओर, मेन्यू पर टैप करें.
  3. पॉप-अप मेन्यू में जाकर, वीडियो न देखें पर टैप करें.

ध्यान दें:

  • वीडियो को फिर से चालू करने के लिए, वीडियो देखना शुरू करें Camera को चुनें.
  • मोबाइल में भी 'सिर्फ़ ऑडियो' सेटिंग चुनने का विकल्प होता है. इसे चालू करने पर, सभी वीडियो फ़ीड बंद हो जाते हैं. आपको एक-एक व्यक्ति का वीडियो फ़ीड बंद करने की ज़रूरत नहीं पड़ती. सिर्फ़ ऑडियो सुनने के लिए:
  1. सेटिंग  पर क्लिक करें.
  2. "वीडियो की सेटिंग" में जाकर, टाइल में वीडियो न दिखाएं पर टैप करें.
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
15690928860044321625
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
713370
false
false