Google Meet की मदद से मैसेज भेजना और देखना

Meet का इस्तेमाल करके, वीडियो या ऑडियो मैसेज भेजा जा सकता है, फिर चाहे वो दिन भर बातचीत जारी रखने के लिए हो या किसी Meet कॉल का जवाब न दे पाने की स्थिति में मैसेज छोड़ने के लिए हो. यह मैसेज 30 सेकंड तक का हो सकता है. अपने हिसाब से नोट भी लिखकर भेजे जा सकते हैं.

हम Google Assistant के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं. इसलिए, अब वीडियो या ऑडियो मैसेज जैसी उन सुविधाओं का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा जिनका इस्तेमाल कम लोग करते हैं. जानें कि हम Google Assistant की सुविधाओं को कैसे बेहतर बना रहे हैं.

कोई मैसेज सुनना

अहम जानकारी: आपके कंप्यूटर पर, किसी व्यक्ति के साथ की गई बातचीत ही सेव होगी. इस तरह के मैसेज सिर्फ़ Meet ऐप्लिकेशन पर देखे जा सकते हैं:

  • ग्रुप मैसेज
  • भेजे गए मैसेज
  • इमोजी
  • यादगार पल
  • प्रतिक्रियाएं
  1. अपने कंप्यूटर पर, meet.google.com/calling/ पर जाएं.
    • अगर आपको duo.google.com से रीडायरेक्ट कर दिया जाता है, तो Meet में साइन इन करके, अपने ब्राउज़र पर duo.google.com को फिर से खोलें.
  2. कोई संपर्क खोजें.
  3. उस संपर्क पर क्लिक करें.
  4. इसके बाद खुलने वाली विंडो में, उस मैसेज पर क्लिक करें जिसे आपको सुनना है.
  5. इनमें से कोई एक विकल्प चुनें:
    • मैसेज डाउनलोड करें
    • मैसेज को हटाएं
    • इस व्यक्ति को कॉल करें

ध्यान दें:

  • अगर आपने 24 घंटे के बाद मैसेज को अपने-आप मिटाने के लिए, कॉल करने की सेटिंग में बदलाव नहीं किया, तो मैसेज को कभी भी फिर से सुना जा सकता है.
  • जब आप कोई मैसेज डाउनलोड करते हैं, तब वह आपके कंप्यूटर पर सेव हो जाता है.

अगर आप चाहते हैं कि मैसेज, सुने जाने के 24 घंटे बाद अपने-आप मिट जाएं, तो:

  1. अपने कंप्यूटर पर, meet.google.com/calling/ पर जाएं.
    • अगर आपको duo.google.com से रीडायरेक्ट कर दिया जाता है, तो Meet में साइन इन करके, अपने ब्राउज़र पर duo.google.com को फिर से खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, सेटिंग पर क्लिक करें.
  3. मैसेज सेव करें को बंद करें.

ध्यान दें: Meet खाता मिटाने पर, वे मैसेज भी मिट जाएंगे जो सेव नहीं हुए हैं.

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14629862588775350316
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
713370
false
false