लेगसी Duo सेवा में मौजूद मैसेज की सुविधा, सितंबर 2025 में बंद कर दी जाएगी और आपके मैसेज भी हटा दिए जाएंगे. अपने मैसेज सेव करने लिए, Google Meet ऐप्लिकेशन की मैसेज सेटिंग में जाकर उन्हें एक्सपोर्ट करें. मैसेज एक्सपोर्ट करने का तरीका जानें.
Meet का इस्तेमाल करके, वीडियो या ऑडियो मैसेज भेजा जा सकता है, फिर चाहे वो दिन भर बातचीत जारी रखने के लिए हो या Meet से किए गए किसी कॉल का जवाब न दे पाने की स्थिति में मैसेज छोड़ने के लिए हो. यह मैसेज 30 सेकंड तक का हो सकता है. आप मनमुताबिक नोट लिखकर भेज भी सकते हैं.
मैसेज भेजने या पाने के लिए, आपके पास Meet का नया वर्शन होना चाहिए.
वीडियो या ऑडियो मैसेज भेजना
- अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google Meet
खोलें.
- नया पर टैप करें.
- कोई संपर्क चुनें.
- कॉल करें पर टैप करें.
- कॉल की घंटी 60 सेकंड तक बजने के बाद, आप एक मैसेज भेज सकते हैं.
- या, जब कॉल की घंटी बज रही हो, तब आप वीडियो मैसेज भेजें या ऑडियो मैसेज भेजें पर टैप कर सकते हैं.
- स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.
- रिकॉर्डिंग पूरी हो जाने पर, रोकें
पर टैप करें. आप:
- अपने वीडियो मैसेज में फ़िल्टर लगा सकते हैं, उसमें ड्रॉ कर सकते हैं या टेक्स्ट जोड़ सकते हैं.
- यह सुविधा सभी Android डिवाइस पर काम नहीं करती है. ऐसा भी हो सकता है कि यह आपके डिवाइस पर उपलब्ध न हो.
- अपने मैसेज की झलक देखें.
- फिर से रिकॉर्ड करें पर टैप करें.
- अपने वीडियो मैसेज में फ़िल्टर लगा सकते हैं, उसमें ड्रॉ कर सकते हैं या टेक्स्ट जोड़ सकते हैं.
- भेजें
पर टैप करें.
ध्यान दें: अगर वीडियो मैसेज में कोई टेक्स्ट जोड़ा जाता है या उसे एनोटेट किया जाता है, तो उसे भेजने से पहले उसमें बदलाव किए जा सकते हैं. टेक्स्ट मिटाने के लिए, टेक्स्ट रद्द करें पर टैप करें. ड्रॉइंग मिटाने के लिए, ड्रॉ करें
पहले जैसा करें पर टैप करें.
किसी व्यक्ति को कॉल किए बिना मैसेज भेजना
- अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google Meet
खोलें.
- नया पर टैप करें.
- कोई संपर्क या ग्रुप चुनें.
- सबसे नीचे बाईं ओर, मैसेज
पर टैप करें.
- वीडियो
पर टैप करें.
- वीडियो
- रिकॉर्डिंग पूरी हो जाने पर, रोकें
पर टैप करें. आप:
- अपने वीडियो मैसेज में फ़िल्टर लगा सकते हैं, उसमें ड्रॉ कर सकते हैं या टेक्स्ट जोड़ सकते हैं.
- यह सुविधा सभी Android डिवाइस पर काम नहीं करती है. ऐसा भी हो सकता है कि यह आपके डिवाइस पर उपलब्ध न हो.
- अपने मैसेज की झलक देखें.
- फिर से रिकॉर्ड करें पर टैप करें.
- अपने वीडियो मैसेज में फ़िल्टर लगा सकते हैं, उसमें ड्रॉ कर सकते हैं या टेक्स्ट जोड़ सकते हैं.
- भेजें
पर टैप करें.
अपने डिवाइस से फ़ोटो या वीडियो भेजना
आपके पास Meet को अपने डिवाइस के गैलरी ऐप्लिकेशन से आइटम भेजने की अनुमति देने का विकल्प होता है.
- अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google Meet
खोलें.
- नया पर टैप करें.
- कोई संपर्क या ग्रुप चुनें.
- सबसे नीचे बाईं ओर, मैसेज
पर टैप करें.
- फ़ोटो या वीडियो पर टैप करें. आप 180 एमबी तक का वीडियो चुन सकते हैं.
- हो गया
भेजें
पर टैप करें.
नोट भेजना
- अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google Meet
खोलें.
- नया पर टैप करें.
- कोई संपर्क या ग्रुप चुनें.
- मैसेज
नोट पर टैप करें.
- अपना मैसेज लिखें:
- टेक्स्ट को किसी और जगह ले जाने या घुमाने के लिए: उसे दबाकर रखें. इसके बाद, खींचें और छोड़ें.
- टेक्स्ट का आकार बदलने के लिए: उसे खींचें या पिंच करें.
- ड्रॉ करने के लिए: सबसे ऊपर दाईं ओर, ड्रॉ करें
पर टैप करें.
- बैकग्राउंड का रंग बदलने के लिए: सबसे ऊपर दाईं ओर, ड्रॉ करें
पैलेट
पर टैप करें.
- नोट भेजें
भेजें
पर टैप करें.
आपने जो मैसेज भेजा है या जो मैसेज मिला है उसे सुनना
अहम जानकारी: किसी डिवाइस पर मैसेज सुनने के लिए, यह ज़रूरी है कि उस डिवाइस पर मैसेज भेजते समय आपने Meet में साइन इन किया हो. किसी मैसेज को कितनी भी बार सुना जा सकता है. हालांकि, इसके लिए ज़रूरी है कि आपने Meet की सेटिंग में, मैसेज सुनने के 24 घंटे बाद, उसे मिटाने का विकल्प न चुना हो. जब आप कोई मैसेज मिटाते हैं, तो उसे सभी डिवाइस से मिटा दिया जाता है.
- अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google Meet
खोलें.
- कोई संपर्क या ग्रुप चुनें. मैसेज, आपके संपर्क के नाम के आगे दिखते हैं.
- सुनें
वीडियो मैसेज पर टैप करें.
- यहां से आप मैसेज डाउनलोड कर सकते हैं, शेयर कर सकते हैं, उसका जवाब दे सकते हैं या उसे मिटा सकते हैं. इसके अलावा, आप मैसेज भेजने वाले व्यक्ति को कॉल भी कर सकते हैं.
- अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google Meet
खोलें.
- सबसे ऊपर बाईं ओर, ज़्यादा
पर टैप करें.
- सेटिंग
कॉल करने की सेटिंग
मैसेज की सेटिंग पर टैप करें.
- मैसेज सेव करें को बंद करें.
जब कोई मैसेज डाउनलोड किया जाता है, तो वह आपके डिवाइस पर सेव हो जाता है. अगर फ़ोन के डेटा का बैक अप किसी क्लाउड खाते, जैसे कि Google Drive में लिया जाता है, तो वह वहां भी सेव होता है.
आपके पास अपने Nest Hub या Nest Hub Max पर, Meet के नए मैसेज सुनने का विकल्प होता है. पुराने मैसेज खोजने या मैसेज को फिर से सुनने के लिए, अपने मोबाइल डिवाइस पर Meet ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करें. ऐसे मैसेज जिन्हें नहीं सुना गया है उन्हें 30 दिनों के बाद स्मार्ट डिसप्ले पर नहीं सुना जा सकेगा.
अहम जानकारी: जब आप सबटाइटल का इस्तेमाल करते हैं, तो आपकी ऑडियो क्लिप को लेख में बदलने के लिए, Google के सर्वर पर भेजा जाता है. वीडियो शामिल नहीं है और ऑडियो फ़ाइल सेव नहीं है. कोई निजी जानकारी शेयर नहीं की गई.
- अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google Meet
खोलें.
- सबसे ऊपर बाईं ओर, ज़्यादा
सेटिंग
कॉल करने की सेटिंग
मैसेज की सेटिंग
मैसेज के लिए सबटाइटल पर टैप करें.
ध्यान दें: Meet खाता मिटाने पर, वे मैसेज भी मिट जाएंगे जो सेव नहीं हुए हैं.