Google Meet में Slides प्रज़ेंटेशन के लिए को-प्रज़ेंटर की सुविधा


               

क्या अपने कारोबार के लिए आपको Google Workspace की बेहतर सुविधाएं चाहिए?

Google Workspace को आज ही आज़माएं!

 

 

ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले ऑफ़िस या स्कूल वाले खाते से Google Meet का इस्तेमाल करने पर, वीडियो मीटिंग में Google Slides का इस्तेमाल करके बनाए गए प्रज़ेंटेशन को कंट्रोल किया जा सकता है. आप दूसरे लोगों को वीडियो मीटिंग में को-प्रज़ेंटर भी बना सकते हैं.

अहम जानकारी: Google Slides का इस्तेमाल करके बनाए प्रज़ेंटेशन को Google Meet वीडियो मीटिंग से कंट्रोल करने के लिए, आपको कंप्यूटर पर Chrome ब्राउज़र इस्तेमाल करना होगा.

मुख्य प्रज़ेंटर बनना

मुख्य प्रज़ेंटर वह व्यक्ति होता है जो मीटिंग में Google Slides प्रज़ेंटेशन को प्रज़ेंट करना शुरू करता है.

  1. अपने कंप्यूटर पर, Chrome या Edge ब्राउज़र खोलें.
  2. ब्राउज़र में, वह फ़ाइल खोलें जिसे आपको Slides में प्रज़ेंट करना है.
  3. किसी दूसरे टैब में, Google Meet पर वीडियो मीटिंग में शामिल हों.
  4. मीटिंग की स्क्रीन में सबसे नीचे, अभी स्क्रीन शेयर करें इसके बाद एक टैब पर क्लिक करें.
    • सलाह: को-प्रज़ेंटिंग (किसी अन्य साथी के साथ मिलकर प्रज़ेंटेशन देना) की सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए, अपने प्रज़ेंटशन को टैब के तौर पर शेयर करें. अगर कोई विंडो या पूरी स्क्रीन शेयर की जाती है, तो को-प्रज़ेंटिंग की सुविधा काम नहीं करती.
  5. Slides प्रज़ेंटेशन वाला टैब पर क्लिक करें. इसके बाद, इसके बाद शेयर करें पर क्लिक करें.
  6. Google Meet में, प्रज़ेंट की गई टाइल पर कर्सर घुमाएं.
  7. स्लाइड शो शुरू करें पर क्लिक करें.
    • Google Meet में किसी प्रज़ेंटेशन और को-प्रज़ेंटर को सिर्फ़ तब कंट्रोल किया जा सकता है, जब स्लाइड शो मोड का इस्तेमाल किया जा रहा हो.
    • अगर कोई दूसरा प्रज़ेंटर नया प्रज़ेंटेशन प्रज़ेंट करता है, तो वह मुख्य प्रज़ेंटर बन जाता है. साथ ही, मीटिंग के सभी मौजूदा को-प्रज़ेंटर का ऐक्सेस हटा दिया जाता है.

को-प्रज़ेंटर बनना

को-प्रज़ेंटर कौन होता है?

मुख्य प्रज़ेंटर जिस व्यक्ति को नियुक्त करता है वह को-प्रज़ेंटर बन जाता है. जिस व्यक्ति को को-प्रज़ेंटर बनना है उसका मीटिंग में शामिल होना ज़रूरी है.

इसी विषय से जुड़े लिंक

true
16158566744349057153
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
713370
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
false
false
false