क्या अपने कारोबार के लिए आपको Google Workspace की बेहतर सुविधाएं चाहिए?
Google Workspace को आज ही आज़माएं!
- Workspace Individual
- Business Standard
- Business Plus
- Enterprise Essentials
- Enterprise Starter
- Enterprise Standard
- Enterprise Plus
- Education Plus
- Teaching & Learning Upgrade
ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले ऑफ़िस या स्कूल वाले खाते से Google Meet का इस्तेमाल करने पर, वीडियो मीटिंग में Google Slides का इस्तेमाल करके बनाए गए प्रज़ेंटेशन को कंट्रोल किया जा सकता है. आप दूसरे लोगों को वीडियो मीटिंग में को-प्रज़ेंटर भी बना सकते हैं.
अहम जानकारी: Google Slides का इस्तेमाल करके बनाए प्रज़ेंटेशन को Google Meet वीडियो मीटिंग से कंट्रोल करने के लिए, आपको कंप्यूटर पर Chrome ब्राउज़र इस्तेमाल करना होगा.
मुख्य प्रज़ेंटर बनना
मुख्य प्रज़ेंटर वह व्यक्ति होता है जो मीटिंग में Google Slides प्रज़ेंटेशन को प्रज़ेंट करना शुरू करता है.
- अपने कंप्यूटर पर, Chrome या Edge ब्राउज़र खोलें.
- ब्राउज़र में, वह फ़ाइल खोलें जिसे आपको Slides में प्रज़ेंट करना है.
- किसी दूसरे टैब में, Google Meet पर वीडियो मीटिंग में शामिल हों.
- मीटिंग की स्क्रीन में सबसे नीचे, अभी स्क्रीन शेयर करें
एक टैब पर क्लिक करें.
- सलाह: को-प्रज़ेंटिंग (किसी अन्य साथी के साथ मिलकर प्रज़ेंटेशन देना) की सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए, अपने प्रज़ेंटशन को टैब के तौर पर शेयर करें. अगर कोई विंडो या पूरी स्क्रीन शेयर की जाती है, तो को-प्रज़ेंटिंग की सुविधा काम नहीं करती.
- Slides प्रज़ेंटेशन वाला टैब पर क्लिक करें. इसके बाद,
शेयर करें पर क्लिक करें.
- Google Meet में, प्रज़ेंट की गई टाइल पर कर्सर घुमाएं.
- स्लाइड शो शुरू करें पर क्लिक करें.
- Google Meet में किसी प्रज़ेंटेशन और को-प्रज़ेंटर को सिर्फ़ तब कंट्रोल किया जा सकता है, जब स्लाइड शो मोड का इस्तेमाल किया जा रहा हो.
- अगर कोई दूसरा प्रज़ेंटर नया प्रज़ेंटेशन प्रज़ेंट करता है, तो वह मुख्य प्रज़ेंटर बन जाता है. साथ ही, मीटिंग के सभी मौजूदा को-प्रज़ेंटर का ऐक्सेस हटा दिया जाता है.
प्रज़ेंटेशन के टाइल के सबसे नीचे मौजूद कंट्रोल पैनल से, प्रज़ेंटेशन को कंट्रोल किया जा सकता है. साथ ही, को-प्रज़ेंटर को चुना जा सकता है.
- मौजूदा स्लाइड बदलने के लिए, ऐरो बटन का इस्तेमाल करके, अगली
या पिछली
स्लाइड पर क्लिक करें.
- किसी खास स्लाइड पर जाने के लिए, स्लाइड नंबर पर क्लिक करें. इसके बाद, स्लाइड की सूची से चुनें.
- को-प्रज़ेंटर चुनने के लिए:
- प्रज़ेंट की गई टाइल पर कर्सर घुमाएं.
- को-प्रज़ेंटर जोड़ें
पर क्लिक करें.
- "मीटिंग" पैनल में, जिस व्यक्ति को चुनना है उसके नाम के बगल में, ज़्यादा
को-प्रज़ेंटर के तौर पर जोड़ें
जोड़ें पर क्लिक करें.
- मोबाइल डिवाइस या मीटिंग रूम से शामिल होने वाले ऐसे लोगों को को-प्रज़ेंटर नहीं बनाया जा सकता जो मीटिंग में शामिल नहीं हुए हैं. इसके अलावा, न्योता पाने वाले ऐसे उपयोगकर्ता को भी को-प्रज़ेंटर नहीं बनाया जा सकता.
- अगर कोई को-प्रज़ेंटर मीटिंग छोड़कर फिर से शामिल होता है, तो उसे फिर से प्रज़ेंटर बनाना होगा.
- जब भी मीटिंग का मुख्य प्रज़ेंटर बदलता है, तो सभी को-प्रज़ेंटर को डाउनग्रेड कर दिया जाता है
- अगर मुख्य प्रज़ेंटर, किसी दूसरे Slides प्रज़ेंटेशन को प्रज़ेंट करता है, तो सभी को-प्रज़ेंटर को उनकी भूमिका से हटा दिया जाएगा.
- प्रज़ेंटर के नोट पैनल को टॉगल करने के लिए, प्रज़ेंटर के नोट दिखाएं/छिपाएं
पर क्लिक करें.
- ध्यान रखें कि किसी को-प्रज़ेंटर को मीटिंग में प्रज़ेंटेशन देते समय Google Slides फ़ाइल में बदलाव करने का ऐक्सेस चाहिए, ताकि वह प्रज़ेंटर के नोट देख सके.
- प्रज़ेंटेशन में लिंक खोलने या एम्बेड की गई मीडिया फ़ाइल चलाने के लिए:
- अगर स्लाइड में मीडिया है, तो मीडिया कंट्रोल
पर क्लिक करें. मौजूदा स्लाइड के लिंक और मीडिया की सूची दिखेगी.
- अगर स्लाइड में लिंक हैं, तो लिंक खोलने के लिए लिंक शेयर करें
पर क्लिक करें.
- अगर स्लाइड में मीडिया और लिंक दोनों हैं, तो मीडिया लिंक
पर क्लिक करके चुनें कि आपको पहले क्या करना है.
- अगर स्लाइड में मीडिया है, तो मीडिया कंट्रोल
- स्लाइड शो खत्म करने के लिए, स्लाइड शो से बाहर निकलें
पर क्लिक करें.
- स्लाइड शो से बाहर निकलने के बाद, साथ में प्रज़ेंट करने की सुविधा भी बंद हो जाती है.
- ध्यान दें: स्लाइड शो मोड में, सिर्फ़ को-प्रज़ेंटर ही प्रज़ेंटेशन को कंट्रोल कर सकते हैं.
- स्लाइड शो से बाहर निकलने के बाद, साथ में प्रज़ेंट करने की सुविधा भी बंद हो जाती है.
- Meet चैट में प्रज़ेंटेशन का लिंक भेजने के लिए, शेयर करें
पर क्लिक करें.
अहम जानकारी: जब किसी व्यक्ति को-प्रज़ेंटर बनाया जाता है, तो उसे प्रज़ेंटेशन की फ़ाइल के लिंक का ऐक्सेस भी मिल जाता है. अगर को-प्रज़ेंटर को प्रज़ेंटेशन फ़ाइल का ऐक्सेस नहीं देना है, तो किसी व्यक्ति को को-प्रज़ेंटर बनाने से पहले, लिंक शेयर करने की सुविधा बंद करना न भूलें. ध्यान रखें कि किसी को-प्रज़ेंटर को मीटिंग में प्रज़ेंटेशन देते समय फ़ाइल में बदलाव करने का ऐक्सेस चाहिए, ताकि वह प्रज़ेंटर के नोट देख सके.
को-प्रज़ेंटर बनना
को-प्रज़ेंटर कौन होता है?
मुख्य प्रज़ेंटर जिस व्यक्ति को नियुक्त करता है वह को-प्रज़ेंटर बन जाता है. जिस व्यक्ति को को-प्रज़ेंटर बनना है उसका मीटिंग में शामिल होना ज़रूरी है.
को-प्रज़ेंटर की भूमिकाप्रज़ेंटेशन की गई टाइल के सबसे नीचे मौजूद कंट्रोल पैनल से, प्रज़ेंटेशन को कंट्रोल किया जा सकता है.
- मौजूदा स्लाइड बदलने के लिए, ऐरो बटन का इस्तेमाल करके, अगली
या पिछली
स्लाइड पर क्लिक करें.
- किसी खास स्लाइड पर जाने के लिए, स्लाइड नंबर पर क्लिक करें. इसके बाद, स्लाइड की सूची से चुनें.
- प्रज़ेंटर के नोट पैनल को टॉगल करने के लिए, प्रज़ेंटर के नोट दिखाएं/छिपाएं
पर क्लिक करें.
- ध्यान रखें कि किसी को-प्रज़ेंटर को मीटिंग में प्रज़ेंटेशन देते समय Google Slides फ़ाइल में बदलाव करने का ऐक्सेस चाहिए, ताकि वह प्रज़ेंटर के नोट देख सके.
- प्रज़ेंटेशन में लिंक खोलने या एम्बेड की गई मीडिया फ़ाइल चलाने के लिए:
- अगर स्लाइड में मीडिया है, तो मीडिया कंट्रोल
पर क्लिक करें. मौजूदा स्लाइड के लिंक और मीडिया की सूची दिखेगी.
- अगर स्लाइड में लिंक हैं, तो लिंक खोलने के लिए लिंक शेयर करें
पर क्लिक करें.
- अगर स्लाइड में मीडिया और लिंक दोनों हैं, तो मीडिया लिंक
पर क्लिक करके चुनें कि आपको पहले क्या करना है.
- अगर स्लाइड में मीडिया है, तो मीडिया कंट्रोल
को-प्रज़ेंटर, न तो स्लाइड शो मोड में जा सकते हैं और न ही उससे बाहर निकल सकते हैं.
को-प्रज़ेंटर बनाने के बाद, आपको Meet में विज़ुअल नोटिफ़िकेशन मिलती है कि आपको को-प्रज़ेंटर बना दिया गया है.