अगर एडमिन ने Meet को बंद कर दिया है, तो मैसेज सेव करना और कॉल करने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला खाता बदलना

अहम जानकारी: अगर कोई एडमिन अपने डोमेन के लिए Meet बंद कर देता है, तो डोमेन में जो लोग Duo का इस्तेमाल करते हैं या जो लोग कारोबार या 'शिक्षा के लिए G Suite' खाते से नए Meet ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करते हैं वे मैसेज नहीं देख पाएंगे. ऐसा 4 जनवरी, 2023 से होगा.

ध्यान दें: अगर आपने अपने-आप अपडेट होने की सुविधा चालू की है, तो एडमिन के Meet बंद करने पर आपको अपने ऐप्लिकेशन में चेतावनी वाला यह मैसेज मिलेगा. इसमें आपसे 4 जनवरी, 2023 से पहले मैसेज सेव करने के लिए कहा जाएगा.

मैसेज सेव करना

  1. अपने मोबाइल डिवाइस पर, Meet ऐप्लिकेशन या Duo Duo ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. संपर्क इसके बाद ज़्यादा विकल्प इसके बाद पूरा इतिहास देखें पर टैप करें.
  3. वह मैसेज चुनें जिसे सेव करना है.
  4. मैसेज चलाएं.
  5. इनमें से कोई विकल्प चुनें:
    • डाउनलोड करें आइकॉन देखने के लिए, मैसेज पर टैप करके, उसे रोकें.
    • डाउनलोड करें आइकॉन देखने के लिए, मैसेज को पूरा चलने दें.
  6. मैसेज को अपने डिवाइस पर सेव करने के लिए, डाउनलोड करें आइकॉन पर टैप करें.

'शिक्षा के लिए G Suite' या कारोबार के खाते का फ़ोन नंबर, अपने व्यक्तिगत खाते के लिए असाइन करना

  1. 4 जनवरी, 2023 के बाद भी कॉल करने की सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए, नेविगेशन मेन्यू खोलें इसके बाद सेटिंग इसके बाद कॉल करने की सेटिंग इसके बाद कॉल के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला खाता इसके बाद कॉल के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले खाते को मिटाएं पर टैप करें.
  2. "ऐसा करने के बाद, Meet की मदद से न तो कॉल किए जा सकेंगे और न ही आपको कोई कॉल आएंगे" मैसेज मिलने पर, मिटाएं पर टैप करें.
  3. मुख्य स्क्रीन पर जाने के लिए, बैक ऐरो पर टैप करें.
  4. सबसे ऊपर दाईं ओर, अपने अवतार पर टैप करें.
  5. अपना निजी ईमेल खाता चुनें या कोई दूसरा खाता जोड़ें.
  6. मेन्यू इसके बाद सेटिंग इसके बाद कॉल के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला खाता जोड़ें पर टैप करें.
  7. अपना फ़ोन नंबर डालें.
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9878726334825006508
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
713370
false
false