Meet calling के लिए संपर्क ढूंढना और उन्हें न्योता भेजना

Google Meet calling से किसी व्यक्ति को तब ही कॉल किया सकता है, जब वह आपकी संपर्क सूची में मौजूद हो. अगर वह आपकी संपर्क सूची में मौजूद नहीं है, लेकिन Google Meet calling का इस्तेमाल करता है, तो उसे अपनी संपर्क सूची में जोड़ा जा सकता है.

अगर एक ही Google खाते से किसी दूसरे डिवाइस पर Google Meet calling का इस्तेमाल किया जाता है, तो आपके संपर्क उस डिवाइस पर भी सिंक हो जाते हैं. 

शुरू करने से पहले, संपर्कों को सिंक करना

अपने संपर्कों को सिंक करें, ताकि वे Google Meet पर दिखें. इस सेटिंग को कभी भी बंद किया जा सकता है.

  1. अपने डिवाइस पर, सेटिंग खोलें.
  2. Meet खोजें.
  3. अनुमति इसके बाद संपर्क इसके बाद अनुमति दें पर टैप करें.

सलाह: अपने Google खाते में मौजूद संपर्कों को ऐक्सेस करने की सेटिंग को हटाया भी जा सकता है. अगर अपना खाता हटाया जाता है, तो Google Meet जैसी कुछ सुविधाओं का इस्तेमाल एक से ज़्यादा डिवाइसों पर नहीं किया जा सकेगा. अपना Google खाता हटाने का तरीका जानें

संपर्क ढूंढना

अगर एक ही Google खाते से किसी दूसरे डिवाइस पर Google Meet calling का इस्तेमाल किया जाता है, तो आपके संपर्क उस डिवाइस पर भी सिंक हो जाते हैं.

अहम जानकारी: अगर ऑफ़िस या स्कूल वाले Google खाते का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो हो सकता है कि आपके संपर्क सिंक न हों.

'वेब के लिए Meet' पर संपर्कों को ढूंढना

  1. अपने कंप्यूटर पर, meet.google.com/calling/ में साइन इन करें.
  2. खोज बॉक्स में, उनका नाम या फ़ोन नंबर डालें.
Google Meet को अपने फ़ोन के संपर्क ऐक्सेस करने से रोकने के लिए:
  1. अपने मोबाइल डिवाइस में, सेटिंग खोलें.
  2. Meet पर टैप करें.
  3. संपर्क को बंद करें.

सलाह: पक्का करें कि आपको जिस व्यक्ति को कॉल करना है वह आपकी संपर्क सूची में मौजूद हो और उसके पास Meet calling की सुविधा उपलब्ध हो. अगर इसके बाद भी उसे ढूंढने में समस्या आ रही है, तो हमें बताएं.

अपने संपर्कों को ढूंढने और उन्हें सिंक करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.

Google Meet calling के लिए किसी व्यक्ति को न्योता भेजना

अहम जानकारी: फ़िलहाल, वेब ब्राउज़र से Meet calling के लिए किसी व्यक्ति को न्योता नहीं भेजा जा सकता. हालांकि, उन्हें मोबाइल ऐप्लिकेशन से न्योता भेजा जा सकता है.

अगर आपका कोई संपर्क, Meet calling की सुविधा का इस्तेमाल नहीं करता है, तो अपने मोबाइल ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करके उसे ऐप्लिकेशन डाउनलोड करने का न्योता भेजा जा सकता है, ताकि उसके साथ 1:1 और ग्रुप कॉल किए जा सकें.

  1. अपने मोबाइल डिवाइस पर, Meet खोलें.
  2. नया वीडियो कॉल पर टैप करें.
  3. जिस संपर्क को न्योता भेजना है उसे ढूंढें और न्योता भेजें पर टैप करें. आपका डिफ़ॉल्ट एसएमएस ऐप्लिकेशन, पहले से तैयार किए गए न्योते के मैसेज के साथ खुलेगा.
  4. भेजें पर टैप करें.
आपने जिस व्यक्ति को न्योता भेजा है उसे मैसेज मिलेगा. इसके बाद, वह व्यक्ति ऐप्लिकेशन डाउनलोड कर सकता है या सीधे उस मैसेज का जवाब दे सकता है.

इसी विषय से जुड़े लिंक

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
4238800662992276854
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
713370
false
false