Google Meet पर मोबाइल डेटा का इस्तेमाल सीमित करना

अगर आपके मोबाइल प्लान के लिए हर महीने मिलने वाला डेटा खत्म हो जाता है, तो Google Meet ऐप्लिकेशन पर इस्तेमाल किए जा रहे डेटा को सीमित किया जा सकता है. ध्यान रखें कि Meet ऐप्लिकेशन में किए जाने वाले कॉल, वाई-फ़ाई और मोबाइल डेटा का इस्तेमाल करते हैं. इससे, उन सभी जगहों से कॉल किए जा सकते हैं जहां आपके पास इंटरनेट का ऐक्सेस हो.

अहम जानकारी: जब आपका डिवाइस वाई-फ़ाई से कनेक्ट होता है, तब भी Meet आपके मोबाइल का कुछ डेटा इस्तेमाल करता है. इससे वाई-फ़ाई के बंद होने पर भी आपकी बातचीत चालू रहती है. मोबाइल डेटा का इस्तेमाल बैकअप के तौर पर करने से रोकने के लिए, नीचे दिए गए "मोबाइल डेटा बंद करें" सेक्शन में दिए गए निर्देशों का पालन करें.

वाई-फ़ाई से कनेक्ट करना

कॉल करने या कॉल का जवाब देने से पहले पक्का करें कि आपका मोबाइल डिवाइस किसी वाई-फ़ाई नेटवर्क से कनेक्ट किया गया हो.

मोबाइल डेटा का सही तरीके से इस्तेमाल करना

अगर डेटा का इस्तेमाल कम करना है या अपने कॉल की क्वालिटी बदलनी है, तो मोबाइल डेटा के इस्तेमाल की सीमा तय की जा सकती है या उसे बढ़ाया जा सकता है. इसके अलावा, मोबाइल डेटा को चालू या बंद भी किया जा सकता है.

मोबाइल डेटा के इस्तेमाल की सीमा तय करना

अगर आपका डिवाइस किसी वाई-फ़ाई नेटवर्क से कनेक्ट नहीं हो पा रहा है, तो Meet आपके कनेक्शन की स्पीड को अपने-आप कम करके 1 एमबीपीएस कर देता है.

लेगसी कॉल (जिसे पहले Duo कहा जाता था) के लिए:

  1. Android डिवाइस पर, Google Meet ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सबसे ऊपर बाईं ओर, मेन्यू पर टैप करें.
  3. सेटिंग इसके बाद कॉल की सेटिंग इसके बाद कॉल के दौरान उपलब्ध सेटिंग पर टैप करें.
  4. डेटा बचाने वाला मोड चालू करें.

मीटिंग या Meet कॉल के लिए (सिर्फ़ Business और EDU खाते का इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए उपलब्ध):

  1. Android डिवाइस पर, Google Meet ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सबसे ऊपर बाईं ओर, मेन्यू पर टैप करें.
  3. सेटिंग इसके बाद सामान्य पर टैप करें.
    • ध्यान दें: निजी खाते का इस्तेमाल करने वाले लोगों को यह विकल्प, सेटिंग इसके बाद मीटिंग की सेटिंग में दिखेगा.
  4. डेटा खर्च कम करें सुविधा को चालू करें.

मोबाइल डेटा बंद करना

अगर आपको यह पक्का करना है कि Meet आपके मोबाइल डेटा के बजाय सिर्फ़ वाई-फ़ाई का इस्तेमाल करे, तो अपने फ़ोन पर मोबाइल डेटा बंद करें.

  1. अपने Android डिवाइस पर, सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. डेटा खर्च पर टैप करें.
  3. मोबाइल डेटा बंद करें.
Android iPhone और iPad
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11049709183757059309
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
713370
false
false