Google Meet की मदद से कॉल कंट्रोल की सुविधा का इस्तेमाल करना

Google Meet में खुद को म्यूट या अनम्यूट करने के लिए, हेडसेट या माइक्रोफ़ोन जैसे यूएसबी डिवाइसों में बटन या कॉल कंट्रोल की सुविधा का इस्तेमाल किया जा सकता है. 

शुरू करने से पहले

बेहतरीन नतीजों के लिए: 

  • Meet सर्टिफ़ाइड हेडसेट या माइक्रोफ़ोन का इस्तेमाल करें.
  • कॉल कंट्रोल की सुविधा, ज़्यादातर यूएसबी डिवाइसों के साथ काम करती है. 
    • जो डिवाइस Meet सर्टिफ़ाइड नहीं हैं वे शायद उम्मीद के मुताबिक काम न करें.
  • फ़िलहाल, ब्लूटूथ डिवाइस इसके साथ काम नहीं करते.

अहम जानकारी: फ़िलहाल, यह सुविधा सिर्फ़ Chrome और Chromium पर आधारित ब्राउज़र, जैसे कि Microsoft Edge पर काम करती है. 

अपने यूएसबी डिवाइस के लिए कॉल कंट्रोल की सुविधा चालू करना

मीटिंग से पहले या मीटिंग के दौरान, कॉल कंट्रोल की सुविधा चालू की जा सकती है. मीटिंग के दौरान कॉल कंट्रोल की सुविधा चालू करने के लिए:

  1. ज़्यादा इसके बाद सेटिंग पर क्लिक करें.
  2. ऑडियो सेक्शन में, कॉल कंट्रोल पर क्लिक करें.
  3. + डिवाइस जोड़ें पर क्लिक करें. 
  4. आपको एक पॉप-अप दिखेगा, जिसमें आपको डिवाइस को Meet से कनेक्ट करने के लिए कहा जाएगा. अपना यूएसबी डिवाइस चुनें. कनेक्ट करें पर क्लिक करें.
  5. जब आपके ब्राउज़र के यूआरएल बार में कोई पॉप-अप खुलता है, तो चालू करने के लिए डिवाइस चुनें और कनेक्ट करें पर क्लिक करें.

अपने यूएसबी डिवाइस के लिए कॉल कंट्रोल की सुविधा इस्तेमाल करना

मीटिंग के दौरान, अपने डिवाइस पर म्यूट या अनम्यूट बटन दबाया जा सकता है. अगर आपके डिवाइस में LED की स्टेटस लाइट है, तो लाइट आपके मौजूदा म्यूट की स्थिति के साथ सिंक होती है.

यूएसबी डिवाइस से जुड़ी अनुमतियां हटाना

  1. मीटिंग के दौरान या meet.google.com पर जाकर, अपने ब्राउज़र में यूआरएल बार पर माउस घुमाएं और साइट की जानकारी देखें लॉक पर क्लिक करें. 
  2. इस पॉप-अप में सबसे नीचे, उन डिवाइसों की सूची है जिन्हें Meet पर इस्तेमाल करने की अनुमतियां दी गई हैं. जिस डिवाइस को हटाना है उसके बगल में, मिटाएं Delete पर क्लिक करें.
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
5660557018212684007
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
713370
false
false