जानें कि Google Meet पर भेजे गए वीडियो मैसेज के ऑडियो और वीडियो डेटा की निजता कैसे सुरक्षित रहती है

आपके डेटा की निजता को बनाए रखने के लिए, Meet ऐप्लिकेशन पर भेजे गए वीडियो और ऑडियो मैसेज को एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन (E2EE) की मदद से सुरक्षित किया जाता है. सिर्फ़ मैसेज भेजने या पाने वाला व्यक्ति ही जान सकता है कि उसमें क्या कहा या दिखाया गया है. Google आपका वीडियो या ऑडियो मैसेज देख या सुन नहीं सकता. हालांकि, कैप्शन की सुविधा चालू करने पर आपका ऑडियो डेटा, बोली को लेख में बदलने वाली, Google की क्लाउड आधारित सेवा के पास भेजा जाता है. इसके अलावा, न तो आपका वीडियो डेटा भेजा जाता और न ही आपके ऑडियो कॉन्टेट को आपके निजी आइडेंटिफ़ायर से लिंक किया जाता है. Google, कैप्शन सुविधा के लिए कोई डेटा सेव नहीं करता.

मैसेज भेजने और देखने का तरीका जानें.

मैसेज सुविधा कैसे काम करती है

नए Meet ऐप्लिकेशन से, वीडियो या ऑडियो मैसेज भेजे जा सकते हैं. इसके अलावा, आपको मिलने वाले या आपकी तरफ़ से भेजे जाने वाले वीडियो और ऑडियो मैसेज के लिए भी कैप्शन की सुविधा का इस्तेमाल किया जा सकता है.

किसी भी मैसेज को कई बार सुना जा सकता है. हालांकि, इसके लिए ज़रूरी है कि आपने Meet calling की सेटिंग में, वीडियो या ऑडियो मैसेज सुनने के 24 घंटे बाद, उसे अपने-आप मिटाने का विकल्प न चुना हो. जब आपके मैसेज अपने-आप मिट जाते हैं, तो उन्हें आपके सभी डिवाइसों से हटा दिया जाता है.

हम आपके डेटा को कैसे सुरक्षित रखते हैं

Google Meet से भेजे गए वीडियो और ऑडियो मैसेज को एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन (E2EE) की मदद से सुरक्षित किया जाता है. इसका मतलब है कि मैसेज के ऑडियो और वीडियो डेटा को, आपके डिवाइस से आपके संपर्क के डिवाइस पर पहुंचने तक एन्क्रिप्ट (सुरक्षित) रखा जाता है. एन्क्रिप्ट (सुरक्षित) किए गए ऑडियो और वीडियो मैसेज को सिर्फ़ शेयर की गई सीक्रेट कुंजी से खोला जा सकता है. अगर आपको इस बारे में ज़्यादा जानकारी चाहिए, तो Duo में एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन (E2EE) से जुड़े तकनीकी दस्तावेज़ को पढ़ें.

हालांकि, कैप्शन की सुविधा देने के लिए, आपके वीडियो या ऑडियो मैसेज के ऑडियो डेटा को, बोली को लेख में बदलने वाली, Google की क्लाउड आधारित सेवा के पास भेजा जाता है. ऑडियो डेटा भेजने से पहले, उसमें से आपके निजी आइडेंटिफ़ायर हटा दिए जाते हैं, ताकि ऑडियो की मदद से आपकी पहचान न की जा सके.

आपके वीडियो या ऑडियो मैसेज को तब एन्क्रिप्ट (सुरक्षित) किया जाता है, जब उन्हें बोली को लेख में बदलने वाली, Google की क्लाउड आधारित सेवा के पास भेजा जाता है और जब वे कैप्शन के लिए, Google के स्टोरेज सिस्टम पर होते हैं. Google न तो आपके मैसेज पढ़ता है और न ही आपका ऑडियो डेटा सेव करता है.

इन सुविधाओं का कंट्रोल आपके पास होता है

कैप्शन की सुविधा चालू करना

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google Meet खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाएं कोने में, मेन्यू मेन्यू इसके बाद सेटिंग इसके बाद कॉल करने की सेटिंग इसके बाद मैसेज की सेटिंग पर टैप करें. 
  3. मैसेज के कैप्शन को चालू करें.

मैसेज को 24 घंटे बाद मिटाना

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google Meet खोलें.
  2. सबसे ऊपर बाएं कोने में, मेन्यू मेन्यू इसके बाद सेटिंग इसके बाद कॉल करने की सेटिंग इसके बाद मैसेज की सेटिंग पर टैप करें.
  3. मैसेज सेव करें को बंद करें.

मिलते-जुलते लेख

Android iPhone और iPad
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
8613627193805019910
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
713370
false
false