वीडियो कॉलिंग इफ़ेक्ट और पोर्ट्रेट मोड की मदद से मिला आपके चेहरे का डेटा निजी रखा जाता है

1:1 और ग्रुप वीडियो कॉल को मनमुताबिक बनाने के लिए, इफ़ेक्ट जोड़े जा सकते हैं या पोर्ट्रेट ब्लर फ़िल्टर इस्तेमाल करके, सब्जेक्ट को फ़ोकस में रखा जा सकता है. Google Meet आपके डेटा की निजता बनाए रखने के लिए आपके वीडियो डेटा को रीयल टाइम में प्रोसेस करता है. यह डेटा, वीडियो कॉल में शामिल दूसरे उपयोगकर्ताओं को भेजे जाने के दौरान प्रोसेस किया जाता है. हालांकि, यह डेटा आपके डिवाइस या Google सर्वर पर सेव नहीं होता. Google Meet को पहले Google Duo के नाम से जाना जाता था.
इफ़ेक्ट और पोर्ट्रेट मोड कैसे काम करता है
1:1 और ग्रुप वीडियो कॉल के दौरान बेहतर इफ़ेक्ट के लिए, हम कैमरे से ली गई आपके चेहरे की इमेज का इस्तेमाल करते हैं. 1:1 या ग्रुप वीडियो कॉल के दौरान ऐसा करने पर, Meet आपके डिवाइस या Google सर्वर पर, निजी डेटा या चेहरे का डेटा सेव नहीं करता. Meet, वीडियो फ़्रेम को रीयल-टाइम में प्रोसेस करता है. हर फ़्रेम के प्रोसेस हो जाने और सभी उपयोगकर्ताओं को भेजे जाने के बाद उसे मिटा दिया जाता है.
हम आपके डेटा को कैसे सुरक्षित रखते हैं
1:1 और ग्रुप वीडियो कॉल के दौरान सिर्फ़ बेहतर इफ़ेक्ट के लिए, चेहरे का डेटा इस्तेमाल किया जाता है. Meet, आपके डिवाइस पर काम करने वाली मशीन लर्निंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके, इमेज को अन्य उपयोगकर्ताओं को भेजे जाने से पहले उन पर ये इफ़ेक्ट लागू करता है. इसलिए, सभी इमेज, 1:1 कॉल, ग्रुप वीडियो कॉल, और इफ़ेक्ट को एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन (E2EE) की मदद से सुरक्षित रखा जाता है आपके डिवाइस पर किसी भी तरह का डेटा सेव नहीं किया जाता या Google सर्वर पर नहीं भेजा जाता. वीडियो कॉल और मीटिंग के दौरान, एन्क्रिप्ट (सुरक्षित) करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10252734356556832308
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
713370
false
false