जानें कि Google Meet से किए जाने वाले कॉल और मीटिंग में एन्क्रिप्शन की सुविधा कैसे काम करती है

Google Meet में बातचीत करते समय, इनमें से किसी भी सुविधा का इस्तेमाल किया जा सकता है:

आपका डेटा सुरक्षित रखने के लिए Google Meet, एन्क्रिप्शन (सुरक्षित) के कई तरीके इस्तेमाल करता है. सीधे किसी व्यक्ति को 1:1 और ग्रुप कॉल करने पर, एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन (E2EE) का इस्तेमाल किया जाता है. इसमें, डेटा को एक कोड के साथ मास्क किया जाता है. इस कोड को सिर्फ़ कॉल में शामिल लोग ही ऐक्सेस कर सकते हैं. Google Meet में होने वाली मीटिंग और Meet कॉल के लिए, आपकी जानकारी को एक जगह से दूसरी जगह भेजने के दौरान, Google के डेटा सेंटर में एन्क्रिप्ट (सुरक्षित) किया जाता है. संगठन, अपने डेटा को और ज़्यादा सुरक्षित करने के लिए क्लाइंट-साइड एन्क्रिप्शन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इस सुविधा का इस्तेमाल करने पर, एन्क्रिप्शन के लिए इस्तेमाल होने वाले कोड का पूरा कंट्रोल उनके पास ही होता है. क्लाइंट-साइड एन्क्रिप्शन के बारे में ज़्यादा जानें.

जानें कि कैसे Meet के लेगसी कॉल (जिसे पहले Duo कहा जाता था) को एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड (E2EE) किया जाता है

एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन (E2EE):

  • बातचीत का डेटा सुरक्षित रखने के लिए, एक मानक तरीका है. 
  • हर 1:1 और ग्रुप Meet के लेगसी कॉल में शामिल होता है. इसे पहले Duo कहा जाता था. यह सुविधा डिफ़ॉल्ट रूप से चालू रहती है और इसे बंद नहीं किया जा सकता. 
  • सिर्फ़ कॉल में शामिल लोग ही जान सकते हैं कि उस दौरान क्या कहा या दिखाया गया था.
  • Google को आपके कॉल के ऑडियो और वीडियो को सुनने, देखने या सेव करने की अनुमति नहीं देती है.

1:1 और ग्रुप Meet के लेगसी कॉल (जिसे पहले Duo कहा जाता था) के लिए, एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन (E2EE) का मतलब है कि कॉल का डेटा (उसका ऑडियो और वीडियो) आपके डिवाइस से आपके संपर्क के डिवाइस पर पहुंचने तक एन्क्रिप्ट (सुरक्षित) रहता है. एन्क्रिप्ट किए गए ऑडियो और वीडियो को सिर्फ़ आपस में शेयर किए गए सीक्रेट कोड से ही खोला जा सकता है.

कोड:

  • यह एक नंबर होता है, जिसे आपके और आपका कॉल रिसीव करने व्यक्ति के डिवाइस पर बनाया जाता है. यह सिर्फ़ आप दोनों के डिवाइस पर मौजूद होता है.
  • कॉल खत्म होने के बाद, यह मिट जाता है.
  • इस नंबर को इनके साथ शेयर नहीं किया जाता:
    • Google 
    • अन्य उपयोगकर्ता
    • दूसरे डिवाइस

अगर कोई व्यक्ति कॉल का डेटा ऐक्सेस कर भी लेता है, तो भी वह कुंजी के बिना उसे समझ नहीं सकता.

हम आपके डेटा को 1:1 कॉल में कैसे सुरक्षित करते हैं

शेयर किया गया सीक्रेट कोड, कॉलर के डिवाइस पर मौजूद रहता है

आपका डिवाइस, शेयर किए गए सीक्रेट कोड की मदद से आपके कॉल के ऑडियो और वीडियो को डिक्रिप्ट कर सकता है. यह कोड आपके डिवाइस और आपके संपर्क के डिवाइस पर बनाया जाता है और कॉल खत्म होने के बाद मिटा दिया जाता है. इसे किसी भी सर्वर के साथ शेयर नहीं किया जाता.

शेयर किए गए कोड के लिए क्या चीज़ें ज़रूरी हैं

शेयर किए गए कोड को कैलकुलेट करने के लिए, हर डिवाइस को इनकी ज़रूरत होती है:

  • एक निजी कोड, जो सिर्फ़ आपके डिवाइस पर मौजूद होता है
  • एक सार्वजनिक कोड, जो Duo के सर्वर पर मौजूद होता है

Meet में पहली बार, कॉल के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला खाता सेट अप या लिंक करने पर, आपका डिवाइस निजी/सार्वजनिक कोड के कुछ जोड़े बनाता है. इसकी तरह से, एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड (E2EE) कॉल की सुविधा इस्तेमाल की जा सकती है.

शेयर किया जाने वाला सीक्रेट कोड कैसे बनाया जाता है

  • डिवाइस अपने सार्वजनिक कोड शेयर करते हैं, लेकिन अपने निजी कोड ज़ाहिर नहीं करते.
  • इसके बाद, हर डिवाइस अपने निजी कोड और दूसरे डिवाइस से मिलने वाले सार्वजनिक कोड को कैलकुलेट करता है, ताकि शेयर किए गए सीक्रेट कोड का पता लगाया जा सके. वे गणित के एक तरीके का इस्तेमाल करते हैं जिसे क्रिप्टोग्राफ़ी कहा जाता है.

Google के सर्वर आपके कॉल को डीकोड नहीं कर सकते

जब आपके डिवाइस से किसी व्यक्ति को Duo कॉल किया जाता है, तो काॅल का ऑडियो और वीडियो सीधे उस व्यक्ति के डिवाइस पर जाता है. इस कनेक्शन को पीयर-टू-पीयर कहा जाता है. इसमें कॉल, Google सर्वर से होकर नहीं जाता है.

हालांकि, कभी-कभी कोई पीयर-टू-पीयर कनेक्शन उपलब्ध नहीं होता जैसे जब किसी नेटवर्क सेटिंग ने उसे ब्लॉक कर दिया हो. ऐसे मामले में Google रिले सर्वर, आपके डिवाइस और आपके संपर्क के डिवाइस के बीच ऑडियो और वीडियो भेजने का काम करता है. सर्वर आपके कॉल को डीकोड नहीं कर सकता, क्योंकि उसके पास शेयर किए जाने वाले सीक्रेट कोड नहीं होते.

ग्रुप कॉल में अपने डेटा को सुरक्षित रखने का तरीका

सर्वर पर मौजूद ग्रुप कॉल निजी ही रहते हैं

ग्रुप कॉल भी एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड (E2EE) होते हैं. ग्रुप कॉल की क्वालिटी अच्छी रहे, यह पक्का करने के लिए उन्हें Google सर्वर से भेजा जाता है.

वह सर्वर, काॅल का ऑडियो और वीडियो ग्रुप में शामिल सभी लोगों को भेजता है. कॉल को रूट करने के लिए, सर्वर आपके कॉल की जानकारी का इस्तेमाल करता है. जैसे: वीडियो किस डिवाइस से आया है. सर्वर के पास एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन (E2EE) कोड का ऐक्सेस नहीं होता, इसलिए वह मीडिया को डिक्रिप्ट भी नहीं कर सकता.

ग्रुप कॉल में एक से ज़्यादा कोड का इस्तेमाल होता है

सर्वर के ज़रिए भेजे जाने वाले कॉल का हिस्सा बनने के लिए, ग्रुप के हर सदस्य का डिवाइस इनका इस्तेमाल अपने-आप करता है:

  • सेंडर कोड का, ताकि कॉल के ऑडियो और वीडियो सुरक्षित रहें. जब कोई व्यक्ति एक ग्रुप कॉल शुरू करता है, तो उसमें शामिल डिवाइसों के बीच यह कोड शेयर किया जाता है.
  • कॉल की जानकारी को एन्क्रिप्ट (सुरक्षित) करने के लिए क्लाइंट-से-सर्वर कुंजी का. हर डिवाइस, सर्वर के साथ इस कोड को शेयर करता है.

कोड क्या काम करते हैं

कोड ये काम करते हैं:

  • आपके कॉल के ऑडियो और वीडियो को सुरक्षित करते हैं, ताकि सिर्फ़ ग्रुप के दूसरे लोग ही उसे सुन और देख सकें.
  • ग्रुप कॉल में शामिल दूसरे लोगों से मिले ऑडियो, वीडियो, और जानकारी को डीकोड करते हैं.

ग्रुप कॉल के दौरान कोड बदल सकते हैं

सभी लोगों के डिवाइसों के बीच सेंडर कोड शेयर किया जाता है, अगर:

  • कोई व्यक्ति ग्रुप छोड़ता है.
  • कॉल के दौरान, कोई नया व्यक्ति ग्रुप में शामिल होता है.

ग्रुप के किसी सदस्य के कॉल में तुरंत शामिल न होने पर भी उसका डिवाइस, सभी के डिवाइस पर इस्तेमाल होने वाले सेंडर कोड का इस्तेमाल कर सकता है. इस तरह से, कॉल के दौरान वह व्यक्ति कभी भी उसमें शामिल हो सकता है.

ग्रुप कॉल खत्म हो जाने पर, कोड मिटा दिए जाते हैं.

ज़्यादा जानकारी के लिए, Duo में एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन (E2EE) से जुड़े तकनीकी दस्तावेज़ को पढ़ें.

समस्याओं को ठीक करने के लिए, Google Meet आपके Meet के लेगसी कॉल (जिसे पहले Duo कहा जाता था) की कुछ जानकारी का इस्तेमाल करता है. जैसे:

  • कॉल कब और क्यों डिसकनेक्ट हुआ या कॉल कनेक्ट होने में देरी क्यों हुई
  • कॉलर और रिसीवर के डिवाइस का आईडी
  • ग्रुप कॉल में शामिल लोगों के फ़ोन नंबर

यह जानकारी करीब एक महीने तक Google सर्वर पर सुरक्षित तरीके से सेव रहती है.

जानें कि मीटिंग के लिए क्लाउड एन्क्रिप्शन की सुविधा कैसे काम करती है

डेटा की सुरक्षा और निजता को पक्का करने के लिए, Google Meet, मीटिंग और Meet कॉल के लिए क्लाउड एन्क्रिप्शन के इन तरीकों का इस्तेमाल करता है:

  • डिफ़ॉल्ट रूप से, Google Meet में होने वाली मीटिंग के डेटा को क्लाइंट और Google के डेटा सेंटर के बीच ट्रांज़िट के दौरान एन्क्रिप्ट (सुरक्षित) किया जाता है.
  • Google Drive में सेव की गई मीटिंग और Meet कॉल की रिकॉर्डिंग, डिफ़ॉल्ट रूप से एन्क्रिप्ट (सुरक्षित) की जाती हैं.
  • मीटिंग और Meet कॉल के लिए, एन्क्रिप्ट (सुरक्षित) करने की सुविधा, इन नियमों का पालन करती है:
    • डेटाग्राम ट्रांसपोर्ट लेयर सिक्योरिटी (डीटीएलएस) के लिए इंटरनेट इंजीनियरिंग टास्क फ़ोर्स के सुरक्षा मानक
    • सिक्योर रीयल-टाइम ट्रांसपोर्ट प्रोटोकॉल (एसआरटीपी)

डीटीएलएस और एसआरटीपी के बारे में ज़्यादा जानें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14049441558410852032
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
713370
false
false