क्या अपने कारोबार के लिए आपको Google Workspace की बेहतर सुविधाएं चाहिए?
Google Workspace को आज ही आज़माएं!
शेड्यूल की गई मीटिंग को आसानी से शुरू करने के लिए Google Meet में, Calendar इवेंट के मेहमानों की सूची देखी जा सकती है. इस सूची की मदद से, उन लोगों को तुरंत ढूंढा जा सकता है जिन्हें Google Meet की मीटिंग का न्योता मिला है, लेकिन वे अब तक कॉल में शामिल नहीं हुए हैं. इसके अलावा, आपको न्योते में शामिल सभी लोगों के जवाब का स्टेटस भी दिखेगा. इसमें "ज़रूरी नहीं" के तौर पर शामिल होने वाले लोगों के जवाब के स्टेटस भी शामिल हैं. मेहमान सीधे Meet से शामिल होंगे या नहीं, उनसे Chat में संपर्क करके इसकी पुष्टि की जा सकती है.
ज़रूरी शर्तें
Google Meet में Calendar इवेंट के मेहमानों की सूची देखने का तरीका
अहम जानकारी: यह सुविधा सिर्फ़ कंप्यूटर पर उपलब्ध है और तभी काम करती है, जब मेहमानों को Calendar से न्योता भेजा गया हो.
Calendar इवेंट के मेहमानों की सूची देखने के लिए:
- Google Meet खोलें.
- सबसे नीचे दाएं कोने में, 'लोग' टैब
पर क्लिक करें.
- ज़रूरी नहीं: किसी व्यक्ति को मैसेज भेजने के लिए, Chat
पर क्लिक करें.
अहम जानकारी: अगर मीटिंग में संगठन के बाहर का कोई व्यक्ति शामिल होता है, तो लोगों की सूची वाले पैनल में, उस व्यक्ति का नाम बैज के साथ दिखता है. साथ ही, स्क्रीन के सबसे ऊपर बाएं कोने में एक बैज
दिखेगा.