Google Meet में, Calendar इवेंट के मेहमानों की सूची देखना


               

क्या अपने कारोबार के लिए आपको Google Workspace की बेहतर सुविधाएं चाहिए?

Google Workspace को आज ही आज़माएं!

 

 

शेड्यूल की गई मीटिंग को आसानी से शुरू करने के लिए Google Meet में, Calendar इवेंट के मेहमानों की सूची देखी जा सकती है. इस सूची की मदद से, उन लोगों को तुरंत ढूंढा जा सकता है जिन्हें Google Meet की मीटिंग का न्योता मिला है, लेकिन वे अब तक कॉल में शामिल नहीं हुए हैं. इसके अलावा, आपको न्योते में शामिल सभी लोगों के जवाब का स्टेटस भी दिखेगा. इसमें "ज़रूरी नहीं" के तौर पर शामिल होने वाले लोगों के जवाब के स्टेटस भी शामिल हैं. मेहमान सीधे Meet से शामिल होंगे या नहीं, उनसे Chat में संपर्क करके इसकी पुष्टि की जा सकती है. 

ज़रूरी शर्तें

Google Meet में Calendar इवेंट के मेहमानों की सूची देखने के लिए ज़रूरी शर्तें

यह सुविधा Google Workspace के इन वर्शन में उपलब्ध है:

  • Enterprise Standard
  • Enterprise Plus
  • Frontline
  • Workspace for Nonprofits
  • Business Starter
  • Business Standard
  • Business Plus
  • Education Fundamentals
  • Education Starter
  • Education Plus
  • लेगसी G Suite Basic और Business वर्शन
  • Workspace Individual

Google Meet में Calendar इवेंट के मेहमानों की सूची देखने का तरीका

अहम जानकारी: यह सुविधा सिर्फ़ कंप्यूटर पर उपलब्ध है और तभी काम करती है, जब मेहमानों को Calendar से न्योता भेजा गया हो.

Calendar इवेंट के मेहमानों की सूची देखने के लिए:

  1. Google Meet खोलें.
  2. सबसे नीचे दाएं कोने में, 'लोग' टैब People Tab पर क्लिक करें.
  3. ज़रूरी नहीं: किसी व्यक्ति को मैसेज भेजने के लिए, Chat पर क्लिक करें.

अहम जानकारी: अगर मीटिंग में संगठन के बाहर का कोई व्यक्ति शामिल होता है, तो लोगों की सूची वाले पैनल में, उस व्यक्ति का नाम बैज  के साथ दिखता है. साथ ही, स्क्रीन के सबसे ऊपर बाएं कोने में एक बैज दिखेगा.

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10374594105640838465
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
713370
false
false