Google Meet में मीटिंग कोड के बारे में जानें

हर मीटिंग के लिए एक खास मीटिंग कोड दिया जाता है. मीटिंग कोड की समयसीमा का खत्म होना, मीटिंग बनाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले प्रॉडक्ट पर निर्भर करता है. इन प्रॉडक्ट की मदद से मीटिंग बनाई जा सकती हैं:

  • Google Calendar
  • Google Chat
  • Google Classroom
  • Gmail
  • Google Meet ब्रेकआउट रूम
  • Google Meet होम पेज - meet.google.com.
  • Google मीटिंग रूम डिवाइस
  • Google Nest
  • Jamboard
  • तीसरे पक्ष के अन्य सॉफ़्टवेयर जैसे- Outlook.

यह देखना कि मीटिंग कोड की समयसीमा कब खत्म हो रही है

अगर आपको समयसीमा खत्म होने से पहले मीटिंग कोड का इस्तेमाल करना है, तो इस बात की जांच कर लें कि मीटिंग कोड की समयसीमा कब खत्म हो रही है. खास तौर पर, उन मीटिंग के लिए इसकी जांच करें जिन्हें आपने बहुत पहले शेड्यूल किया है.

Google Calendar से शुरू की गई मीटिंग

ये शर्तें पूरी होने पर मीटिंग कोड की समयसीमा खत्म हो जाती है:

  • मीटिंग कोड का इस्तेमाल 365 दिनों से नहीं किया गया है.
  • यह मीटिंग कोड, आने वाले समय में होने वाले किसी भी कैलेंडर इवेंट से नहीं जुड़ा है.

सलाह: अगर कोई कोड किसी दूसरे प्रॉडक्ट से जनरेट किया जाता है और उसे Calendar के न्योते पर चिपकाया जाता है, तो वह मीटिंग, Calendar से बनाई हुई मीटिंग नहीं मानी जाएगी. मीटिंग कोड की समयसीमा का खत्म होना, मीटिंग बनाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले प्रॉडक्ट पर निर्भर करता है.

Google Chat से शुरू की गई मीटिंग

मीटिंग कोड की समयसीमा, पिछली बार इस्तेमाल किए जाने के 365 दिनों बाद खत्म हो जाती है.

Google Classroom से शुरू की गईं मीटिंग

मीटिंग कोड की समयसीमा, आखिरी बार इस्तेमाल किए जाने के 365 दिनों बाद खत्म हो जाती है.

Gmail से शुरू की गई मीटिंग

मीटिंग कोड की समयसीमा, पिछली बार इस्तेमाल किए जाने के 365 दिनों बाद खत्म हो जाती है.

Google Meet में ब्रेकआउट रूम से शुरू की गई मीटिंग

जब भी आप ब्रेकआउट रूम बनाते हैं, तो हर चैट रूम के लिए एक अलग मीटिंग कोड असाइन किया जाता है. मुख्य मीटिंग खत्म होने के बाद, ये ब्रेकआउट रूम तुरंत खत्म हो जाते हैं.

Google Meet के होम पेज - यानी meet.google.com से शुरू की गई मीटिंग

मीटिंग कोड की समयसीमा, पिछली बार इस्तेमाल किए जाने के 365 दिनों बाद खत्म हो जाती है.

मीटिंग रूम हार्डवेयर से शुरू की गई मीटिंग

सभी उपयोगकर्ताओं के मीटिंग छोड़ने के बाद, मीटिंग कोड की समयसीमा तुरंत खत्म हो जाती है.

Google Nest से शुरू की गई मीटिंग

अपने Nest डिवाइस में "Ok Google, मीटिंग शुरू करो" कहकर शुरू की जाने वाली मीटिंग के लिए, बोलकर जनरेट किए गए मीटिंग कोड, आखिरी बार इस्तेमाल करने के 365 दिनों बाद खत्म हो जाते हैं.

Nest डिसप्ले पर टैप करके, मीटिंग शुरू करने पर जनरेट हुए मीटिंग कोड की समयसीमा, आखिरी बार इस्तेमाल करने के 365 दिनों बाद खत्म हो जाती है

सिर्फ़ बीटा प्रोग्राम में Workspace के उपयोगकर्ता: मीटिंग के निकनेम के इस्तेमाल से जनरेट हुए मीटिंग कोड की समयसीमा, सभी उपयोगकर्ताओं के मीटिंग छोड़ने के तुरंत बाद खत्म हो जाती है.

Jamboardamboard से शुरू की गई मीटिंग

सभी उपयोगकर्ताओं के मीटिंग छोड़ने के बाद, मीटिंग कोड की समयसीमा तुरंत खत्म हो जाती है.

Outlook जैसे तीसरे पक्ष के अन्य प्रोग्राम से शुरू की गई मीटिंग

मीटिंग कोड की समयसीमा, पिछली बार इस्तेमाल किए जाने के 365 दिनों बाद खत्म हो जाती है. अगर कोई व्यक्ति 365 दिनों के अंदर, इस कोड का इस्तेमाल करता है, तो कोड की समयसीमा, इस्तेमाल की गई तारीख से 365 दिन और बढ़ जाती है.

Google Workspace के निकनेम से शुरू की गई मीटिंग

अहम जानकारी: सिर्फ़ Google Workspace के उपयोगकर्ता ही निकनेम से मीटिंग बना सकते हैं.
सभी उपयोगकर्ताओं के मीटिंग छोड़ने के बाद, मीटिंग कोड की समयसीमा तुरंत खत्म हो जाती है.
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
4411059541693438058
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
713370
false
false