कंप्यूटर के लिए Meet के लेआउट के बारे में जानकारी

आपके सुझाव, शिकायत या राय के आधार पर, हम आपके Google Meet के डेस्कटॉप और लैपटॉप वर्शन को आसान बना रहे हैं. इसका इस्तेमाल करके, पहले से ज़्यादा वीडियो फ़ीड और कॉन्टेंट देखे जा सकेंगे. इस वर्शन में सेटिंग ढूंढना भी पहले से ज़्यादा आसान है.

कंट्रोल करने की सुविधाएं पाना

आपको सभी कंट्रोल, मीटिंग विंडो में सबसे नीचे मौजूद बार में मिल सकते हैं. सबसे नीचे मौजूद बार हमेशा दिखता रहता है.

  • मीटिंग कोड नीचे बाएं कोने पर है. 
  • जब स्क्रीन बड़ी हो जाती है, तो सबसे नीचे बाईं ओर एक घड़ी दिखती है. 
  • माइक्रोफ़ोन, कैमरा, कैप्शन, हाथ उठाने की सुविधा, प्रज़ेंटेशन कंट्रोल, ज़्यादा विकल्प, और कॉल खत्म करने का बटन जैसी सुविधाएं बीच में होती हैं. 
  • इसलिए, आपसे गलती से कॉल खत्म नहीं होती है, क्योंकि मीटिंग से बाहर निकलने का बटन, कैमरा और माइक्रोफोन के बटन से बहुत दूर होता है.

 सलाह: जब आप किसी बटन पर कर्सर ले जाते हैं, तो बटन का नाम दिखाई देता है. 

  • नीचे दाईं ओर, आप मीटिंग की जानकारी पा सकते हैं, जैसे कि मीटिंग में शामिल होने की जानकारी, लोगों के पैनल, चैट पैनल, और ब्रेकआउट के लिए गतिविधि पैनल, पोल, सवाल और जवाब के साथ ही और भी बहुत कुछ. 
  • अहम जानकारी: Education का इस्तेमाल करने वाले उपयोगकर्ता, गतिविधि पैनल के बगल में होस्ट कंट्रोल बटन देख सकते हैं.

देखना कि आप क्या प्रज़ेंट कर रहे हैं

अब आप मीटिंग में हिस्सा लेने वाले दूसरे लोगों को देख सकते हैं. साथ ही, स्क्रीन पर प्रज़ेंट की जा रही चीज़ों को भी देख सकते हैं. अपने प्रज़ेंटेशन फ़ीड को इस पर पॉइंट करें:

  • अपने प्रज़ेंटेशन को टाइल के रूप में देखने के लिए उसे अनपिन करें, ताकि आप मीटिंग में हिस्सा लेने वाले दूसरे लोगों को देख सकें.
  • अपने प्रज़ेंटेशन में कोई भी ऑडियो म्यूट करें.
  • जब कोई व्यक्ति सिर्फ़ प्रज़ेंट करने के लिए मीटिंग में शामिल हो, तो मीटिंग में चल रहा प्रज़ेंटेशन हटाएं. 

आप मीटिंग विंडो के ज़रिए प्रज़ेंटेशन कॉन्टेंट से इंटरैक्ट नहीं कर सकते हैं. आप अपनी प्रज़ेंटेशन विंडो में स्लाइड बदल सकते हैं या दस्तावेज़ को स्क्रोल कर सकते हैं.

सलाह: बेहतर प्रज़ेंटेशन देने और स्क्रीन शेयर करने के झंझट से बचने के लिए, आपको अपना कॉन्टेंट, मीटिंग विंडो के बजाय किसी दूसरे टैब (पुरज़ोर सुझाया गया है) या विंडो से शेयर करना चाहिए. अगर आप अपनी पूरी स्क्रीन शेयर करना चाहते हैं, तो अपने प्रज़ेंटेशन को किसी दूसरे मॉनिटर पर ले जाएं.

वीडियो मीटिंग में खुद को देखने की सुविधा में बदलाव करना

अगर आप किसी एक व्यक्ति के साथ मीटिंग में हैं, तो वीडियो मीटिंग में खुद को देखने की सुविधा, मीटिंग में हिस्सा लेने वाले दूसरे व्यक्ति के बगल में फ़्लोटिंग फ़ोटो के तौर पर अपने-आप दिखने लगती है. अगर कोई दूसरा व्यक्ति शामिल होता है या कोई प्रज़ेंटेशन जुड़ता है, तो वीडियो मीटिंग में खुद को देखने की सुविधा ग्रिड में अपने-आप जुड़ जाती है. दोनों मामलों में, आप फ़्लोटिंग फ़ोटो और ग्रिड के बीच स्विच कर सकते हैं. बाद में होने वाली मीटिंग के लिए आपकी पसंद सेव कर ली जाएगी.

  • मीटिंग में खुद को पिन या अनपिन करने, स्क्रीन पर अपना वीडियो फ़ीड छोटा करने या फ़्लोटिंग पिक्चर से टाइल व्यू पर स्विच करने के लिए, अपना वीडियो दिखाने वाली विंडो पर जाएं. 
  • अपना वीडियो दिखाने वाली विंडो को छोटा या बड़ा करने के लिए: 
    • अपना वीडियो दिखाने वाली विंडो के कोने खींचें और छोड़ें.
    • अपना वीडियो दिखाने वाली विंडो को, मीटिंग विंडो के चारों कोनो में से किसी भी कोने में खींचें और छोड़ें. 

अहम जानकारी: अगर आपने वीडियो फ़ीड को छोटा किया है, तो वह सिर्फ़ आपकी स्क्रीन पर दिखेगा.  

  • कभी-कभी, आपका वीडियो दिखाने वाली विंडो के ऊपर और नीचे स्लेटी लाइन दिखती है, ताकि आपको कैमरे में कैप्चर की जाने वाली हर चीज़ दिखे. हो सकता है कि मीटिंग में शामिल दूसरे लोगों को, आपका पूरा वीडियो फ़ीड न दिखे.

 

अपडेट किया गया टाइल व्यू ढूंढना

आप मीटिंग में हिस्सा लेने वाले लोगों को एक साथ देखने के लिए टाइल व्यू का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

  • मीटिंग में हिस्सा लेने वाले लोगों की ज़्यादा टाइल देखने के लिए, Meet विंडो को बड़ा करें या ज़्यादा विकल्प से लेआउट बदलें.
  • जब कोई व्यक्ति बोलता है, तो उसकी टाइल का आउटलाइन नीला हो जाता है. 
  • जब मीटिंग में हिस्सा लेने वाले किसी व्यक्ति को म्यूट कर दिया जाता है, तब उनकी टाइल पर म्यूट आइकॉन दिखता है.

'खोजें' टैब की मदद से, मीटिंग या कॉल टैब ढूंढना

  1. अपने Chrome ब्राउज़र में सबसे ऊपर दाएं कोने में, 'खोजें' टैब पर क्लिक करें.
  2. मीटिंग या कॉल टैब चुनें.
    • ध्यान दें: अगर आपके पास लाइव ऑडियो या वीडियो वाला कोई टैब है, तो अलग से "ऑडियो और वीडियो" सेक्शन दिखेगा.

सलाह: कीबोर्ड शॉर्टकट का भी इस्तेमाल किया जा सकता है:

  • Windows पीसी और Chromebook पर: Ctrl + Shift + A.
  • macOS पर: Shift + Apple Command कुंजी + A.

'पिक्चर में पिक्चर' सुविधा का इस्तेमाल करना

Google Meet में 'पिक्चर में पिक्चर' सुविधा इस्तेमाल करने का तरीका जानें.

समझना कि तीसरे पक्ष के एक्सटेंशन, Google Meet के साथ कैसे काम करते हैं

तीसरे पक्ष के कुछ Meet एक्सटेंशन, मीटिंग के दौरान अचानक होने वाली समस्याओं की वजह बन सकते हैं. उदाहरण के लिए, वीडियो फ़ीड या साइड पैनल कट सकते हैं या गायब हो सकते हैं. बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस के लिए, आपको तीसरे पक्ष के एक्सटेंशन बंद कर देने चाहिए. 

बाहरी तीसरे पक्ष के Meet एक्सटेंशन बंद करना

  1. अपने कंप्यूटर पर, Chrome खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा 3 dot menu icon इसके बाद ज़्यादा टूल इसके बाद एक्सटेंशन पर क्लिक करें.
  3. Meet एक्सटेंशन के बगल में, एक्सटेंशन को  बंद करें.
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10301804077575842726
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
713370
false
false