जानें कि Google आपकी निजता की सुरक्षा कैसे करता है और उसका कंट्रोल आपको देने के लिए क्या करता है

इंटरनेट पर आपकी सुरक्षा का मतलब है, आपकी जानकारी को सुरक्षित रखना और आपकी निजता का सम्मान करना. यही वजह है कि हम अपने सभी प्रॉडक्ट में, इस बात का खास तौर पर ध्यान रखते हैं कि आपकी जानकारी को सुरक्षित रखा जाए, उसका ज़िम्मेदारी से इस्तेमाल किया जाए, और उस पर आप ही का कंट्रोल रहे. Google के सभी प्रॉडक्ट को आपके लिए सुरक्षित बनाने के मकसद से, हमारी टीमें लगातार काम करती हैं. भले ही इन प्रॉडक्ट का इस्तेमाल किसी भी काम के लिए किया जा रहा हो. जैसे, वेब ब्राउज़ करना, इनबॉक्स मैनेज करना या किसी जगह पर जाने के लिए निर्देश खोजना.
Google खाते में जाकर जब चाहे, अपने डेटा की निजता सेटिंग कंट्रोल की जा सकती हैं. डेटा की निजता से जुड़े टूल और सेटिंग के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, हमारे सुरक्षा केंद्र पर जाएं.

Google के प्रॉडक्ट और सेवाओं को ज़्यादा उपयोगी बनाने के लिए डेटा का इस्तेमाल

गतिविधि के डेटा की मदद से, प्रॉडक्ट और सेवाओं को ज़्यादा उपयोगी बनाने में मदद मिलती है

Google खाते में सेव की गई गतिविधि के डेटा से, Google के प्रॉडक्ट को बेहतर बनाने और आपके हिसाब से अनुभव देने में मदद मिलती है. यह डेटा, किसी कॉन्टेंट को तेज़ी से खोजने और अपने-आप सुझाव देने की सुविधा को बेहतर बनाने में भी मदद करता है. आपके पास किसी भी समय यह कंट्रोल करने का विकल्प होता है कि किस तरह की गतिविधि का डेटा आपके खाते में सेव किया जाए. इसके अलावा, आपके पास किसी भी समय अपना डेटा डाउनलोड करने या अपनी गतिविधि का डेटा मिटाने का विकल्प भी होता है.
हमें डेटा से इन कामों में भी मदद मिलती है:
  • यह पक्का करना कि हमारी सेवाएं उम्मीद के मुताबिक काम करें.
  • ऐसी रुकावटों की निगरानी करना या उन समस्याओं को हल करना जिनसे जुड़ी शिकायत हमें आपसे मिलती है.
  • हमारी सेवाओं में सुधार करना. उदाहरण के लिए, मान लीजिए कि हमें पता चल जाए कि खोज के लिए किन शब्दों को टाइप करते समय लोग अक्सर वर्तनी की गलती करते हैं. ऐसे में, हम इस जानकारी की मदद से, अपनी सभी सेवाओं में वर्तनी जांच की सुविधाओं को बेहतर बना सकते हैं.

Google आपकी निजी जानकारी को नहीं बेचता है

हम किसी को भी आपकी निजी जानकारी नहीं बेचते हैं. हमारी आय का सोर्स विज्ञापन हैं. इनकी वजह से ही हम अपने प्रॉडक्ट आपको बिना किसी शुल्क के उपलब्ध करा पाते हैं. साथ ही, इन विज्ञापनों से उन साइटों और ऐप्लिकेशन के कॉन्टेंट के लिए पैसे देने में मदद मिलती है जो हमारे साथ मिलकर काम करते हैं. आपकी निजी जानकारी बेची नहीं जाती है. हम आपको विज्ञापन दिखाते समय, हर कदम पर आपके डेटा की निजता का पूरा ख्याल रखते हैं. विज्ञापन दिखाने की सुविधा के काम करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.

निजता सेटिंग कंट्रोल करने का तरीका

आसानी से इस्तेमाल की जा सकने वाली सेटिंग की मदद से, अपनी निजी जानकारी कंट्रोल करना
आपको अपने Google खाते में, खास जानकारी, निजता, और सुरक्षा सेटिंग जैसी सभी सुविधाएं मिलती हैं. हमने डैशबोर्ड और मेरी गतिविधि जैसे टूल बनाए हैं. इनका इस्तेमाल करके, Google खाते में सेव किए गए अपने डेटा को आसानी से देखा जा सकता है. आपके पास गतिविधि कंट्रोल जैसी ज़्यादा असरदार निजता सेटिंग इस्तेमाल करने का विकल्प भी है. इनकी मदद से, यह तय किया जा सकता है कि आपके Google खाते में किस गतिविधि का डेटा सेव हो.
निजता जांच पर जाएं और अपने लिए सही निजता सेटिंग चुनने में मदद पाएं.
आपके हिसाब से मिलने वाले सुझावों की मदद से, अपना खाता और सुरक्षित बनाना
सुरक्षा जांच की मदद से, अपने Google खाते की सुरक्षा की स्थिति के बारे में आसानी से जाना जा सकता है. साथ ही, मनमुताबिक सलाह पाकर अपने खाते को ज़्यादा सुरक्षित किया जा सकता है.
अपने Google खाते की सुरक्षा को और बेहतर बनाने के लिए, आपके पास दो चरणों में पुष्टि करने की सुविधा जोड़ने का विकल्प भी है. इसके अलावा, खाते की सुरक्षा को सबसे ज़्यादा मज़बूत बनाने वाले, Google के Advanced Protection Program में भी हिस्सा लिया जा सकता है.
अपने खाते को और सुरक्षित बनाने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.
यह कंट्रोल करना कि आपके हिसाब से विज्ञापनों को दिखाने के लिए, किस तरह के डेटा और गतिविधि का इस्तेमाल किया जाए
Google के ऐप्लिकेशन इस्तेमाल करने पर, यह कंट्रोल किया जा सकता है कि आपके हिसाब से विज्ञापन दिखाने के लिए, किस तरह के डेटा और गतिविधि का इस्तेमाल किया जाए. इसके अलावा, आपके पास दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन देखने की सुविधा को पूरी तरह से बंद करने का विकल्प भी होता है. विज्ञापन की सेटिंग की मदद से, वह डेटा कंट्रोल किया जा सकता है जिसका इस्तेमाल करके आपको आपके हिसाब से विज्ञापन दिखाए जाते हैं. विज्ञापन दिखाने के लिए हमारे साथ काम करने वाली कंपनी के साथ हुए आपके इंटरैक्शन और आपकी गतिविधियों के हिसाब से, हम आपकी दिलचस्पी का अनुमान लगाते हैं. इस डेटा में, दिलचस्पी की इसी अनुमानित जानकारी को शामिल किया जाता है. साथ ही, Google खाते में जोड़ी गई आपकी जानकारी भी इस डेटा में शामिल होती है.
Google खाते में साइन इन करके, आपके हिसाब से विज्ञापन दिखाने की सुविधा मैनेज की जा सकती है या इस सुविधा को बंद किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए, विज्ञापन की सेटिंग में जाएं.
iOS 14 के अपडेट के बाद, Apple की App Tracking Transparency नीति के तहत, Google अब आपके हिसाब से विज्ञापन दिखाने और विज्ञापन से जुड़े आंकड़े इकट्ठा करने के लिए, विज्ञापन के लिए आइडेंटिफ़ायर (आईडीएफ़ए) या अन्य जानकारी का इस्तेमाल नहीं करता है.
Google Ads और डेटा के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, हमारे सुरक्षा केंद्र पर जाएं.
Search से जुड़ा अपना खोज इतिहास कंट्रोल करना
आपकी चुनी गई सेटिंग के आधार पर, कुछ डेटा आपके Google खाते में सेव किया जा सकता है. जैसे, आपने जिन लिंक के साथ इंटरैक्ट किया है और आपने खोज के लिए जिन शब्दों का इस्तेमाल किया है. इस डेटा से, हमें आपके अनुभव को बेहतर बनाने में मदद मिलती है. उदाहरण के लिए, अपनी हाल की गतिविधि की मदद से, Search पर वहीं से खोज शुरू की जा सकती है जहां पिछली बार आपने खोज बंद की थी. टाइपिंग शुरू करते ही Google, आपको कीवर्ड के सुझाव दिखाने लगता है. कोई शब्द पूरा टाइप करने से पहले ही, Google आपको वे शब्द भी दिखाने लगता है जिन्हें आपने हाल ही में कुछ खोजने के लिए इस्तेमाल किया है.
Search की सेटिंग में जाकर, अपने Google खाते में मौजूद Search का अपना खोज इतिहास देखा और मिटाया जा सकता है और उससे जुड़ी निजता सेटिंग तुरंत ऐक्सेस की जा सकती हैं. साथ ही, Search में मौजूद आपका डेटा में जाकर, Search के काम करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जाना जा सकता है. वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि में जाकर, Search के इतिहास को 3, 18 या 36 महीनों के बाद लगातार और अपने-आप मिटने के लिए सेट किया जा सकता है. आपके खाते के अनुभव को आपके हिसाब से बनाने के लिए, वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि की सेटिंग चालू रहती है. इसकी मदद से, Google की सभी सेवाओं पर की गई आपकी गतिविधियों का डेटा सेव किया जाता है. इसमें जगह की जानकारी भी शामिल होती है.
आपकी गतिविधि की जानकारी को ब्राउज़र में सेव करके रखा जा सकता है, भले ही उसे मेरी गतिविधि से मिटा दिया गया हो. ब्राउज़र में सेव की गई गतिविधि को मिटाने का तरीका जानें.
जगह की जानकारी के इतिहास की सेटिंग को कंट्रोल करना
जगह की जानकारी का इतिहास, Google खाते की एक सेटिंग है. यह सेटिंग, टाइमलाइन बनाती है, जो एक निजी मैप की तरह है. टाइमलाइन में आपको आपकी विज़िट की गई जगहों, रास्तों, और यात्राओं की जानकारी दिखती है, जहां आपका ऐसा हर मोबाइल डिवाइस आपके साथ था जिस पर:
  • आपने अपने Google खाते में साइन इन किया है.
  • जगह की जानकारी का इतिहास सेव होने की सुविधा चालू है.
  • जगह की जानकारी की रिपोर्टिंग की सुविधा चालू है.
  • डिफ़ॉल्ट रूप से, जगह की जानकारी का इतिहास सेव होने की सुविधा बंद होती है. आपको इसके लिए ऑप्ट-इन करना पड़ता है.
  • Google खाते के गतिविधि कंट्रोल में जाकर, जगह की जानकारी का इतिहास सेव होने की सुविधा किसी भी समय बंद की जा सकती है.
  • जगह की जानकारी के इतिहास में कौनसा डेटा सेव हो, यह चुनने का विकल्प आपके पास होता है. टाइमलाइन को मैनेज करने का तरीका जानें.
जगह की जानकारी का इतिहास मिटाने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें. आपके पास जगह की जानकारी के उस इतिहास को अपने-आप मिटाने की सुविधा चालू करने का विकल्प है जो 3, 18 या 36 महीने से ज़्यादा पुराना है.
अपने ऐप्लिकेशन में जगह की जानकारी का अन्य डेटा कंट्रोल करना
ऐसा हो सकता है कि डिवाइस में जगह की जानकारी की सेटिंग चालू हो और आपके ऐप्लिकेशन और ब्राउज़र को इसके इस्तेमाल की अनुमति मिली हो. ऐसे में, आपका फ़ोन किसी भी ऐप्लिकेशन और वेबसाइट को जगह की जानकारी भेज सकता है. अपने डिवाइस में जगह की जानकारी की सेटिंग के ज़रिए, यह तय किया जा सकता है कि जगह की जानकारी Google जैसे अन्य किसी दूसरे ऐप्लिकेशन या वेबसाइट के साथ शेयर हो या नहीं. इसके अलावा, आपकी जगह की जानकारी का अनुमान लगाने के लिए, Google के कुछ ऐप्लिकेशन आईपी पतों का इस्तेमाल करते हैं. ये पते कुछ हद तक आपकी जगह की जानकारी से जुड़े होते हैं. Google के कुछ ऐप्लिकेशन को आपके आईपी पतों से आपके सामान्य इलाके की जानकारी मिल सकती है. आईपी पता, इंटरनेट सेवा देने वाली कंपनी असाइन करती है.
अहम जानकारी: Google के साथ ही, आपके इस्तेमाल किए गए ऐप्लिकेशन या आपकी विज़िट की गई वेबसाइटें, आपके डिवाइस का आईपी पता ऐक्सेस कर सकती हैं. इसका मतलब है कि आपके इस्तेमाल किए गए ऐप्लिकेशन और आपकी विज़िट की गई वेबसाइटों को आपकी जगह की कुछ जानकारी मिल सकती है. वीपीएन की मदद से, ऐसा होने से रोका जा सकता है.
अपनी गतिविधि को मिटाना
अहम जानकारी: 'मेरी गतिविधि' के डेटा में दस्तावेज़, ईमेल या फ़ोटो जैसी फ़ाइलें या कॉन्टेंट सेव नहीं किया जाता. Drive, Gmail या Photos जैसे प्रॉडक्ट में, अपना कॉन्टेंट या फ़ाइलें सीधे तौर पर मैनेज की जा सकती हैं.

गतिविधि को मैन्युअल तरीके से मिटाना

  1. myactivity.google.com पर जाएं.
  2. नीचे की ओर स्क्रोल करके गतिविधि पर जाएं.
  3. मिटाएं पर क्लिक करें.
  4. "गतिविधि मिटाएं" के नीचे, कोई समयसीमा चुनें. सभी गतिविधियां मिटाने के लिए, अब तक की सारी चुनें.
  5. चुनें कि आपको किन सेवाओं से जुड़ी अपनी गतिविधि की जानकारी को मिटाना है.
  6. आगे बढ़ें और फिर मिटाएं पर क्लिक करें.

गतिविधि के अपने-आप मिटने की सुविधा सेट अप करना

  1. myactivity.google.com पर जाएं.
  2. “मेरी Google गतिविधि” में जाकर, कोई गतिविधि कंट्रोल चुनें:
    • वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि
    • जगह की जानकारी का इतिहास
    • YouTube पर गतिविधियों का इतिहास
  3. अपने-आप मिटना चुनें.
  4. आपकी गतिविधि को कब तक सेव करके रखा जाए, इसके लिए दिए गए बटन को चुनें. इसके बाद, चुने गए विकल्प को सेव करने के लिए और फिर आगे बढ़ें और फिर पुष्टि करें पर क्लिक करें.
ध्यान दें कि कुछ गतिविधियां आपकी चुनी गई समयसीमा से पहले ही मिट सकती हैं.

ब्राउज़र में सेव की गई गतिविधि मिटाना

आपकी गतिविधि की जानकारी को ब्राउज़र में सेव करके रखा जा सकता है, भले ही उसे 'मेरी गतिविधि' से मिटा दिया गया हो.

अन्य गतिविधि मिटाना

  1. myactivity.google.com पर जाएं.
  2. अपनी गतिविधि के ऊपर मौजूद खोज बार में, ज़्यादा और फिरGoogle पर की गई अन्य गतिविधि चुनें.
  3. यहां से, ये काम किए जा सकते हैं:
    • किसी खास गतिविधि की जानकारी मिटाना: गतिविधि के नीचे, मिटाएं चुनें.
    • गतिविधि की जानकारी मिटाने के लिए, सही जगह पर पहुंचना: गतिविधि के नीचे, गतिविधि पर जाएं, गतिविधि देखें या गतिविधि को मैनेज करें में से कोई एक विकल्प चुनें.
Google खाते से किसी गतिविधि की जानकारी या उससे जुड़ा डेटा मिटाने के बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए, हमारे निजता सहायता केंद्र पर जाएं.
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9384465757919152831
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
713370
false
false