Google Meet में हाथ ऊपर करना

आप Google Meet में हाथ उठाकर, मॉडरेटर को बता सकते हैं कि आप बोलना चाहते हैं.

मॉडरेटर के बारे में जानकारी

मीटिंग का होस्ट वह व्यक्ति होता है जो मीटिंग को शेड्यूल या शुरू करता है. अगर आपने किसी दूसरे व्यक्ति के कैलेंडर पर कोई मीटिंग ट्रांसफ़र या शेड्यूल की है, तो वह व्यक्ति मीटिंग का होस्ट बन सकता है. डिफ़ॉल्ट रूप से, हर मीटिंग में सिर्फ़ एक होस्ट होता है. हालांकि, मीटिंग में शामिल होने के बाद, आपके पास इसमें 25 को-होस्ट जोड़ने का विकल्प होता है.

मीटिंग में शामिल लोग जिस क्रम में हाथ उठाते हैं उसी क्रम में, मॉडरेटर को इसकी सूचना मिलती है. मीटिंग में हिस्सा लेने वाले व्यक्ति के बोलने या सवाल पूछने के बाद, आप उसका हाथ नीचे कर सकते हैं, ताकि दूसरे लोग भी अपनी बात कह सकें.

हाथ उठाना या नीचे करना

जब कोई व्यक्ति हाथ उठाता है, तो मीटिंग में हिस्सा लेने वाले सभी लोगों को इसकी सूचना दी जाती है. हाथ उठाने का आइकॉन, मीटिंग में हिस्सा लेने वाले व्यक्ति के वीडियो मीटिंग में खुद को देखने की सुविधा के साथ दिखता है. साथ ही, इसे मुख्य ग्रिड पर भेजा जाता है, ताकि मॉडरेटर उन सदस्यों को देख सकें जिन्होंने हाथ उठाया है.

हाथ उठाने के लिए:

  1.  स्क्रोल करके, स्क्रीन के सबसे निचले हिस्से पर जाएं इसके बाद हाथ उठाएं Hand Raise पर क्लिक करें.

हाथ नीचे करने के लिए:

  1. स्क्रोल करके, स्क्रीन के सबसे निचले हिस्से पर जाएं इसके बाद हाथ नीचे करें Hand Raise पर क्लिक करें.

सलाह: आपके अलावा, मॉडरेटर आपका हाथ नीचे कर सकता है. अगर मॉडरेटर आपका हाथ नीचे करता है, तो आपको इसकी सूचना मिलती है. अगर आप बोलते हैं और हाथ नीचे नहीं गिराते हैं, तो आपका हाथ अपने-आप नीचे हो जाता है. आप अपना हाथ उठाए रखने के लिए, "रद्द करें" पर क्लिक कर सकते हैं.

मॉडरेटर के तौर पर हाथ नीचे करना

जब कोई व्यक्ति अपना हाथ उठाता है, तो उसे मीटिंग विंडो के नीचे सूचना दिखाई देती है. सूचना खारिज करने के लिए, बंद करें या सूची खोलें पर क्लिक करें. 

आप उठाए गए हाथ देखने और उसे नीचे करने के लिए, लोग पैनल को भी खोल सकते हैं:

  1. सबसे नीचे दाईं ओर, लोग People Tab पर क्लिक करें.
  2. स्क्रोल करके “उठाए गए हाथ” सेक्शन पर जाएं.
  3. हाथ नीचे करने के लिए, मीटिंग में हिस्सा लेने वाले व्यक्ति के नाम के आगे, हाथ नीचे करें Hand Raise पर क्लिक करें .
  4. सभी लोगों के हाथ नीचे करने के लिए, स्क्रोल करके “उठाए गए हाथ” सेक्शन पर जाएं और सभी लोगों के हाथ नीचे करें पर क्लिक करें.
सलाह: अगर मॉडरेटर किसी दूसरे टैब में प्रज़ेंट कर रहा है और उस दौरान मीटिंग में शामिल कोई व्यक्ति हाथ उठाता है, तो कोई टोन बजाकर मॉडरेटर को इसकी सूचना दी जाती है.

हाथ के जेस्चर (हाव-भाव) की पहचान करके अपना हाथ ऊपर करना

अहम जानकारी:

  • हाथ के जेस्चर (हाव-भाव) की पहचान करके हाथ ऊपर करने के लिए, कैमरा चालू करें. साथ ही, पक्का करें कि सेटिंग में यह सुविधा चालू हो.
  • यह सुविधा इन डिवाइस पर उपलब्ध है:
    • Google Workspace Business Plus
    • Business Standard
    • Enterprise Essentials
    • Enterprise Plus
    • Enterprise Standard
    • Enterprise Starter
    • Education Plus
    • Teaching and Learning Upgrade के ग्राहक
    • Google Workspace Individual के सदस्य

वीडियो कॉल में हाथ ऊपर करने के लिए, हाथ के जेस्चर (हाव-भाव) का इस्तेमाल किया जा सकता है. हाथ ऊपर करने पर, हाइलाइट किया गया हाथ ऊपर करने का आइकॉन Hand Raise दिखता है. यह आइकॉन, कॉल में हिस्सा लेने वाले सभी लोगों को दिखता है.

हाथ ऊपर करने के लिए, हाथ के जेस्चर (हाव-भाव) की पहचान करने की सुविधा चालू करने के लिए:

  1. मीटिंग के दौरान, ज़्यादा विकल्प इसके बाद सेटिंग पर क्लिक करें.
  2. बाईं ओर, प्रतिक्रियाएं पर क्लिक करें.
  3. हाथ ऊपर करने के जेस्चर (हाव-भाव) की सुविधा चालू करें.

अगर आपको अपना हाथ नीचे करना है, तो हाथ ऊपर करें Hand Raise पर क्लिक करें.

अहम जानकारी:

  • हाथ ऊपर करने पर, कुछ समय के लिए “हाथ ऊपर करें” मैसेज दिखता है. मैसेज दिखने के दौरान, अपना हाथ नीचे करने पर, हाथ ऊपर करने की सुविधा बंद हो जाती है.
  • यह सुविधा सिर्फ़ तब काम करती है, जब एक हाथ आपके चेहरे और शरीर से दूर हो.
  • अगर आप मीटिंग में बोल रहे हैं, तो हाथ के जेस्चर (हाव-भाव) की पहचान करने की सुविधा बंद हो जाएगी. हालांकि, जब आप कॉल में नहीं बोल रहे होते हैं, तो यह सुविधा फिर से चालू हो जाती है.

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17135128214312366714
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
713370
false
false