Google Meet में हाथ ऊपर करना

आप Google Meet में हाथ उठाकर, मॉडरेटर को बता सकते हैं कि आप बोलना चाहते हैं.

मॉडरेटर के बारे में जानकारी

मीटिंग का होस्ट वह व्यक्ति होता है जो मीटिंग को शेड्यूल या शुरू करता है. अगर आपने किसी दूसरे व्यक्ति के कैलेंडर पर कोई मीटिंग ट्रांसफ़र या शेड्यूल की है, तो वह व्यक्ति मीटिंग का होस्ट बन सकता है. डिफ़ॉल्ट रूप से, हर मीटिंग में सिर्फ़ एक होस्ट होता है. हालांकि, मीटिंग में शामिल होने के बाद, आपके पास इसमें 25 को-होस्ट जोड़ने का विकल्प होता है.

मीटिंग में शामिल लोग जिस क्रम में हाथ उठाते हैं उसी क्रम में, मॉडरेटर को इसकी सूचना मिलती है. मीटिंग में हिस्सा लेने वाले व्यक्ति के बोलने या सवाल पूछने के बाद, आप उसका हाथ नीचे कर सकते हैं, ताकि दूसरे लोग भी अपनी बात कह सकें.

अहम जानकारी: आप Android 6.0 और उसके बाद के वर्शन पर, Google Meet में हाथ उठाने की सुविधा का इस्तेमाल कर सकते हैं.

हाथ उठाना या नीचे करना

  1. स्क्रीन पर टैप करें इसके बाद हाथ उठाएं Hand Raise पर टैप करें.
  2. 'अपना हाथ उठाएं या नीचे करें' को चुनें.

जब कोई व्यक्ति हाथ उठाता है, तो मीटिंग में हिस्सा लेने वाले सभी लोगों को इसकी सूचना दी जाती है. जब कोई व्यक्ति वीडियो मीटिंग में खुद को देखने की सुविधा चालू करता है, तो हाथ उठाने वाला आइकॉन वहां भी दिखता है.

सलाह: आपके अलावा, मॉडरेटर आपका हाथ नीचे कर सकता है. अगर मॉडरेटर आपका हाथ नीचे करता है, तो आपको इसकी सूचना मिलती है.

मॉडरेटर के तौर पर हाथ नीचे करना

  1. सबसे ऊपर बाईं ओर, मीटिंग के नाम पर टैप करें. 
  2. लोग टैब People Tab में इसके बाद स्क्रोल करके “उठाए गए हाथ” सेक्शन पर जाएं.
  3. मीटिंग में हिस्सा लेने वाले व्यक्ति के नाम के आगे, हाथ नीचे करें Hand Raise पर टैप करें.
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10736826856482826878
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
713370
false
false