Google Meet में बैकग्राउंड बदलना और विज़ुअल इफ़ेक्ट इस्तेमाल करना

मीटिंग को दिलचस्प बनाने या इसमें शामिल लोगों का ध्यान भटकने से रोकने के लिए, बैकग्राउंड को धुंधला किया जा सकता है. इसके अलावा, ये विकल्प भी आज़माए जा सकते हैं:

  • इमर्सिव बैकग्राउंड
  • स्टैटिक बैकग्राउंड
  • किसी खास मौसम का बैकग्राउंड
  • ऐसी इमेज जो आपके संगठन ने दी है या आपने अपनी पसंद के हिसाब से चुनी है
  • फ़िल्टर जैसे स्पेशल इफ़ेक्ट

वीडियो को अपनी पसंद के मुताबिक बनाने के लिए, स्टाइल भी लागू किए जा सकते हैं. जैसेः अलग-अलग तरह की रोशनी, रंग के हिसाब से बने फ़िल्टर, और बेहतर बैकग्राउंड.

डिवाइसों पर रीयल-टाइम में वीडियो को बेहतर ढंग से देखने के लिए, क्लाउड पर स्टैटिक बैकग्राउंड की इमेज को प्रोसेस किया जा सकता है और धुंधला करने वाले इफ़ेक्ट का इस्तेमाल किया जा सकता है. साथ ही, रोशनी को भी घटाया या बढ़ाया जा सकता है. यह सुविधा बैटरी और प्रोसेसर की पावर को बचाती है और मीटिंग की क्वालिटी ऑप्टिमाइज़ करती है.

अहम जानकारी:

  • बैकग्राउंड बदलने पर संवेदनशील जानकारी दिख सकती है.
  • खुद को देखने की सुविधा का इस्तेमाल करने पर, वीडियो मीटिंग में आपका बैकग्राउंड उलटा दिखेगा. हालांकि, मीटिंग में हिस्सा लेने वाले दूसरे लोगों को मीटिंग में शामिल होने के लिए स्क्रीन की सही दिशा ही दिखेगी.

  • आपको बैकग्राउंड, फ़िल्टर, और स्टाइल की सुविधा, मिलेगी या नहीं, यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपके Google Workspace एडमिन ने कौनसी सेटिंग लागू की हैं. साथ ही, यह आपके क्लाइंट टाइप और खाता टाइप पर भी निर्भर करता है. Workspace एडमिन, उपयोगकर्ताओं को बैकग्राउंड और खास इफ़ेक्ट इस्तेमाल करने की अनुमति दे सकते हैं.
जानें कि कंप्यूटर पर विज़ुअल इफ़ेक्ट का इस्तेमाल करने के लिए, आपके पास क्या-क्या होना चाहिए

हार्डवेयर से तेज़ी लाने की सुविधा चालू करना 

Windows या Mac पर हार्डवेयर से तेज़ी लाने की सुविधा चालू करना: 

  1. Chrome विंडो में सबसे ऊपर दाईं ओर, मेन्यू ज़्यादा इसके बाद पर क्लिक करें सेटिंग पर क्लिक करें. 
  2. बाईं ओर, "बेहतर सेटिंग" के बगल में, डाउन ऐरो नीचे की तरफ़ तीर वाला निशान पर क्लिक करें.
  3. सिस्टम Wrench पर क्लिक करें.
  4. उपलब्ध होने पर 'हार्डवेयर से तेज़ी लाएं' सुविधा का इस्तेमाल करें को चालू करें.
  5. Chrome को रीस्टार्ट करें.

देखें कि WebGL किसके साथ काम करता है

webglreport.com पर जांचें कि आपके ब्राउज़र के साथ WebGL ठीक से काम करता है या नहीं. साथ ही, इस बात की भी पुष्टि करें कि “Major Performance Caveat” के आगे “No” लिखा हो. अगर आपका डिवाइस ठीक से काम नहीं करता है या बंद हो जाता है, तो हो सकता है कि आपका ब्राउज़र WebGL को बंद कर दे. उन डिवाइस पर WebGL नहीं चलाया जा सकता जो उसके साथ ठीक तरह से काम नहीं करते. कुछ डिवाइसों में, ग्राफ़िक कार्ड ड्राइवर को अपडेट करने या ब्राउज़र को रीस्टार्ट करने पर, WebGL काम कर सकता है. WebGL से जुड़ी सहायता पाने के बारे में ज़्यादा जानें

Meet, डिवाइस और क्लाउड-आधारित प्रोसेसर का एक साथ इस्तेमाल करता है

Meet, डिवाइस और क्लाउड-आधारित इफ़ेक्ट प्रोसेसर के बीच अपने-आप अडजस्टमेंट कर देता है. इन डिवाइसों पर क्लाउड-आधारित इफ़ेक्ट प्रोसेसिंग को प्राथमिकता दी जाती है:

  • 4 या उससे कम कोर वाले (8 से कम लॉजिकल कोर) सीपीयू
  • जो डिवाइस वर्चुअल डेस्कटॉप इन्फ़्रास्ट्रक्चर (वीडीआई) का इस्तेमाल करते हैं

सलाह: अगर आपने वीडीआई का इस्तेमाल किया है, लेकिन कोई जीपीयू उपलब्ध नहीं है, तो क्लाउड-आधारित इफ़ेक्ट प्रोसेसिंग की सुविधा इस्तेमाल की जाती है. इसकी वजह से, कुछ सुविधाएं सीमित तौर पर उपलब्ध होती हैं. मीटिंग के लिए अपने नेटवर्क को तैयार करने का तरीका जानें.

जानें कि विज़ुअल इफ़ेक्ट को क्लाउड पर प्रोसेस करने के लिए, आपके पास क्या-क्या होना चाहिए

Meet, डिवाइस और क्लाउड-आधारित इफ़ेक्ट प्रोसेसर के बीच अपने-आप अडजस्टमेंट कर देता है. इन डिवाइसों पर क्लाउड-आधारित इफ़ेक्ट प्रोसेसिंग को प्राथमिकता दी जाती है:

  • 4 या उससे कम कोर वाले (8 से कम लॉजिकल कोर) सीपीयू
  • ऐसे डिवाइस जो वर्चुअल डेस्कटॉप इन्फ़्रास्ट्रक्चर (वीडीआई) का इस्तेमाल करते हैं

यह सुविधा फ़िलहाल Windows, ChromeOS, और Linux का इस्तेमाल करने वाले डिवाइसों के लिए उपलब्ध है, जो डिवाइस पर प्रोसेसिंग से जुड़ी शर्तों का पूरा करते हैं.

डिवाइस-आधारित इफ़ेक्ट प्रोसेसिंग, Workspace के सभी वर्शन में उपलब्ध है.

क्लाउड पर प्रोसेस करने की सुविधा फ़िलहाल, इन विज़ुअल इफ़ेक्ट के लिए उपलब्ध है:

अहम जानकारी: क्लाउड पर विज़ुअल इफ़ेक्ट को प्रोसेस करने की सुविधा, Workspace के इन वर्शन में और इन देशों या इलाकों में उपलब्ध हैं.

Workspace के इन वर्शन का इस्तेमाल करने वाले उपयोगकर्ताओं के लिए:

  • Google Workspace Individual
  • Business Standard
  • Business Plus
  • Enterprise Essentials
  • Enterprise Starter
  • Enterprise Standard
  • Enterprise Plus

ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले इन देशों या इलाकों में रहने वाले उपयोगकर्ताओं के लिए:

  • मध्य एशिया
  • यूरोप
  • उत्तरी अफ़्रीका
  • उत्तरी अमेरिका
  • दक्षिण अमेरिका (चिली, बोलिविया, पेरू)
  • दक्षिण-पूर्व एशिया

अन्य इलाकों के लिए भी यह सुविधा जोड़ी जा रही है.

बैकग्राउंड की इमेज बदलना और विज़ुअल इफ़ेक्ट का इस्तेमाल करना

अहम जानकारी:

  • Google खाते से साइन इन किए बिना मीटिंग में शामिल होने वाले लोग या ऐसे लोग जिन्हें मीटिंग में शामिल होने के लिए अनुरोध करना पड़ता है वे मीटिंग में, सिर्फ़ एक बार बैकग्राउंड इमेज बदल सकते हैं. इसके अलावा, उनके पास एक ही बार विज़ुअल इफ़ेक्ट इस्तेमाल करने का विकल्प होता है.
  • किसी इफ़ेक्ट पर क्लिक करते ही, आपका कैमरा अपने-आप चालू हो जाता है. इफ़ेक्ट और बैकग्राउंड इमेज का इस्तेमाल करने पर, आपका डिवाइस धीमा हो सकता है. परफ़ॉर्मेंस से जुड़ी समस्याएं आने पर, इफ़ेक्ट बंद किए जा सकते हैं.
  1. मीटिंग में शामिल होने से पहले, वीडियो मीटिंग में खुद को देखने की सुविधा दिखाने वाली विंडो में सबसे नीचे, विज़ुअल इफ़ेक्ट लागू करें पर क्लिक करें.
    • मीटिंग के दौरान, वीडियो मीटिंग में खुद को देखने की सुविधा दिखाने वाली विंडो पर कर्सर घुमाएं.
    • सबसे ऊपर, विज़ुअल इफ़ेक्ट लागू करें पर क्लिक करें.
      • ज़्यादा विकल्प ज़्यादा इसके बाद विज़ुअल इफ़ेक्ट लागू करें पर भी क्लिक किया जा सकता है.
      • अलग-अलग कैटगरी में विज़ुअल इफ़ेक्ट को स्टैक और अडजस्ट किया जा सकता है. कैटगरी पर क्लिक करें और नीचे की ओर स्क्रोल करें.
        • “बैकग्राउंड” टैब में
          • बैकग्राउंड को थोड़ा धुंधला करने के लिए, बैकग्राउंड को थोड़ा धुंधला करें पर क्लिक करें.
          • बैकग्राउंड को पूरी तरह धुंधला करने के लिए, धुंधला करें पर क्लिक करें.
          • बैकग्राउंड में अपने हिसाब से कोई इमेज अपलोड करने के लिए, अपलोड करें पर क्लिक करें.
          • पहले से अपलोड किए गए किसी बैकग्राउंड को चुनने के लिए, अपनी पसंद के बैकग्राउंड पर क्लिक करें.
        • “फ़िल्टर” टैब में जाकर
          • उस फ़िल्टर पर क्लिक करें जिसका आपको इस्तेमाल करना है.
            • इंटरैक्टिव फ़िल्टर चालू करने के लिए, स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.
        • “अपीयरेंस” टैब में
  2. स्टैक किए गए इफ़ेक्ट को चुनने या हटाने के लिए, इफ़ेक्ट पैनल में जाकर, वीडियो मीटिंग में खुद को देखने की सुविधा की दाईं ओर मौजूद, स्टैक पर क्लिक करें.
    • हरे बबल में मौजूद संख्या, लागू किए गए इफ़ेक्ट की संख्या बताती है.
    • वे इफ़ेक्ट चुनें जिन्हें आपको हटाना है या सभी इफ़ेक्ट हटाने के लिए, सभी हटाएं पर क्लिक करें.
    • स्टैक व्यू को छोटा करने के लिए, बंद करें पर क्लिक करें.
  3. इसके बाद, इफ़ेक्ट पैनल बंद करने के लिए, हो गया पर क्लिक करें.
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14577415619676214373
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
713370
false
false